Ind Vs PAK Match:भारतीय भूमि पर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 10 साल बाद ‘टीम इंडिया’ (Team India) के महामुकाबले के लिए एक लाख से ज्यादा दर्शक क्षमता वाला नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) पूरी तरह सज-धजकर तैयार है। वनडे विश्वकप मुकाबले में शनिवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें जब यहां भिड़ेंगी, रोमांच चरम पर होगा। देश-विदेश से लाखों लोग यहां पहुंच चुके हैं। छोटे-बड़े सभी होटल फुल हैं। मैच देखने का जुनून ऐसा है कि होटलों में जगह कम पड़ गई तो लोगों ने किसी न किसी बीमारी के बहाने अस्पतालों में कमरे बुक करा लिए। मैच से पहले दोनों टीमों ने शुक्रवार को अभ्यास में जमकर पसीना बहाया। दर्शक भी स्टेडियम में पहुंचने से पहले की तैयारी करते दिखे। पिछले कुछ दिनों से पूरे शहर में इस मुकाबले की ही चर्चा है। युवा हो या बुजुर्ग, बच्चे हों या महिलाएं, सभी उत्साहित हैं।
टीम इंडिया का रेकॉर्ड (Tean India Record India Vs Pak Match)
- 07- मैच वनडे विश्व कप में पाक से खेले और सभी जीते
- 05- साल से भारतीय टीम वनडे में पाकिस्तान से नहीं हारी
- 05- पिछले वनडे में भारत ने पाक को 4 में हराया, 01 बेनतीजा
– मैच का प्रसारण दोपहर 2.00 बजे से (India Vs Pak Match On 2:00 PM)
The crazy crowd outside Narendra Modi Stadium 5 hours before the match. pic.twitter.com/R30HcUtmJa
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 14, 2023
विराट- हार्दिक के नाम वाली टी-शर्ट की डिमांड
भारतीय टीम की नीली टी-शर्ट, तिरंगा झंडा, टोपी की बिक्री से जमकर कमाई हो रही है। सड़क किनारे जगह-जगह खिलाड़ियों के नामों वाली टी-शर्ट बिक रही है। एक महिला बिक्रेता ने बताया कि वह पिछले चार-पांच दिनों प्रतिदिन करीब 300 से ज्यादा टी-शर्ट बेच रही है। (Ind Vs PAK Match) सबसे ज्यादा टी-शर्ट विराट कोहली औऱ हार्दिक पांड्या के नाम की बिक रही हैं। हार्दिक का खास क्रेज है, क्योंकि वह गुजरात (वडोदरा) के ही रहने वाले हैं।
#WATCH | Gujarat: Upon reaching Ahmedabad for the India Vs Pakistan ICC Cricket World Cup match today, Former Indian Cricketer Sachin Tendulkar says, "I am here to support the team. Hopefully, we will get the result we all want…" pic.twitter.com/SYgsUiFV0D
— ANI (@ANI) October 14, 2023
महान क्रिकेटर और गॉड ऑफ क्रिकेट मानें जाने वाले सचिन तेंदुुलकर ने मैच के रोमांच को लेकर दी प्रतिक्रिया। सचिन विश्वकप क्रिकेट 2023 के ब्रांड एम्बेस्डर भी हैं।
भारत में दोनों की आखिरी भिडंत 2013 में हुई (india pakistan india pakistan match)
भारतीय जमीन पर आखिरी बार दोनों टीमों के बीच दिल्ली में तीन वनडे मैचों की सीरीज हुई थी, जिसे भारत ने जीता था। अंतिम मुकाबला 06 जनवरी 2013 को हुआ था। (Ind Vs PAK Match) आठवीं जीत पर नजर भारतीय टीम की पाकिस्तान पर विश्व कप में लगातार आठवीं जीत पर नजर होगी। दोनों टीमें आखिरी बार 2019 विश्व कप में आखिरी बार भिड़ीं थी, जिसमें भारतीय टीम जीती थी।
हर हाल में पाकिस्तान से जीतना है (india pakistan match)
विश्व कप बड़ा या पाकिस्तान पर जीत? भारतीय प्रशंसक चाहते हैं कि भले ही भारतीय टीम विश्व कप न जीते लेकिन किसी भी हाल में पाकिस्तान को हरा दे।
VIDEO | Security heightened outside Narendra Modi Stadium in Ahmedabad, Gujarat ahead of today's India vs Pakistan World Cup match.#ICCCricketWorldCup23 #IndiaVsPakistan pic.twitter.com/HDsHIGhM3g
— Press Trust of India (@PTI_News) October 14, 2023
जालसाज भी उठा रहे फायदा
कुछ जालसाज प्रशंसकों के उत्साह का फायदा उठाकर नकली टिकट बेच रहे हैं। (Ind Vs PAK Match) पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया था। (india pakistan match live) उनके पास से करीब चार लाख के नकली टिकट मिले।
मैच से पहले म्यूजिकल ओडिशी
मैच से पहले रंगारंग कार्यक्रम ‘म्यूजिकल ओडिसी’ आयोजित किया जाएगा। (Ind Vs PAK Match) बॉलीवुड के स्टार सिंगर अरिजीत, शंकर महादेवन, सुखविंदर और श्रेया घोषाल अपने गानों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे।
सेलिब्रिटी का जमावड़ा
कई सेलिब्रिटी भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचेंगे। (Ind Vs PAK Match) महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, दिग्गज अभिनेता रजनीकांत और अमिताभ बच्चन के अलावा अंबानी परिवार भी मैच का लुत्फ उठाएगा।
ये भी पढ़ें –
World Athlete of the Year के लिए नीरज चोपड़ा नामित
Like and Follow us on :
Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin