Ind Vs Ban ODI : पूरे सात साल बाद बांग्लादेश में वनडे खेलने जा रही टीम इंडिया रविवार को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में पहले वनडे में मेजबान टीम से भिड़ेगी। इंडिया ने इससे पहले बांग्लादेश में अपना अंतिम वनडे इसी ग्राउंड पर 24 जून 2015 को खेला था, उस समय इंडिया ने मेजबान टीम को 77 रन से हराया था। सुरेश रैना ने 38 रन के योगदान के बाद तीन विकेट चटकाए थे। ऐसे में इस धीमी पिच के मैदान पर टीम इंडिया को एक बार फिर अपने फिरकी गैंदबाजों और हरफनमौला खिलाड़ियों से उम्मीदें है।
जडेजा और शमी चोट के कारण बाहर
Ind Vs Ban: घुटने की चोट के कारण रवींद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और शाहबाज अहमद में कोई दो ऑलराउंडर टीम में जगह बनाकर जडेजा की कमी पूरी कर सकते हैं। बता दें कि भारत ने अगले साल अपने घर में होने वाले 2023 विश्व कप की तैयारी शुरू कर दी है और इस सीरीज की परफॉर्मेन्स विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिए अहम मानी जा रही है।
इधर मोहम्मद शमी भी कंधे की चोट से जूझ रहे हैं। ऐसे में मोहम्मद सिराज भारतीय गेंदबाजी का नेतृत्व करेंगे। उनके साथ टीम में हरफनमौला दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर को देखा जा सकता है। चाहर और ठाकुर गेंद के अलावा बल्ले से भी कमाल कर सकते हैं। ऐसे में ये दोनों भारतीय बल्लेबाजी की लय को बेहतर कर सकते हैं।
रोहित, कोहली और राहुल की हुई वापसी
Ind Vs Ban: भारत ने न्यूजीलैंड दौरे पर युवा प्लेयर्स को भेजा था लेकिन ऑलटाइम कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली की इस सीरीज के लिए टीम में वापसी हुई है और ये अपने अनुभव को बांग्लादेश में इस्तेमाल करेंगे। दूसरी ओर बांग्लादेश वनडे कप्तान तमीम इकबाल और तस्कीन अहमद के बिना सीरीज में उतरेगा। तमीम की एब्सेंस में हालांकि बाएं हाथ के बल्लेबाज लिटन दास को कप्तानी दी गई है, जो भविष्य में बांग्लादेश का नेतृत्व करने के मुख्य दावेदार माने जा रहे हैं।
Just 1️⃣ sleep away from the #BANvIND ODI series opener ⏳#TeamIndia pic.twitter.com/HKmyUgtqh1
— BCCI (@BCCI) December 3, 2022
लिटन दास की कप्तानी होगी दिलचस्प
लिटन ने इस साल वनडे में 62.50 की औसत से 500 रन बनाए हैं। यह देखना खास होगा कि वे कैप्टनशिप की रिस्पॉन्सिबिलिटी कैसे निभाते हैं। गौर करने की बात ये भी है कि बांग्लादेश अक्टूबर 2016 के बाद से घर में घरेलू एकदिवसीय सीरीज नहीं हारी है, इसलिए भारत को मेजबानों के खिलाफ अलर्ट रहना होगा। मैच भारतीय समयानुसार 11:30 बजे शुरू होगा। भारत को बांग्लादेश में तीन वनडे (4, 7 और 10 दिसंबर) और दो टेस्ट खेलने हैं। रोहित शर्मा के नेतृत्व में एक मजबूत टीम पड़ोसी मुल्क का दौरा करेगी। टेस्ट मैच चटगांव में 14 से 18 दिसंबर और मीरपुर में 22 से 26 दिसंबर तक खेले जाएंगे।
दोनों टीमों में कौन- कौन प्लेयर्स (Ind Vs Ban)
भारत:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश:
लिटन दास, अनामुल हक बिजॉय, शाकिबुल हसन, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, यासिर चौधरी, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, तास्किन अहमद, हसन महमूद, इबादत हुसैन चौधरी, नासुम अहमद, महमूद उल्लाह, नजमुल हुसैन शांटो, काजी नुरूल हसन सोहन, शोरफुल इस्लाम।
ये भी पढे़ं –
India Vs New Zealand Hockey Bronze Medal:16 साल बाद कॉमनवेल्थ विमेंस हॉकी में भारत को मेडल
Commonwealth Games 2022 Updates: मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड
Sam Northeast: इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने तोड़ा ब्रायन लारा के 400 रन का रिकॉर्ड!
WWE के खूंखार Omos के Money in the bank 2022 में कैसे उड़े होश, 7 रेसलरों ने मिल कर दी धुनाई