Mirzapur Season 4: दिव्येंदु शर्मा मुन्‍ना त्रिपाठी बनकर फ‍िर लौटेंगे! Read it later

Mirzapur Season 4: हाल में अमेजन प्राइम वीडियो पर मिर्जापुर सीजन 3 रिलीज हुई। दर्शकों ने शुरुआत से ही इस सीरीज को खूब प्यार दिया है और सीजन 3 का इंतजार भी सभी को बड़ी बेसब्री से था। सीरीज में श्वेता त्रिपाठी (shweta tripathi), अली फजल (ali fazal), रसिका दुग्गल (rasika dugal) सहित कई मशहूर चेहरे नजर आए है। हाल ही में मीडिया को दिए इंटरव्‍यू में (mirzapur cast exclusive interview) श्वेता और रसिका ने शूटिंग के किस्सों और सीक्वल को लेकर चर्चा की। बता दें कि Amazon Prime Video की ओर से सीजन 4 की अनाउंसमेंट आधिकारिक तौर पर हो चुकी है।

शूटिंग के दौरान चैलेंजिंग टाइम

श्वेता (shweta tripathi)- मेरे लिए सबसे ज्यादा कठिन टाइम तब था जब मुझे जाकर भाभी की नस काटनी थी। उस समय मेरे दिमाग में बस यही चल रहा था, प्लीज मुझसे ये मत करवाओ। वो सब करना मेरे लिए बहुत मुश्किल था और गोलू का किरदार भी ऐसा नहीं है कि वो ऐसी चीजों का समर्थन करे।

मिर्जापुर में ऑन और ऑफ स्क्रीन दोस्त

श्वेता- वैसे तो मिर्जापुर के सेट पर सभी मेरे बेहद अच्छे दोस्त हैं। लेकिन अगर मुझसे कुछ खास लोगों के बारें में पुछा जाए तो अली और विजय के साथ मेरी बॉन्डिंग ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दोनों ही तरीके से बहुत अच्छी थी। शायद ऑफ स्क्रीन दोस्ती भी एक खास वजह की वो बॉन्ड ऑन स्क्रीन भी दिख रही है।

अगले सीजन में किसके आने के आसार

श्वेता और रसिका – ऐसा लग रहा है कि सब यही जानना चाहते हैं। लेकिन हम तो एक ही बात कहना चाहेंगे कि देखिए ये है मिर्जापुर न जाने कब कहां क्या दिख जाए। और रही बात लल्ला के बड़े होकर दिखने की तो उसके लिए तो आप लोगों को सीजन 4 (Mirzapur Season 4) का इंतजार करना पड़ेगा।

Mirzapur Season 4 Update: चर्चा है कि रसिका दुग्गल के करिदार का का बेटा (लल्‍ला) बड़ा होकर दुबारा दूसरा मुन्‍ना त्रिपाठी बनेगा। यानी दिव्येंदु शर्मा मिर्जापुर के चौथे सीजन में फ‍िर से कमबैक करेंगे।

सीजन 3 में किसको याद किया

रसिका – सीजन 3 में मैंने सबसे ज्यादा त्रिपाठियों को याद किया। मैंने सीजन 1 और 2 में कालीन त्रिपाठी, मुन्ना त्रिपाठी और बाबूजी के साथ काम किया है । सीजन 3 में इन सबकी कमी खली, हालांकि मुझे गुड्डू और गोलू के साथ भी काम करने में काफी मजा आया।

 

अपने किरदार के बारे में विचार

रसिका (rasika dugal)- देखा जाए तो मिर्जापुर में बीना का किरदार एक ऐसी स्मार्ट महिला का है, जिसे देखकर सबको लगता है कि ये क्या ही जानती होगी। लेकिन फिर बाद में पता लगता है कि ये तो सब कुछ जानती है। बीना को बहुत ही अच्छे से पता है कि उसे कब किसके साथ मिलकर क्या चाल चलनी है और यही बात उसे सबसे अलग बनाती है।

ये भी पढ़ें –

Aanvi Kamdar Dies: जिससे शोहरत मिली वहीं सोशल मीडिया बना काल, रील बनाते ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अन्वी कामदार की दर्दनाक मौत

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *