Aanvi Kamdar Dies: जिससे शोहरत मिली वहीं सोशल मीडिया बना काल, रील बनाते ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अन्वी कामदार की दर्दनाक मौत Read it later

Aanvi Kamdar Dies: अन्वी कामदार नहीं जानतीं थी कि जिस सोशल मीडिया के जरिए वो नेम फेम कमा रही हैं, वही एक दिन उनकी मौत की वजह बनने वाला है। मुंबई की ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अन्वी कामदार की 16 जुलाई को दर्दनाक मौत हो गई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ (raigad) जिले में कुंभे झरने (Kumbhe Waterfalls) के पास अन्वी 300 फीट गहरी खाई में गिर गईं। 27 साल की अन्वी पेशे से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट थीं।

दोस्तों के साथ झरने की सैर पर गई थीं अन्वी

अन्वी कामदार (Aanvi Kamdar Dies) को जिस सोशल मीडिया ने उपलब्‍धि दिलाई वही उनका काल बन गया। दरअसल, अन्वी 16 जुलाई को अपने 7 दोस्तों के साथ झरने की सैर पर गई थीं। सुबह करीब 10:30 बजे अन्वी वीडियो शूट कर रही थीं, वो कुंभे झरने के पास एक छोटी सी चोटी पर गईं और रील शूट करने लगीं। तभी अचानक उनका पैर फिसला और वो 300 फीट गहरी खाई में गिर गईं।

घटना की सूचना मिलने पर बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचा। तटरक्षक बल के साथ ही महाराष्ट्र राज्य विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों ने भी मदद की लेकिन अन्वी को बचाया नहीं जा सका। अन्वी को बचाकर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि पूरा हादसा रायगढ़ के पास कुंभे झरने के पास हुआ।

अन्वी कामदार की मौत (Aanvi Kamdar Dies) के बाद पर्यटकों से अपील

अन्वी कामदार की मौत (Aanvi Kamdar Dies) के बाद मानागांव पुलिस इंस्पेक्टर तहसीलदार और अन्य स्थानीय अधिकारियों ने पर्यटकों और आसपास के लोगों से अपील की है। लोगों को जिम्मेदारी के साथ पर्यटन का आनंद लेना चाहिए। यात्रा के दौरान सुरक्षा को प्राथमिकता दें। पर्यटन स्थल पर जोखिम भरे व्यवहार से बचें।

आखिरी रील दो दिन पुरानी, 15 अगस्‍त वीकेंड को लेकर दिए थे ट्रैवल सजेशंस

घटना की जानकारी बताते हुए मानगांव पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने न्‍यूज ऐजेंसी पीटीआई को बताया कि कामदार बारिश के बीच अपने दोस्तों के साथ सैर के लिए सुरम्य झरने पर आईं थी। वे वीडियो बना रहीं थीं। उन्होंने आगे बताया कि उसके दोस्तों द्वारा सतर्क किए जाने के बाद, पुलिस और स्थानीय बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और उसे पास के मानगांव तालुका सरकारी अस्पताल ले गए, लेकिन दुर्भाग्य से इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनकी आखिरी रील सिर्फ दो दिन पहले पोस्ट की गई थी, जहाँ उन्‍होंने 15 अगस्त को लंबे वीकेंड को लेकर कुछ सजेशंस शेयर किए थे।

इंस्टाग्राम पर दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे

अन्वी कामदार मुंबई के मुलुंड (Mulund) इलाके की रहने वाली थीं। अन्वी सोशल मीडिया पर अपनी ‘रील्स’ शेयर करती रहती थीं, जिन्हें लोग खूब पसंद करते थे। अन्वी अपनी ट्रैवल रील्स की वजह से सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय थीं। वे अपने ट्रैवल ब्लॉग के जरिए अलग-अलग जगहों पर जाकर अपने अनोखे अनुभव को व्‍यूअर्स के साथ शेयर करती रहती थीं। इंस्टाग्राम पर उनके 256,000 से ज्यादा फॉलोअर्स थे।

 

ये भी पढ़ें –

Suhani Death: सुहानी के परिवार से मिल छलके आमिर के आंसू

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *