Film Producer Kamal Kishor who rammed his wife: ‘वो मुझे चप्पलों से पीटता है और बच्चों के सामने लात-घूंसे मारता है, मुझे बेल्ट से भी मारता है। उसने मेरा सिम तक तोड़ दिया वहीं खर्चे के लिए पैसे तक नहीं देता है..।’ मीडियो के सामने ये बात कहते हुए बॉलीवुड प्रोड्यूसर कमल किशोर मिश्रा की पत्नी यास्मीन फूट-फूट कर रो पड़ीं।
इधर कमल किशोर को गुरुवार देर रात अंबोली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। (Film producer Kamal Kishor Mishra arrested) हालांकि यास्मीन की शिकायत के 9 दिन बाद पुलिस एक्शन में आई। वो भी तब जब यास्मीन को एसयूवी कार से कुचलने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
यास्मीन उस दिन का वाकया खुद बयां किया है। पढ़िए क्या कहा। जब यास्मीन को कार से कुचलने की कोशिश की गई तो यास्मीन ने पति पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि उनके पति के साथ उनकी चौथी पत्नी आयशा भी मौजूद थीं। वायरल हुआ सीसीटीवी फुटेज भी यास्मीन के दावों की पुष्टि कर रहा है। कमल किशोर (Film Producer Kamal Kishor) के साथ ही आयशा के खिलाफ भी हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पत्नी पर कार चढ़ाने वाला आरोपी फिल्म प्रोड्यूसर कमल किशोर। फोटो सोशल मीडिया। |
मॉडल आयशा सुप्रिया के साथ पकड़े जाने पर यास्मीन पर चढ़ाई कार
यास्मीन के मुताबिक ये कार दुर्घटना 19 अक्टूबर को हुई थी। यास्मीन ने बताया कि मई 2022 से मैं अपने तीन बच्चों के साथ पति के घर से डेढ़ किलोमीटर दूर दूसरे घर में रह रही हूं। मैं 19 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे उनके घर उनसे मिलने गई थी। वहां मेरी नजर उनकी कार पर पड़ी।
कमल कार में मॉडल आयशा सुप्रिया के साथ रोमांस कर रहे थे। मैंने कार की खिड़की पर दस्तक दी और उसे बाहर आकर बात करने के लिए कहा, फिर वह उसने तेजी से कार घुमाई और मेरे पैर पर चढ़ा दी। मैं गिर पड़ी और मेरे सिर में गंभीर चोट आई। तीन टांके भी आए हैं।
मेरे गिरने के बाद उन्होंने मुझ पर कार चढ़ाने की कोशिश भी की। वह अक्सर मेरे बच्चों के सामने मुझे पीटता है। मेरे बेटे ने उसकी हरकत को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया है। वो बच्चों को मेरे खिलाफ भड़काकर मुझसे अलग करने की कोशिश भी करता है।
अगर गार्ड नहीं आता तो वह मुझे मार डालता….
यास्मीन ने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि उसने गलती से मुझे कार से टक्कर मारी। वो जानबूझकर मुझे कुचलकर मारने की फिराक में था। मेरे गिरने के बाद सोसायटी के सुरक्षा गार्ड ने देखा और मुझे बचाने के लिए दौड़ा। इसके बावजूद मेरे दोनों पैरों को कमल किशोर ने कार से कुचल दिया।
वो मेरे ऊपर कार का पिछला टायर चढ़ाना चाहता था, लेकिन गार्ड को आते देख भाग गया। अगर गार्ड नहीं होता तो शायद मैं नहीं बच पाती। आज मेरी जान बच गई, लेकिन अगर उसे पुलिस ने हिरासत में नहीं रखा तो वो कभी मेरी जान ले सकता है।
Indian film producer Kamal Kishor Mishra has been accused ramming his car into his wife her. Apparently his wife had discovered him with another woman in the parking lot of an apartment building in Andheri A case has been registered against Kamal Kishor Mishra @viralbhayani77 pic.twitter.com/agnxBDZykR
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) October 27, 2022
बिल्डिंग के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया
यास्मीन को कार से कुचलकर कमल किशोर भाग गया। इसके बाद सोसायटी के गार्ड और बिल्डिंग के लोग उसे नाइटिंगेल बेन अस्पताल ले गए। उनके दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हो गए थे, लेकिन इसे चमत्कार ही कहें कि यास्मीन को फ्रैक्चर नहीं हुआ। यास्मीन के सिर में गंभीर चोट भी आई है।
मेरा अभिनय कॅरियर जबरदस्ती छुड़वा दिया‚
यास्मीन ने कहा, ‘पिछले साल मुझे कमल के चौथे अफेयर के बारे में पता चला था। मैंने बहुत जिद की तो वे मुझे अपने साथ मार्च में मुंबई ले आए। मुझे अंधेरी के एक फ्लैट में रखा। कुछ दिनों के लिए घर का किराया और खर्च का भुगतान किया, लेकिन फिर पैसे देना बंद कर दिए।
मकान मालिक ने घर खाली कराने को कहा। मैं पहले एक आर्टिस्टि हुआ करती थी। शादी के बाद उसने मेरे अभिनय कॅरियर को जबरदस्ती छुड़वा दिया। मैं किसी से बात कर फिर से अभिनय के क्षेत्र में न लौट जाऊं इसलिए मेरी मोबाइल सिम तोड़कर फेंक दी। इस कारण अब मुझे बॉलीवुड में भी कोई काम नहीं देता है।
— Thumbsup Bharat News (@thumbsupbharat) October 28, 2022
शादी के लिए मुसलमान बना, लेकिन कभी नमाज नहीं पढ़ी
यास्मीन कहती हैं ‘हमारी शादी 20 फरवरी 2014 को अंधेरी कोर्ट में रजिस्टर्ड हुई थी। कमल किशोर (Film Producer Kamal Kishor) हिंदू था और मैं मुस्लिम। मेरे तीन बच्चे भी थे। वह मेरे पीछे था। इस शादी के चार महीने बाद उसने मुस्लिम धर्म अपना लिया। चार मौलानाओं के सामने हमारी शादी हुई। वो शादी के लिए खतना कराने के लिए भी राजी हो गया था। मैं उसके साथ 2014 से 22 मई 2022 तक लखनऊ में रही।
चौथी पत्नी ने भी मुझे धमकाया, उसकी पहले से 2 पत्नियां और 5 बच्चे हैं…
यास्मीन के अनुसार मुंबई आने के बाद आयशा नाम की एक मॉडल ने उसे फोन कर बताया कि वो कमल किशोर की पत्नी हैं। इसके बाद मार्च में ही मैंने आयशा के खिलाफ केस दर्ज कराने का प्रयास किया।
यास्मीन कहती हैं ‘मैंने उसे समझाया भी कि हमारी शादीशुदा जिंदगी से निकल जाओ, इसके बावजूद वो नहीं मानी। मेरे साथ दुर्व्यवहार किया। घटना के दिन भी वो कमल किशोर के साथ ही थी। यदि वह चाहती तो कमल को मुझ पर कार चढ़ाने से रोक सकती थी।
यास्मीन ने बताया कि ‘कमल किशोर (Film Producer Kamal Kishor ) ने शादी करने के लिए खुद को बैचलर बताया था। शादी के बाद मुझे पता चला है कि मुझसे पहले भी उसकी दो पत्नियां थीं विजय लक्ष्मी और नेहा मिश्रा। उनसे कमल के 5 बच्चे भी हैं। नेहा गोंडा में रहती हैं। कमल ने उसे 35 लाख रुपये का घर भी दिया है। चौथी शादी के बाद भी वह मुझसे मिलता था। हो सकता है कि उसने अन्य लड़कियों को भी अपने जाल में फंसाया हो। कमल किशोर हमेशा इमोशनल कहानियां सुनाकर लड़कियों को फंसाता है।
खुद को अरबपति बताया, मुझे तीन तलाक कह कर तलाक दे डाला
यास्मीन ने बताया कि कमल किशोर जब भी किसी लड़की को पसंद करता है तो उसे रिझाने के लिए खुद को अरबपति बताता है। अक्सर कहता है कि यूपी में उसका टेलीकॉम का लंबा चौड़ा कारोबार है। वह पैसे का लालच देकर लड़कियों को फंसाता है। इसके बाद गुपचुप तरीके से सिंदूर और मंगलसूत्र पहनाकर पति बनने का ढाेंग रचता है। फिर कमल की हवस की इच्छाएं पूरी होने के बाद उसका असली रूप दिखना शुरू होता है।
6 मार्च को उसने आयशा से शादी की और फिर मेरे साथ मारपीट की और मुझे घर से निकाल दिया। उसने मुझे तीन तलाक दे दिया, मेरे पास इसका वीडियो भी है। मुझे पूरा यकीन है कि यदि वो आजाद घूमता रहा तो आगे भी कई लड़कियों की जिंदगियां बर्बाद कर देगा।
film producer Kamal Kishor Mishra | Film producer Kamal Kishor Mishra arrested |