उत्तर प्रदेश के शामली जिले में किन्नरों के समूह में शामिल करने के उद्देश्य से एक व्यक्ति के गुप्तांग काटने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि दो किन्नर कपड़े खरीदने के बहाने पीड़ित को अपने साथ ले गए। रास्ते में मौका मिलने पर उसे चाय में कुछ नशीला पदार्थ दिया।
वहीं बेहोश होने पर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया गया। फिर उसे बीच रास्ते फेंक कर दोनों किन्नर भाग निकले। पीड़ित शामली क्षेत्र के ग्राम सोंटा रसूलपुर का बताया जा रहा और वो शादीशुदा है, उसका किन्नरों के साथ दोस्ताना था। पढ़ें पूरा माजरा…
जानिए पिड़ित ने क्या बताया
पीड़ित शहजाद के बेटे जब्बार ने थानाभवन थाने में शिकायत दर्ज की है कि वो दर्जी का काम करता है। वह थाना भवन और घंटाघर में रहने वाले दो किन्नरों से अच्छी तरह परिचित था। पीड़ित किसी काम से थाने आया था। तब उसे दोनों किन्नर मिले। उन किन्नरों ने शामली से कपड़े खरीदने के बहाने पीड़ित को अपने साथ कार में बिठाया।
इस दौरान कार में 4 और अन्य लोग बैठे थे
पीड़ित का आरोप है कि रास्ते में उसे चाय में नशीला पदार्थ दे दिया गया। इससे वो बेहोश हो गया। इसके बाद आरोपियों ने उसका गुप्तांग काट दिया। फिर थाना भवन स्थित चीनी मिल के पास उसे फेंक कर भाग निकले। पीड़िता को होश आया तो उसने परिजनों को फोन किया। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इधर पूरे केस को लेकर थाना प्रभारी अनिल सिंह का कहना है कि मामला बेहद गंभीर है।
कपड़े खरीदने के बहाने ले गए थे साथ
पीड़िता ने कहा कि ‘पिंकी और रेशमा ने शामली में कपड़े लेने के लिए कहा था। उधर एएसपी शामली ओपी सिंह ने का कहना है कि पीड़िता को कार में कपड़े खरीदने ले जाया गया और रास्ते में चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसका गुप्तांग काटने की शिकायत आई है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर धारा 328 और 326 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साक्ष्य के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
Social Media Viral | Viral News | Shocking Crime News |