फोटो: सोशल मीडिया। |
VIRAL VIDEO : झारखंड के हजारीबाग में इंसान और एक पशु के बीच प्यार की बानगी देखने को मिली। दरअसल यहां चौपारण के चौथी गांव में एक बछड़ा अपने मालिक के निधन से इतना दुखी हुआ कि वह श्मशान घाट पर पहुंचकर खूब रोया। उसका चेहरा देखने के लिए वह मालिक के मुंह से कफन हटाकर अंतिम दर्शन की कोशिश करता रहा।
अंतिम संस्कार में शामिल होने आए स्थानीय ग्रामणों ने जब पशु के मालिक के निधन पर बछड़े को रोते हुए देखा तो उसी के जरिए अंतिम संस्कार कराया गया। घटना 10 सितंबर की बताई जा रही है‚ लेकिन अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।
मृतक मालिक ने तीन माह पहले बछड़े को दूसरे गांव में बेचा था
दरअसल पशुके मालिक मृतक मेवालालाल ठाकुर की कोई संतान नहीं थी‚ ऐसे में कुछ साल पहले उनके पास एक बछड़ा था। हालांकि तीन महीने पहले ही आर्थिक तंगी से जूझने के कारण मेवा लाल ने पास के गांव पापोरा में किसी व्यक्ति को बछड़ा बेच दिया था। बछड़े को मेवलाल के निधन की खबर कैसे मिली ये भी रहस्य है। ये किसी को समझ नहीं आ रहा कि बछड़े को अपने पुराने मालिक की मौत का कैसे पता चला और दूसरे गांव से आकर कैसे श्मशान पहुंच गया।
बछड़ा जब श्मशान घाट पर पहुंचा तो वह अपने मालिक क अर्थी के चारों ओर घूमकर जोर-जोर से रोने लगा। उसने मेवलाल का चेहरा देखने के लिए कफन हटाने की भी प्रयास किया।
झारखंड के हजारीबाग में मालिक की मौत पर श्मशान पहुंचा पालतू बछड़ा; चेहरा देखने के लिए मुंह से हटाता रहा कफन, गांववालों ने बछड़े से करवाया अंतिम संस्कार#Jharkhand #BreakingNews pic.twitter.com/zYLZPGJSjI
— shakti ojha🇮🇳 (@imShaktiojha) September 15, 2022
ग्रामीणों ने बछड़े का अंतिम संस्कार करवाया
मालिक के लिए बछड़े के प्रेम को देख ग्रामीणों ने उसे मेवालाल का पुत्र कहा। इसलिए उन्होंने मेवालाल का अंतिम संस्कार भी उसी बछड़े से करवाया। वीडियो में वह चिता की परिक्रमा करते नजर आ रहा है। जब तक चिता सुलगती रही। बछड़ा वहाँ से नहीं हिला। उसकी आंखों से आंसू बहते रहे।