FACEBOOK और INSTAGRAM ने आखिर भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स के हैंडल क्यों ब्लॉक कर दिए? Read it later

फेसबुक और इंस्टाग्राम ने आखिर भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स के हैंडल
Photo | Hindustan

                           

फेसबुक और इंस्टाग्राम ने भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स के पेज और हैंडल को एक हफ्ते से ज्यादा समय के लिए ब्लॉक कर दिया है। सेना के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में फेसबुक की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

एक अधिकारी के अुनसार सीमा पार से फैलाए जा रहे झूठ और दुष्प्रचार को रोकने और कश्मीर घाटी की वास्तविक स्थिति के बारे में लोगों को सूचित करने के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज बनाए गए थे। एक सीनियर अधिकारी ने नाम न छापने की एवज में कहा कि इस मामले को फेसबुक से जुड़े अधिकारियों के साथ उठाया गया था, लेकिन अभी तक उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

ये भी पढ़ें- क्या वाकई 5G तकनीक खतरनाक है? जानिए वो सबकुछ जो आप फिफ्थ जेनरेशन, ब्रॉडबैंड सेल्युलर नेटवर्क के बारे में जानना चाहते हैं

कश्मीर में सेना की XV वाहिनी के लोकप्रिय नाम चिनार कॉर्प्स के फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों पेजों पर यह संदेश प्रदर्शित किया गया, ‘आप जिस लिंक का अनुसरण कर रहे हैं वह या तो गलत है या पेज हटा दिया गया है’। फेसबुक और इंस्टाग्राम की ओर से इस मामले पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, जो एक ही कंपनी का हिस्सा हैं।

फेसबुक और इंस्टाग्राम एक ही कंपनी का हिस्सा हैं। दोनों सोशल मीडिया वेबसाइट्स ऐसे किसी भी पेज को हटा देती हैं अगर उन्हें लगता है कि पेज पर दी गई जानकारी कंपनी द्वारा बनाए गए नियमों का पालन नहीं करती है। वरना लोग इसके बारे में कंपनी को रिपोर्ट करते हैं।

एकाउंट्स क्यों ब्लॉक हुए इसकी कोई जानकारी नहीं

सेना की 15वीं कोर को चिनार कोर के नाम से जाना जाता है। उसने सीमा पार से झूठ और दुष्प्रचार का जवाब देने के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ये पेज बनाए थे, ताकि लोगों को कश्मीर घाटी की वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी मिल सके। 

एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि हो सकता है कि पेज का लिंक टूट गया हो या उस पेज को हटा दिया गया हो। अगर कोई सोशल मीडिया कंपनी के नियमों का पालन नहीं करता है या कोई शिकायत मिलती है तो ये कंपनियां उन पेजों पर कार्रवाई करती हैं।

Facebook and Instagram have blocked handles of Indian Army’s Chinar Corps for over a week now and have not responded to official communication in this regard: Officials

— Press Trust of India (@PTI_News) February 8, 2022

राहुल गांधी ने ट्वीटर से की थी धीमी गति से फॉलोअर्स बढ़ने की शिकायत

फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों अमेरिकी कंपनी मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं। इनके अलावा भारत में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की गतिविधियों पर भी सवाल उठे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर हैंडल पिछले साल अगस्त में एक हफ्ते के लिए ब्लॉक कर दिया गया था। 

उसके बाद राहुल ने हाल ही में कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल को पत्र लिखकर कहा था कि अगस्त में जब उनका अकाउंट रिस्टोर हुआ तो उनके फॉलोअर्स उतनी तेजी से नहीं बढ़ रहे थे, जितने पहले एकाउंट ब्लॉक होने से पहले थे। इस पर कंपनी की ओर से सफाई दी गई थी।

यूरोप में में एफबी इंस्टा बंद होने की नौबत आई

इससे पहले जब रविशंकर प्रसाद आईटी मंत्रालय में थे तब भी ट्विटर पर काफी विवाद हुआ था। तब प्रसाद ने साफ कह दिया था कि भारत में जो भी कारोबार करेगा, उसे भारत के कानूनों का सम्मान करना होगा। हालांकि, ऐसा नहीं है कि इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की गतिविधियों पर सिर्फ भारत में ही सवाल उठाए जा रहे हैं। 

दुनिया के कई देश फेसबुक, इंस्टा, ट्विटर, गूगल समेत अन्य वैश्विक इंटरनेट कंपनियों की मनमानी की समस्या का सामना कर रहे हैं। यूरोप में फेसबुक और इंस्टा ठप होने की नौबत आ चुकी है।

मेटा ने कहा मंजूरी नहीं मिली तो सर्विस पर असर होगा

फेसबुक और इंस्टाग्राम यूरोपीय देशों के कानूनों के से अलग यूजर्स डेटा साझा करने की जिद पर अड़े हुए हैं। अब कंपनी का कहना है कि इस देश को अपने यूजर्स को दूसरे देशों के साथ डेटा शेयर करने की इजाजत देनी चाहिए, नहीं तो उसे अपना बिजनेस समेटना पड़ सकता है। मेटा ने कहा कि अगर उसे यह मंजूरी नहीं मिली तो इसका असर फेसबुक की सेवाओं पर पड़ेगा। इस डेटा के आधार पर कंपनी यूजर्स को विज्ञापन दिखाती है।

Instagram account of chinar corps |  Indian army chinar corps |  FB account of chinar corps |  chinar corps Indian army |  chinar corps | Arbitrariness of social media companies in India | 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *