आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को अचानक फिल्म अभिनेता सोनू सूद के मुंबई कार्यालय का विजिट किया। जांच के बाद इसका कारण जो भी सामने आया हो, लेकिन अब देशभर के लोग सोनू की नेटवर्थ के बारे में जानने के लिए बेहद उत्सुक नजर आ रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोनू अपने स्ट्रगलिंग टाइम में पहली बार जब मुंबई आए तो उनके पास सिर्फ 5500 रुपये थे। वही अपने टैलेंट के दम पर आज 48 साल का यह ‘मसीहा’ करीब 130 करोड़ की संपत्ति का मालिक बन चुका है।
एक फिल्म के लिए सोनू चार्ज करते हैं 2 करोड़
Caknowledge.com की एक रिपोर्ट की मानेंतो सितंबर 2021 तक सोनू सूद की कुल संपत्ति 130 करोड़ ($17 मिलियन) है। सोनू फिलहाल पत्नी और बच्चों के साथ मुंबई में रहते हैं। उन्हें हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और पंजाबी फिल्मों में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है। ब्रांड एंडोर्समेंट उनकी आय का मुख्य स्रोत है।
कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान सोनू बने ‘मसीहा’
कोरोना काल में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने वाले सोनू सूद सबसे पहले थे। इसके बाद वह लगातार देशभर में लोगों की मदद कर रहे हैं। सोनू के साथ काम करने के लिए पंजाब और दिल्ली सरकार समेत कई राज्य सरकारों ने हाथ मिलाया है। इसके अलावा सोनू गुडवर्कर जॉब ऐप, स्कॉलरशिप प्रोग्राम भी चला चुके हैं। वे देश के 16 शहरों में ऑक्सीजन प्लांट भी लगा रहे हैं। सोनू के कोरोना के दौरान किए गए मानवीय कार्यों के लिए फैंस उन्हें मसीहा कहने लगे।
वे हर फिल्म के लिए करीब 2 करोड़ की फीस चार्ज करते हैं। उनका अपना प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम शक्ति सागर प्रोडक्शंस है। इसका नाम उनके पिता के नाम पर रखा गया है। सोनू अब तक अपने कॅरियर में करीब 70 फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट और फिल्मों से वह हर महीने करीब एक करोड़ रुपये यानी सालाना कुल 12 करोड़ रुपये की उनकी इनकम होती है।
घर और कारों का खास कलेक्शन
सोनू अपने परिवार के साथ लोखंडवाला, अंधेरी में 2600 वर्ग फुट 4बीएचके अपार्टमेंट में रहते हैं। इसके अलावा उनके पास मुंबई में दो और फ्लैट हैं। उनके गृहनगर मोगा में उनका एक बंगला भी है। सोनू का जुहू में एक होटल है। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान इस होटल को आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए खोला था।
इसके अलावा सोनू के कार कलेक्शन में मर्सिडीज बेंज एमएल क्लास 350 सीडीआई है जिसकी कीमत 66 लाख रुपए है। वहीं ऑडी क्यू7 की कीमत 80 लाख और पोर्शे पनामा की कीमत 2 करोड़ रुपये है।
27 अगस्त को ही दिल्ली सरकार ने सोनू सूद को स्कूली छात्रों से जुड़े कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर बनाया। इस दौरान उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने की भी अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन सोनू ने खुद कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनकी राजनीति पर कोई बात नहीं हुई।
Sonu Sood Mumbai House Raided By Income Tax Department | Income Tax Department | Sonu Sood Net Worth | Know How Much Rich Is Sonu Sood? |