ISRO की 2020 में पहली लॉन्चिंग: PSLV-C49 रॉकेट से रडार इमेजिंग सैटेलाइट की सक्सेसफुल लॉन्चिंग, 9 विदेशी उपग्रह भी भेजे Read it later

PSLV-C49: इंडियन स्‍पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्‍पेस सेंटर से शनिवार को रडार इमेज‍िंग सैटेलाइट EOS01 की लॉन्‍चिंग की। PSLV-C49 रॉकेट के जरिए देश के रडार इमेजिंग सैटेलाइट के साथ ही 9 विदेशी सैटेलाइट्स भी भेजे गए। लॉन्चिंग में तय समय (3 बजकर 2 मिनट) से 10 मिनट की देरी हुई।

 

इस साल यह ISRO का पहला मिशन था। ISRO के चेयरमैन डॉ. के सिवान ने वैज्ञानिकों से कहा कि दिवाली से पहले ही आपने रॉकेट लॉन्च कर दिया, जश्न अब शुरू होगा। सिवान ने कहा कि यहां वर्क फ्रॉम होम नहीं हो सकता था।

Watch Live: Launch of EOS-01 and 9 customer satellites by PSLV-49 https://t.co/H4jE2fUhNQ

— ISRO (@isro) November 7, 2020

 

 

 

EOS01 (PSLV-C49) की क्या खासियत?

यह रडार इमेज‍िंग सैटेलाइट है। इसका सिंथेटिक अपरचर रडार बादलों के पार भी देख सकेगा। यह दिन-रात और हर मौसम में फोटो ले सकेगा। इससे आसमान से देश की सीमाओं पर नजर रखने में मदद मिलेगी। साथ ही एग्रीकल्चर-फॉरेस्ट्री, मिट्टी की नमी पता करने और डिजास्टर मैनेजमेंट में भी सपोर्ट करेगा।

 

PSLV-C49
रडार इमेजिंग सैटेलाइट से मिलिट्री सर्विलांस में मदद मिलेगी। यह सैटेलाइट रात में भी इमेज कैप्चर कर सकता है

 

 

 

शनिवार की लॉन्चिंग के साथ ISRO के विदेशी सैटलाइट भेजने का आंकड़ा 328 हो गया है। यह ISRO का 51वां मिशन था। ISRO ने अपनी वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक और ट्विटर पेज पर LIVE टेलीकास्ट भी किया।

WATCH ISRO launches EOS01 and 9 customer satellites from Satish Dhawan Space Centre in Sriharikota pic.twitter.com/2ifOeAYIpx

— ANI (@ANI) November 7, 2020

 

 

 

विक्रम साराभाई स्पेस रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर एस सोमनाथ ने बताया था कि PSLV-C49 के बाद दिसंबर में PSLV-C50 लॉन्च करने की योजना है। एक लॉन्च के बाद दूसरे के लिए तैयारी करने में करीब 30 दिन का वक्त लगता है।

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *