WATSON का विकेट रहा टर्निंग पॉइंट
लक्ष्य का पीछा करने उतरी CHENNAI की शुरुआत शानदार रही थी। शेन WATSON (50) ने फाफ डु प्लेसिस (17) के साथ 30 रन की ओपनिंग पार्टरनशिप की। इसके बाद अंबाती रायडू (30) के साथ 69 रन की साझेदारी की। चेन्नई ने 2 विकेट गंवाकर 13 ओवर में ही 100 रन पूरे कर लिए थे। तभी WATSON को सुनील नरेन ने LBW कर मैच पलट दिया। यहां से कप्तान MS DHONI (11) समेत CHENNAI का कोई भी बल्लेबाज पारी को नहीं संभाल सका।
KOLKATA की टीम 168 रन पर सिमटी
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए KKR 168 रन ही बना सकी। KOLKATA के ओपनर ओपनर RAHUL TRIPATHI ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 81 रन की पारी खेली। राहुल ने 51 बॉल पर 8 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं, CHENNAI के DWAN BRAVO ने 3 जबकि KARAN SHARMA, शार्दुल ठाकुर और सैम करन ने 2-2 विकेट लिए।
RAHUL TRIPATHI के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला
KKR के ओपनर RAHUL TRIPATHI के अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। sunil narine और पैट कमिंस ने 17-17 रन की पारी खेली। कप्तान dinesh karthik 12, नीतीश राणा 9, इयोन मोर्गन 7 और आंद्रे रसेल 2 रन बनाकर आउट हुए। KOLKATA की टीम 168 रन पर ऑलआउट हो गई।
POWER PLAY में KKR ने 52 रन बनाए
KOLKATA के लिए sunil narine की जगह RAHUL TRIPATHI ने शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत की। दोनों ने टीम को शुरुआत दिलाई और 37 रन की OPENING PARTNERSHIP की। शार्दुल ठाकुर ने SHUBHMAN GILL (11) को धोनी के हाथों कैच कराकर CHENNAI को पहली सफलता दिलाई।
Follow Us On Social Media