ललित मोदी पत्नी मीनल और बच्चों के साथ। फोटो ट्वीटर। |
IPL के पहले कमिश्नर और भगोड़े ललित मोदी (LALIT MODI BIOPIC) पर फिल्म बनने जा रही है। यह जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है। इसे फिल्म ’83’ और ‘थलाइवी’ के निर्माता विष्णु वर्धन इंदुरी बनाएंगे। यह फिल्म स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट बोरिया मजूमदार की ललित मोदी पर लिखी किताब पर आधारित होगी। फिल्म के लिए कलाकारों को अभी तक फाइनल नहीं किया गया है।
बता दें कि IPL का कॉन्सेप्ट ललित मोदी का ही आईडिया था। उन्होंने ही इसकी शुरुआत की और वे 2005 से 2010 तक BCCI के उपाध्यक्ष भी रहे। वे 2008 से 2010 तक IPL के अध्यक्ष और कमिश्नर भी रहे। 2010 में ललित मोदी को धांधली के आरोप में IPL आयुक्त के पद से निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद उन्हें BCCI से भी सस्पेंड कर दिया गया। ललित मोदी मनी लॉन्ड्री के मामले में आरोप लगने के बाद 2010 में देश छोड़कर भाग गए।
ये भी पढ़ें – ललित मोदी-सुष्मिता सेन की शादी: ट्वीट कर पूर्व मिस यूनिवर्स को बेटर हाफ बताया, बोले- डेट कर रहे, शादी भी करेंगे
फिल्म में ललित मोदी के बारे में क्या दिखाया जाएगा?
फिल्म में ललित मोदी की विवादित जिंदगी को दिखाया जाएगा। उनकी विवादास्पद जिंदगी से जुड़ी कुछ बातों से आप भी परिचित हो जाइए…..।
ललित मोदी ने आईपीएल की शुरुआत की फिर धांधली कर खुद ही फस गए
ललित मोदी ने IPL की शुरुआत करते हुए अपने परिवार के कई सदस्यों को IPL में हिस्सेदारी दे दी थी। इसके साथ ही उन्होंने ऐसे और भी कई काम किए जिससे उनके परिवार और दोस्तों को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके। साल 2008 में आईपीएल लॉन्च होते ही ये कॉन्सेप्ट सुपरहिट हो गया। इसके लिए ललित ने खूब तारीफें बटोरी। आईपीएल की वजह से दर्शकों के साथ-साथ खिलाड़ियों और बीसीसीआई को भी फायदा होने लगा। इसके बाद ललित ने चैंपियंस लीग के ऑडियो पर काम करना शुरू किया, लेकिन ये फ्लॉप साबित हुआ।
Winning the 83 World Cup was the tip of the iceberg. The book “Maverick Commissioner” by sports journalist @BoriaMajumdar is a fascinating account of the IPL and the Man behind it Lalit Modi. Elated to announce that we are adapting this book into a feature film. @SimonSchusterIN pic.twitter.com/tLEGGCkkxn
— Vishnu Vardhan Induri (@vishinduri) April 18, 2022
ललित मोदी पर BBCI के 22 आरोप
कुछ समय बाद आईपीएल और ललित के निजी स्वार्थ की जानकारी सबके सामने आने लगी और 2010 के आईपीएल फाइनल के बाद उन्हें बीसीसीआई के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया। खबरों के मुताबिक बीसीसीआई ने ललित मोदी पर 22 आरोप लगाए, जिसमें उनके परिवार को ठेका देने, अपने फायदे के लिए आईपीएल प्रसारण का इस्तेमाल करने, नीलामी में धांधली करने जैसे कई आरोप शामिल हैं।
फोटो ट्वीटर। |
आखिर ललित मोदी IPL कॉन्सेप्ट भारत कैसे लाए?
दिल्ली के बड़े कारोबारी परिवार में जन्मे ललित मोदी (Lalit Modi) ने अमेरिका से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी। पढ़ाई के बाद वे भारत लौट आए। भारत आने के बाद ललित ने देखा कि भारत में क्रिकेट के प्रति लोगों में गजब का जुनून है। ललित ने अमेरिकी खेलों से प्रेरणा लेकर भारत में आईपीएल शुरू करने का विचार किया। ललित मोदी ने हिमाचल, राजस्थान और पंजाब क्रिकेट संघ को सदस्य बनाने के बाद बीसीसीआई के साथ मिलकर आईपीएल की योजना पर काम करना शुरू किया।
9 साल बड़ी मां की दोस्त से की शादी
ललित को विदेश में पढ़ाई के दौरान अपनी मां की दोस्त मीनल से प्यार हो गया था। (Lalit Modi wife) मीनल ललित से उम्र में करीब 9 साल बड़ी थीं, लेकिन इसके बावजूद मोदी और मीनल के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। मीनल की शादी नाइजीरियाई बिजनेसमैन जैक सागरानी से हुई थी। उससे ठीक पहले ललित ने मीनल से अपने प्यार का इजहार किया, जिससे मीनल नाराज हो गई। उन्होंने चार साल तक ललित मोदी से बात नहीं की।
ललित मोदी एक प्रोग्राम में पत्नी मीनल के साथ। |
सागरानी के साथ मीनल की शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाई और दोनों का तलाक हो गया। इस तलाक ने ललित और मीनल को करीब ला दिया, फिर ललित की फैमिली में दोनों के रिलेशंस को लेकर काफी विरोध हुआ, लेकिन ललित नहीं माने और उन्होंने 17 अक्टूबर 1991 को मीनल से शादी कर ली।
बेटी ने स्विट्जरलैंड से की पढ़ाई
– आलिया अपनी लाइफ को बिल्कुल पिता की स्टाइल में एन्जॉय करती हैं। उनका सोशल मीडिया अकाउंट भी उनके स्टाइलिश और ग्लैमरस अंदाज वाले फोटोज से भरा पड़ा है।
– आलिया ने स्विट्जरलैंड में पढ़ाई की है। वह आईपीएल के दौरान स्टेडियम में भी कई बार नजर आ चुकी हैं।
ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी को महंगी कारों का शौक हैं, कुछ समय पहले उन्होंने McLaren 720S कार ली थी। जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। पिता ललित मोदी ने भी उनके पोस्ट को रीपोस्ट किया था। उन्होंने लिखा बेटे ‘love my sons new car’
– ललित मोदी कई लग्जरी कारों के मालिक हैं। रुचिर भी इन कारों में नजर आते हैं। उनके पास लंदन में कई महंगी कारें हैं, वहीं उनकी फरारी कार खास है जिसकी नंबर प्लेट पर क्रिकेट लिखा है।
– ललित मोदी ने कुछ साल पहले अपनी पत्नी मीनल को एस्टन मार्टिन कार गिफ्ट की थी। इसके अलावा मोदी के पास मर्सिडीज बेंज जी 63 एएमजी समेत कई लग्जरी कारें हैं।
– फिलहाल IPL मामले में ललित मोदी फरार हैं, मुंबई की एक अदालत ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग केस में भगौड़ा घोषित कर रखा है।
ऐसी लग्जरी लाइफ है बेटे रिुचर की
– IPL में सेलिब्रिटीज के साथ नजर आ चुके रुचिर पिछले कुछ सालों में काफी बदल गए हैं। पिता की तरह उनकी भी दिलचस्पी क्रिकेट में है। वर्ष 2008 से 2010 तक IPL मैचों में नजर आने वाले रुचिर अब पिता ललित मोदी के साथ लंदन में रह रहे हैं।
– उन्होंने लंदन के बिजनेस स्कूल से ग्रैजुएशन किया है। जहां से उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री ली है। IPL पार्टियों में सिलेब्स के साथ नजर आने वाले रुचिर अब मोदी वैन्चर नाम की कंपनी की कमान भी संभाल रहे हैं। वे धीरे-धीरे अपने पिता के ज्यादातर बिजनेस का हिस्सा बन रहे हैं।
– वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं, वे कई बार पार्टीज और कॉलेज लाइफ की फोटो शेयर कर चुके हैं। इन फोटोज में वे फरारी जैसी लग्जरी गाड़ियों और प्राइवेट जेट में घूमते दिखते हैं। इसके साथ उनके फ्रेंड्स भी फोटोज में मौजूद रहते हैं। इसके साथ वे कई इवेंट्स में ललित मोदी के साथ नजर आते हैं।
मोदी ने जिस रफ्तार भरे अंदाज में बुलंदियों को छुआ उसी तेजी से उनका पतन हुआ। उन पर IPL में गबन का आरोप लगा। ईडी ने एक्शन लिया तो मोदी इंग्लैंड से भारत ही नहीं आए।
फोटो ट्वीटर। |
ललित मोदी के कामयाबी के शिखर से भगोड़े गुमनाम होने का सफर कुछ ऐसा रहा
- 1999-2004: ललित मोदी 1999 में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिशन में शामिल हुए। लेकिन बोर्ड की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने पर उन्हें अगले ही साल निलंबित कर दिया गया। इसके बाद मोदी तात्कालीन CM वसुंधरा राजे के समर्थन से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन पहुंचे और विवादास्पद तरीके से अध्यक्ष चुने गए।
- 2005: ललित मोदी ने जगमहोन डालमिया के मुकाबले शरद पवार को BCCI अध्यक्ष चुने जाने में अहम रोल निभाया। इसके बाद मोदी BCCI उपाध्यक्ष का पद संभालने वाले सबसे कम उम्र के शख्स बने।
- 2007: BCCI ने स्पोर्स्ट ग्रुप को टाइटल और ग्राउंड राइट्स 1.73 बिलियन डॉलर में बेचे। IPL शुरू करने का ऐलान हुआ और करीब 1.73 बिलियन में इसके टीवी राइट्स बेचे।
- 2008: 8 IPL फ्रेंचाइजी ने अपनी टीमों के लिए 67 से 111.9 मिलियन डॉलर चुकाए। मोदी को IPL कमिश्नर नियुक्त किया गया।
- 2009: RCA चुनाव से पहले ललित मोदी पर फर्जीवाड़े का आरोप लगा। संजय दीक्षित के मुकाबले बोर्ड का चुनाव हारे। साल के अंत में फिर हार मिली।
- 2010: कोची टीम की जानकारी ट्विटर पर साझा करने पर भारी विवाद हुआ। शशि थरूर को निशाना बनाकर ट्वीट किया जिन्हें मंत्रिपद से भी इस्तीफा देना पड़ा। CBDT ने कोची टीम की खरीद को लेकर जांच शुरू की।
- अप्रैल 2010: BCCI ने गबन के आरोप में मोदी को निलंबित किया और कारण बताओ नोटिस जारी किया।
- जुलाई 2010: मोदी ने BCCI को स्वतंत्र जांच का मांग की और बोर्ड के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जना को खतरे की आशंका बताकर भारत छोड़कर लंदन पहुंचे और यहीं से बोर्ड के खिलाफ कानूनी लड़ाई शुरू की।
- अप्रैल 2011: हाईकोर्ट ने मोदी की अपील खारिज करते हुए BCCI की अनुशासनात्मक विभाग को जांच जारी रखने को कहा।
- जुलाई 2011: ईडी ने IPL की राशी में गबन मामले में ललित मोदी और BCCI दोनों को नोटिस जारी किया।
- मार्च 2012: लंदन की कोर्ट ने प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी को 65000 यूरो न चुका पाने के कारण दिवालिया घोषित किया।
- सितंबर 2013: BCCI की 134 पन्नों की रिपोर्ट में मोदी को अनुशासनहीनता और दुर्व्यवहार सहित विभिन्न आरोपों में दोषी माना गया। BCCI एसजीएम मीटिंग में मोदी पर आजीवन बैन लगाया गया।
- मई 2014: मोदी को RCA चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीत मिली। शिवलाल की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई ने जवाब में आरसीए चुनाव को ही खारिज कर दिया।
IPL की सफलता को पचा नहीं पाए ललि मोदी
फिल्म से IPL के पीछे की वो सच्चाई सामने आ सकती है जो शायद सिर्फ ललित मोदी जानते हैं
यदि उनकी बायोपिक बनाने वाले फिल्म प्रोड्यूसर गहन शोध के बाद फिल्म बनाएंगे तो निश्चित तौर पर आईपीएल में धांधली का सच सामने आएगा। इसमें भी ललित मोदी ने खुद सहयोग किया है तो फिल्म सच्चाई के करीब होती।
वैसे बता दें कि फिल्म किताब पर पर बेस्ड होगी, लेकिन रिसर्च और इंटरव्यू के तथ्यों को किताब के साथ शामिल करने से फिल्म की विश्वसनीयता और बढ़ जाएगी। क्योंकि ऐसा फिल्म 83 के साथ विष्णु वर्धन इंदुरी ने किया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इंदुरी ललित मोदी की बायोपिक में भी सच्चाई सामने लाएंगे।
क्रिकेट बॉलीवुड का फेवरेट टॉपिक
बॉलीवुड में हर साल दो-तीन फिल्में रिलीज होती हैं, जिनका संबंध क्रिकेट से कहीं न कहीं होता है। जैसे ’83’ पिछले साल रिलीज हुई थी, जो भारतीय क्रिकेट टीम के पहले वर्ल्ड कप पर आधारित थी। वहीं शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ 22 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है और झूलन गोस्वामी पर ‘चकड़ा एक्सप्रेस’ अगले साल रिलीज होगी। इसी तरह ओटीटी पर रिलीज हुई कौन प्रवीण तांबे को भी दर्शकों ने खूब सराहा।
Lalit Modi Biopic | Who is Lalit Modi | IPL Founder Lalit Modi | Lalit Modi Life | Aliya Modi | Lalit Modi Daughter Aliya Modi | Lalit Modi wife | Lalit Modi net worth | Who is the founder of IPL? | lalit Modi family | Minal Modi net worth | Lalit Modi net worth Forbes |