Sam Northeast: इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने तोड़ा ब्रायन लारा के 400 रन का रिकॉर्ड! Read it later

Sam Northeast; Brian Lara(Glamorgan/ICC)
Sam Northeast; Brian Lara(Glamorgan/ICC)

 Glamorgan’s Sam Northeast scripts history: किसी भी क्रिकेट बैट्समेन के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी बनाना बड़ा अचीमेंट होता है।  यही कारण  है कि 400 का स्कोर तक बैट्समेन कम मौकों पर ही बना सके हैं।  ऐसी ही एक उपलब्धि इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में देखने को मिली है। दरअसल ग्लेमोर्गन के बैट्समेन सैम नॉर्थईस्ट (Sam Northeast) ने लीसेस्टरशायर के विरुद्ध 410 रनों की नाबाद पारी खेल कर इतिहास रख दिया। वे काउंटी क्रिकेट में ऐसा करने वाले चौथे नंबर के बैट्समेन बन गए हैं।  उनसे पहले ब्रायन लारा, एसी मैक्लारेन और ग्रीम हिक ही एक इनिंग में 400 के आंकड़े को पार कर पाए हैं।

Table of Contents

18 साल बाद देखने को मिला 400 रन का स्कोर

 गौरतलब है कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पूरे 18 साल के बाद 400 रन का स्कोर देखने को मिला है।  इससे पहले साल 2004 में  वेस्टइंडीज के  ब्रायन लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 400 रनों का स्कोर बनाया था।  सैम नॉर्थईस्ट ने 447 बॉल्स पर अपने 400 रन पूरे कर लिए। उन्होंने कुल 450 बाॅल्स पर 410 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में 45 बाउंड्रीज और 3 सिक्स शामिल थे। ग्लेमोर्गन ने अपनी पारी 5 विकेट खोकर  795 रनों पर घोषित कर दी। नॉर्थईस्ट ने क्रिस कुक (191*) के साथ 461 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की। 

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इस सदी की सबसे लंबी पारी खेली

इस सदी की फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ये सबसे बड़ी पारी मानी जा रही है। उन्होंने ब्रायन लारा के 400 रनों के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। लारा को छोड़कर इस सदी में किसी भी बल्लेबाज ने अब तक 400 का स्कोर खड़ा नहीं किया है। साल 2007 में फर्स्ट क्लास में डेब्यू करने वाले 31 साल के नॉर्थईस्ट ने अब तक 192 मैच खेल चुके हैं। इसमें से   11966 रन अब तक उनके नाम हैं। उनके बल्ले से 27 सेंचुरी और 61 हाफ सेंचुरी बनी हैं।  इससे पहले उनकी सबसे लंबी पारी 191 रनों की थी।

11वीं बार बनाया गया 400+ रनों का स्कोर

फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो ये 11वीं बार किसी बैट्समेन ने 400+ का स्कोर खड़ा किया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के विल पोंस्फोर्ड और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने दो बार 400 रनों से ज्यादा की पारी खेली थी। अब तक सिर्फ एक भारतीय बल्लेबाज ने ही 400 से ज्यादा रनों की पारी खेली है और वो 1948 में महाराष्ट्र के भाऊसाहेब निंबालकरी ने खेली थी। 

उन्होंने काठियावाड़ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में नाबाद 443 रन बनाए थे। वहीं सबसे बड़ी 501 रनों की पारी खेलने का खिताब भी अभी ब्रायन लारा के नाम ही है। उन्होंने साल 1994 में वारविकशायर के लिए डरहम के विरुद्ध यह पारी खेली थी।

Sam Northeast | Reach 400 In First-Class Innings | Glamorgan | 

LGBTQIA+ का मतलब क्या है : पहनावे नहीं, सेक्सुशल प्रेफरेंस से पहचाने जाते हैं, जानिए इस समुदाय के बारे में वो सबकुछ जो आपको पता होना चाहिए 

 फिजिकल रिलेशन के बीच पुरुष धोखेबाजी कर रहे‚ इस पर हो सकती है सजा‚ समझिए आखिर कैसे Stealthing पर दुनियाभर में क्या कानून बन रहे‚ क्या भारत में भी ऐसा होगा‚ जानिए सबकुछ

 पीरियड्स का टैबू : कई देशों में इससे जुड़ी हैरान करने वाली प्रथाएं, कहीं पिया जाता है खून तो कहीं पहले पीरियड में होती लड़की की पूजा

सर गंगाराम ने बसाया था लाहौर‚ तो दिल्ली में वो एम्पीथियेटर बनाया जहां से क्वीन विक्टोरिया को भारत की महारानी घोषित किया गया 

 यदि कहें कि जानवर भी समलैंगिक होते हैं तो क्या आप यकीन करेंगे, पढ़िए तथ्य और शोध पर आधारित पूरी खबर 

 पोर्न फिल्मों को ब्लू फिल्म क्यों कहा जाता है?  जानिए इसके पीछे की पूरी कहानी

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *