FIFA World Cup 2022: ट्रैवलर पोलंको का कहा गया लियो मेसी के लिए सच साबित हुआ Read it later

FIFA World Cup 2022 : अर्जेंटीना (Argentina Wins) ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है। बेहद रोमांचक फाइनल में पेनाल्टी शूटआउट के जरिए उसने फ्रांस को शिकस्त दी। लेकिन क्या आपको पता है कि 7 साल पहले इसकी सटीक भविष्यवाणी की जा चुकी थी?

 

 ट्रेवल लवर ने 7 साल पहले ही कर दी थी अर्जेटीना की जीत की भविष्यवाणी

अर्जेंटीना की जीत की भविष्यवाणी जोस मिगुएल पोलांको (Jose Miguel Polanco) ने मार्च साल  2015 के दौरान ही फीफा वर्ल्ड 2022 में अर्जेंटीना की जीत की भविष्यवाणी कर डाली थी। 21 मार्च 2015 को ट्वीट किया गया उनका अंग्रेजी भाषा का पोस्ट अब अचानक से वायरल हो रहा है। अर्जेंटीना ने रविवार को फ्रांस को हराया तो उनका ट्वीट वायरल होने लगा।

उन्होंने उस दौरान कहा था – ”18 दिसंबर, 2022। 34 साल के लियो मेसी वर्ल्ड कप जीतेंगे और सदा के लिए महान खिलाड़ी बन जाएंगे। आप लोग 7 साल में इसे मेरे साथ देखिएगा। पोलांको की भविष्यवाणी सच होने के बाद उन्होंने स्पेनिश में एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था, “मैं आपके साथ इससे पहले विश्व कप में था और अब मैं आपके आखिरी विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए सक्षम हुआ, जहां आपने अपने हाथों से आसमान को छू लिया था… जैसे डिएगो माराडोना ने किया था। मैं अपने बचे हुए जीवन के लिए खुश रहूंगा अर्जेंटीना को धन्यवाद, हम है… विश्व विजेता।

Argentina Wins FIFA World Cup 2022

गौतलब है कि पोलांको एक ट्रेवल लवर हैं और  ट्रैवलिंग के अच्छे  खासी नॉलेज रखते हैं (travel aficionado) हैं। पोलांको वैसे स्पेनिश फुटबॉल के फैन हैं,  2022 में मेसी के विश्व कप जीतने का पहले से किया गया दावा अब सामने आने से वे खुद भी फेमस हो गए हैं।

 

फाइनल की तारीख भी पोलांको ने पहले ही बता दी थी

खास बात ये भी है कि पोलांको ने फीफा के ग्रांड फिनाले की डेट की भविष्यवाणी भी पहले से कर दी थी और उनकी बताई डेट को ही फाइनल खेला गया। उन्हें अपने 2015 के ट्वीट पर इतना बिलीव था कि उन्होंने लोगों से 7 साल बाद इसे याद रखने को कहा था। उन्होंने फाइनल की तारीख भविष्यवाणी कर ट्वीट पर बताई। इस कारण से लोगों को उनपर शक भी हुआ।  अमूमन वर्ल्डकप गर्मियों यानी (जून-जुलाई) में खेला जाता था, ऐसे में फीफा ने इसे नवंबर या दिसंबर के महीनों में खेलने की  अनुमति नहीं दी थी। लेकिन हुआ पोलांको की भविष्यवाणी जैसा ही।  अर्जेंटीना के गोलकीपर ने शानदार परफॉर्म किया और 3 गोल बचाकर अपनी टीम को विश्व चैंपियन बना डाला।  फाइनल मुकाबले के पेनाल्टी शूट आउट के दौरान अर्जेंटीना की टीम ने फ्रांस को 4-2 से मा दी।  अर्जेंटीना की टीम नई विश्व चैंपियन बन गई है।

Argentina Wins FIFA World Cup 2022

36 साल बाद अर्जेटीना ने खिताब अपने नाम किया

अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फीफा वर्ल्ड कप का ग्रैंड फाइनल मुकाबला लुसैल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में जीत का अंतिम फैसला पेनेल्टी शूट आउट के जरिए हुआ और अर्जेंटीना ने 4-2 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। अर्जेंटीना ने 36 साल के बाद फिर से विश्व चैंपियन बनने का मादा दुनिय को दिखा दिया। खेल के 90 मिनट में मुकाबले में दोनों टीमें 2-2 की बराबरी कर ली थी। एक्स्ट्रा टाइम में पहले मेसी ने अपने टीम को बढ़त दिला दी  और इसके बाद किलियन एम्बाप्पे के बेहतरीन गोल ने मुकाबले में फ्रांस को वापस ला दिया। इसके बाद फिर से मुकाबला 3-3 की बराबरी आ गया। पेनाल्टी शूटआउट हुआ‚ इसमें फ्रांस 5 में सिर्फ 2 गोल ही कर सका‚  वहीं अर्जेंटीना ने 5 में से 4 गोल कर विश्व विजेता बन गया।

 

ये भी पढ़ें

PAK vs ENG: मोहम्मद रिजवान ने बरपाया कहर, विल जेक्स की गेंद पर जड़ा करारा छक्का, Video
IPL 2023: अर्जुन तेंदुलकर ने मचा दिया गदर, आईपीएल में Mumbai Indians के लिए डेब्यू तय
IND vs BAN 3rd ODI: जानिए कैसे अकेले किशन से हारा बांग्लादेश‚ कोहली ने भंगड़ा कर मनाया जश्न‚ देखें VIDEO
‘मारो मुझे मारो’ वाले पाक फैन से मिले विराट कोहली तो देखें प्रशंसक ने कैसे दी फाइनल खेलने की स्वीट धमकी
आर्थिक तंगी से जूझ रहे Vinod Kambli: भारत रत्न सचिन के बचपन के दोस्त ने कहा मुझे असाइनमेंट चाहिए‚ मेरी भी फैमिली है… Commonwealth Games Upadates: बॉक्‍सिंग में निकहत जरीन का हुआ गोल्ड, TT में शरथ-साथियान की जोड़ी को सिल्वर‚ अब तक पदकों में भारत का अर्द्धशतक‚ देखें पूरी लिस्ट

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *