भारत बनाम साउथ अफ्रीका: मैदान में सांप, 10 मिनट रोका गया क्रिकेट, सूर्या और कोहली की 42 गेंद में 102 रन की पार्टनरशिप Read it later

India Vs South Africa Guwahati T20 LIVE Score Update
Photo | BCCI Twitter

India Vs South Africa Guwahati T20 LIVE Score Update : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका की टीम में बदलाव आया है। स्पिनर तबरेज शम्सी आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह लुंगी एनगिडी आए हैं। वहीं, टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।

मैच के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। भारतीय पारी का सातवां ओवर खत्म होते ही सांप मैदान पर उतर आया। जिसके चलते मैच को 10 मिनट के लिए रोकना पड़ा। कुछ देर बाद ग्राउंड स्टाफ ने सांप को हटाया और फिर खेल शुरू हो पाया। 

Snake interrupts play during second IND-SA T20I; match resumes after few minutes

Read @ANI Story | https://t.co/ILsd4Sh1Hi#INDvsSA #SAvsIND #INDvsSAT20I pic.twitter.com/iHwt0esJSL

— ANI Digital (@ani_digital) October 2, 2022

18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 209/2 है। विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं। सूर्या 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर रहे हैं। खबर लिखे जानें तक कोहली का बल्ला भी काफी कुछ बोल रहा है। उन्होंने 28 गेंदों में 49 रन बनाए।

वेन पर्नेल की गेंद पर स्कूप शॉट खेलने की कोशिश में रोहित शर्मा की उंगली में चोट लग गई। हालांकि, उन्होंने फिजियो से इलाज कराने के बाद फिर से बल्लेबाजी शुरू कर दी। 

India Vs South Africa Guwahati T20 LIVE Score Update
कप्तान रोहित शर्मा की स्कूप शॉट के दौरान उंगली पर बॉल लग गई। इस कारण कुछ देर के लिए खेल रोकना पड़ा। Photo | BCCI Twitter

यह रोहित का 400वां टी20 मैच है। इसमें अंतरराष्ट्रीय और लीग दोनों मैच शामिल हैं। रोहित 400 T20I खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं।

Table of Contents

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, आर अश्विन और अर्शदीप सिंह।

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रूसो, एडन मार्कराम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्ट्या, केशव महाराज।

#INDvsSA 2nd T20I | India finish at 237/3 in 20 overs against South Africa at Barsapara Cricket Stadium in Guwahati, Assam

(Suryakumar Yadav 61, Virat Kohli 49*, KL Rahul 57; Keshav Maharaj 2-23)

(Pic: BCCI’s Twitter account) pic.twitter.com/VyYOh0zAZb

— ANI (@ANI) October 2, 2022

टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। आज का मैच भारत के लिए कई मायनों में अहम होने वाला है। टीम इंडिया ने अपनी धरती पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कभी भी टी20 सीरीज नहीं जीती है। क्रिकेट सीरीज का सबसे छोटा फॉर्मेट दोनों टीमों के बीच पहली बार 2015 में खेला गया था और जिसमें टीम इंडिया को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

इसके बाद 2019 में हुई टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही। वहीं इस साल जून में भी सीरीज खेली गई थी और यह सीरीज भी 2-2 से बराबरी पर थी। यानी पिछले 7 साल में भारत में दोनों टीमों के बीच 3 टी20 सीरीज हुई और टीम इंडिया एक बार भी नहीं जीत पाई।

भारत ने पहला मैच 8 विकेट से जीत लिया था

पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका की पारी को 20 ओवर में आठ विकेट पर 106 रन के स्कोर पर रोक दिया। अर्शदीप सिंह ने तीन, दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट लिए। अक्षर पटेल को एक सफलता मिली।

इसके बाद भारतीय टीम ने 16.4 ओवर में 2 विकेट पर 110 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अफ्रीकी टीम ने शुरुआत में टीम इंडिया को 2 बड़े झटके दिए। कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वहीं, विराट कोहली के बल्ले से 9 गेंदों पर केवल 3 रन आए। रोहित का विकेट रबाडा ने और कोहली का विकेट नॉर्ट्या ने लिया।

सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने दो शुरुआती विकेट के बाद भारतीय पारी की कमान संभाली। सूर्या ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 50 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151 का रहा। वहीं, केएल राहुल के बल्ले से 51 रन भी निकले। उन्होंने 56 गेंदों का सामना किया।

India Vs South Africa Guwahati T20 LIVE Score Update | Guwahati T20 LIVE Score | Rohit Sharma | Virat Kohli | KL Rahul | ND Vs SA Playing 11 |

ये भी पढे़ं – 

‘मारो मुझे मारो’ वाले पाक फैन से मिले विराट कोहली तो देखें प्रशंसक ने कैसे दी फाइनल खेलने की स्वीट धमकी

आर्थिक तंगी से जूझ रहे Vinod Kambli: भारत रत्न सचिन के बचपन के दोस्त ने कहा मुझे असाइनमेंट चाहिए‚ मेरी भी फैमिली है… 

Commonwealth Games Upadates: बॉक्‍सिंग में निकहत जरीन का हुआ गोल्ड, TT में शरथ-साथियान की जोड़ी को सिल्वर‚ अब तक पदकों में भारत का अर्द्धशतक‚ देखें पूरी लिस्ट

India Vs New Zealand Hockey Bronze Medal:16 साल बाद कॉमनवेल्थ विमेंस हॉकी में भारत को मेडल

 Commonwealth Games 2022 Update:  सुनहरा हुआ बजरंग‚ दीपक और साक्षी भी सोने से चमके‚ कुश्ती में देश की गोल्डन हैट्रिक

Commonwealth Games 2022 Updates: मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड

Commonwealth Games 2022: भारतीय खिलाड़ियों की धमाकेदार एंट्री‚ सिंधु और मनप्रीत ने ध्वजवाहक बन किया प्रतिनिधित्व‚ 72 देशों के एथलीट हो रहे शामिल

कबड्डी मैच खेलते खिलाड़ी की मौत: विपक्षी खिलाड़ी को छूकर भागते वक्त गिरा तो फिर नहीं उठा- VIDEO वायरल

 Sam Northeast: इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने तोड़ा ब्रायन लारा के 400 रन का रिकॉर्ड!

WWE के खूंखार Omos के Money in the bank 2022 में कैसे उड़े होश, 7 रेसलरों ने मिल कर दी धुनाई 

 तेंदुलकर को लेकर अख्तर का कन्फेशन : कहा-2006 के कराची टेस्ट में हर कीमत पर सचिन को चोटिल करना चाहता था..

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *