CSK vs GT: मिलर और राशिद खान की तूफानी पारी से जीता गुजरात Read it later

 

CSK vs GT मिलर और राशिद खान की तूफानी पारी

Photo | BBCI

GT vs CSK (Gujarat vs Chennai): गुजरात की टीम शानदार फॉर्म में है और उसने अब तक छह में से पांच मैच जीते हैं। वहीं, चेन्नई की टीम छह में से पांच मैच हार चुकी है। टॉस गुजरात के कप्तान राशिद खान ने जीता। उन्होंने चेन्नई के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 169 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 19.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

गुजरात टाइटंस ने चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को तीन विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 169 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 19.5 ओवर में सात विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 

गुजरात के लिए ‘किलर मिलर’ के नाम से फेमस डेविड मिलर ने विस्फोटक पारी खेली और एक छोर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच जिताया। मिलर 51 गेंदों पर आठ चौके और छह छक्के की मदद से 94 रन बनाकर नाबाद रहे। 

Our Top Performer from the second innings is @DavidMillerSA12 for his match-winning knock of 94*.

A look at his batting summary here 👇👇 #TATAIPL #GTvCSK pic.twitter.com/AflIH9iMS4

— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2022

गुजरात ने 87 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे और हार टीम के सिर पर मंडरा रही थी, लेकिन मिलर और राशिद खान ने हार नहीं मानी और छठे विकेट के लिए 37 गेंदों में 70 रन जोड़कर मैच की तस्वीर को बदल दिया। GT की 6 मैचों में ये 5वीं जीत रही और टीम 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर नंबर 1 पर बनी हुई है। वहीं, चेन्नई की 6 मैचों में ये पांचवीं हार है। टीम ने अबतक केवल 1 ही मैच जीता है।

इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग करते हुए चेन्नई ने 20 ओवरों में 5 विकेट के खोकर 169 का स्कोर बनाया था। ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। गुजरात के लिए अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट चटकाए।

लगातार गिरते विकेटों के बीच टी-20 स्पेशलिस्ट डेविड मिलर ने कमाल का खेल दिखाया। उन्होंने 28 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का 11वां अर्धशतक पूरा किया। पारी के 12वें ओवर में जडेजा की गेंद पर लगातार दो छक्के भी लगाए।

  • CSK के खिलाफ मिलर की ये दूसरी फिफ्टी रही।


  • 5वें विकेट के लिए मिलर और तेवतिया ने 28 गेंदों पर 39 रन जोड़े।


  • राहुल तेवतिया 14 गेंदों में 6 रन बनाकर ब्रावो की गेंद पर आउट हुए।

CSK vs GT: ब्रावो ने गुजरात के दो विकेट लिए

19वें ओवर में 157 के स्कोर पर गुजरात टाइटंस को दो झटके लगे। ड्वेन ब्रावो ने पांचवें और छठे गेंद यानी लगातार दो गेंदों पर राशिद खान और अल्जारी जोसेफ को पवेलियन भेजा। राशिद खान ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 21 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के की मदद से 40 रन बनाए। ब्रावो ने राशिद को मोईन के हाथों कैच कराया। वहीं, अगली ही गेंद पर अल्जारी जोसेफ ने जॉर्डन को कैच थमाया। जीटी को छह गेंदों पर 13 रन की जरूरत थी।

Player of the Match is none other than @DavidMillerSA12 for his stupendous knock of 94* as @gujarat_titans win by 3 wickets.#TATAIPL #GTvCSK pic.twitter.com/q38NOrHZJf

— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2022

 फॉर्म में वापसी से ऋतु का राज

पहले 6 मैचों में बुरी तरह फ्लॉप रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने फॉर्म में वापसी करते हुए अपने आईपीएल करियर का 8वां अर्धशतक 37 गेंदों में पूरा किया। उन्हें यश दयाल ने 48 गेंदों में 73 रन की शानदार पारी खेलकर आउट किया। उनका कैच अभिनव मनोहर ने डीप स्क्वेयर लेग पर लपका। ऋतुराज की फॉर्म में वापसी सीएसके के लिए अच्छी खबर है।

ऋतुराज और रायडू की शानदार साझेदारी

पहले दो विकेट 32 रन पर गंवाने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ और अंबाती रायुडू ने तीसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़े. रायुडू और गायकवाड़ ने जीटी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। यह जोड़ी लगातार गुजरात पर दबाव बढ़ा रही थी, जब जोसेफ ने रायुडू (46) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।

पावर प्ले का इस्तेमाल नहीं करपाई CSK

मैच के पहले 6 ओवर चेन्नई सुपर किंग्स के पक्ष में नहीं गए। पावर प्ले में टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर केवल 39 रन बनाए। उथप्पा (3) का विकेट शमी के खाते में आया, जबकि मोइन अली को अल्जारी जोसेफ ने 1 रन पर आउट किया। सीएसके ने पहली 36 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के लगाए।

शमी का DRS गुजरात के काम आया

गुजरात को पहली सफलता मोहम्मद शमी ने रोबिन उथप्पा को आउट कर दिलाई। शमी ने उथप्पा के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की, जिसे अंपायर ने खारिज कर दिया। इसके बाद शमी ने तुरंत कप्तान राशिद से रिव्यू लेने को कहा। रिप्ले से पता चला कि गेंद हवा में झूलती हुई आई थी। गेंद और बल्ले के बीच कोई संपर्क नहीं था और गेंद मिडिल स्टंप से टकरा रही थी। अंपायर ने अपना फैसला बदल दिया और शमी का डीआरएस गुजरात के काम आया। उथप्पा 3 रन बनाकर आउट हुए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

GT: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी।

CSK: रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महीश थीक्षाणा, मुकेश चौधरी।

CSK vs GT Live | IPL 2022 | Gujarat Titans Vs Chennai Super Kings

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *