Tokyo Olympics में मेडल राउंड के दूसरे दिन भी खेल जारी है। बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने अपना पहला मैच आसानी से जीत लिया। रोइंग से भी अच्छी खबर आई है। पुरुष लाइटवेट डबल्स स्कल्स स्पर्धा में अर्जुन लाल और अरविंद सिंह की जोड़ी ने रेपेचेज रेस के जरिए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
फाइनल में जगह न बना पाने से निराश भारतीय शूटर मनु भाकर |
निशानेबाजी और टेनिस में निराशाजनक प्रदर्शन
दूसरी ओर भारतीय खिलाड़ियों ने निशानेबाजी और टेनिस में निराशाजनक प्रदर्शन किया। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत की मनु भाकर और यशस्वनी देसवाल फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकीं। क्वालिफिकेशन राउंड में मनु 575 अंकों के साथ 12वीं और देसवाल 573 अंकों के साथ 13वें स्थान पर रहे। पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में दीपक कुमार और दिव्यांश सिंह पंवार फाइनल में नहीं पहुंच सके। दीपक 624.7 अंकों के साथ 26वें और दिव्यांश 622.8 अंकों के साथ 32वें स्थान पर रहे। टेनिस में सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की भारतीय जोड़ी महिला युगल के पहले दौर में हारकर बाहर हो गई।
सिंधु 28 मिनट में जीत गईं
बैडमिंटन पदक आशा और रियो रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने ग्रुप चरण में अपना पहला मुकाबला जीत लिया है। उन्होंने ग्रुप जे में इजराइल की केसिया पोलिकारपोवा को आसानी से 21-7, 21-10 से हराया। सिंधु ने सिर्फ 28 मिनट में मैच खत्म किया। इस दौरान उन्होंने लगातार 12 अंक भी अपने नाम किए।
Tokyo Olympics Games LIVE Update | Tokyo Olympics 25 July Latest News And Updates | Tokyo Olympics |
Like and Follow us on :