Anshuman Gaekwad : पूर्व क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ नहीं रहे, 71 की उम्र में निधन, ब्‍लड कैंसर से जूझ रहे थे Read it later

Anshuman Gaekwad passes away: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टीम इंडिया के हेड कोच अंशुमान गायकवाड़ (Anshuman Gaekwad) का बुधवार देर रात 71 साल की उम्र में निधन हो गया। वे लंबे समय से ब्लड कैंसर से पीड़ित थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी गायकवाड़ को उनके इलाज के लिए एक करोड़ रुपये की मदद भी दी थी।  साथ ही 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्यों ने भी गायकवाड़ की मदद की। उन्होंने जून 2024 में लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल में ब्लड कैंसर का इलाज भी कराया था। इसके बाद वे भारत लौट आए।  बुधवार को उनके निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शोक जताया।

Table of Contents

मोदी बोले- गायकवाड़ को क्रिकेट में योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा

Anshuman Gaekwad passes away

अंशुमान गायकवाड़ के निधन को लेकर पीएम ने एक्स पर लिखा- अंशुमान गायकवाड़ को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा। वे एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी और बेहतरीन कोच थे। उनका निधन बेहद दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। गायकवाड़ ने 40 टेस्ट और 15 वनडे खेले

40 टेस्ट मैच और 15 वनडे मैच गायकवाड़ के नाम (Anshuman Gaekwad passes away)

अंशुमान ने अपने करियर में टीम इंडिया के लिए कुल 40 टेस्ट मैच और 15 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने 27 दिसंबर 1974 को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। वहीं, उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 1984 में कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। गायकवाड़ ने अपने टेस्ट करियर में 30.07 की औसत से 1985 रन बनाए। इसमें 2 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 201 रन रहा, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था।

 BCCI सचिव जय शाह ने भी जताया शोक

Anshuman Gaekwad passes away

गायकवाड़ (Anshuman Gaekwad) ने 15 वनडे मैचों में 20.69 की औसत से 269 रन बनाए। इसके अलावा अंशुमन ने 206 प्रथम श्रेणी मैचों में 41.56 की औसत से 12,136 रन बनाए। प्रथम श्रेणी में उन्होंने 34 शतक और 47 अर्धशतक लगाए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 225 रन रहा। इसके अलावा गायकवाड़ ने 55 लिस्ट-ए मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 32.67 की औसत से कुल 1601 रन बनाए।

गायकवाड़ 1997-99 तक क्रिकेट के मुख्य कोच रहे

गायकवाड़ के क्रिकेट करियर में 22 साल के 205 प्रथम श्रेणी मैच शामिल हैं। गायकवाड़ 1997-99 तक भारतीय टीम के मुख्य कोच भी रहे। उनकी कोचिंग में टीम 2000 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उपविजेता रही। इसमें 1999 में फिरोज शाह कोटला में खेला गया टेस्ट मैच भी शामिल है, जिसमें अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में सभी 10 विकेट लिए थे।श्

ये भी पढ़ें –

Gautam Gambhir Team India Coach: गंभीर बने टीम इंडिया के 25वें हेड कोच, 2027 तक रहेंगे पद पर

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *