पाकिस्तान में इमरान सरकार गिरी, शाहबाज शरीफ ने किया क्लीन बोल्ड‚ इस्लामाबाद में सेना तैनात Read it later

 

आर्मी-ISI चीफ से मिलकर संसद पहुंचे इमरान

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में हुई अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के बाद इमरान खान सरकार गिर गई है। बता दें कि विपक्ष की तरफ से पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 174 वोट पड़े। पाकिस्तान में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले ही इस्तीफा दे दिया। विपक्ष ने PMLN के अयाज सादिक को नया स्पीकर चुना है। इमरान की पार्टी के सभी सांसद सदन से बाहर निकल गए हैं। कुछ ही देर में वोटिंग की तस्वीर साफ हो सकती है।

जियो न्यूज ने सरकार के सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि आर्मी और ISI चीफ ने इमरान से मुलाकात की है। सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे खुल गए हैं। पांच जजों की स्पेशल बेंच कुछ ही देर में स्पीकर और असेंबली सेक्रेटरी को बुला सकती है। इस्लामाबाद में अचानक सेना की गाड़ियां दाखिल हो गईं हैं।

 दोनों ही वोटिंग के लिए तैयार नहीं हैं। मॉर्शल लॉ की धमकी दी जा रही है। ‘समा टीवी’ के मुताबिक, अपने आदेश की नाफरमानी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट की स्पेशल बेंच रात ठीक 12 बजे सुनवाई कर सकती है। स्पीकर को आर्टिकल 6 के तहत अयोग्य करार दिया जा सकता है।

‘जियो न्यूज’ के मुताबिक, स्पीकर असद कैसर ने विपक्षी नेताओं से दो टूक कह दिया है कि वो इमरान के खिलाफ वोटिंग नहीं कराएंगे, क्योंकि उनकी खान से 30 साल पुरानी दोस्ती है और वो इमरान को इस तरह रुसवा होते नहीं देख सकते। हालांकि अब हालात बदलने लगे हैं।

संसद में बहस के कौन क्या बोला?

  • विदेशी साजिश के मुद्दे पर इमरान के मंत्री कुरैशी बोले- यदि विपक्ष को भरोसा नहीं है तो एक इन-कैमरा सेशन बुलाया जा सकता है। हम US में पाकिस्तान के एम्बेसेडर को संसद में बुलाकर सच साबित कर सकते हैं। अमेरिका का आंख बंद करके साथ नहीं दे सकते।

  • कुरैशी ने कहा- वॉशिंगटन में 7 मार्च को मीटिंग हुई और 8 मार्च को पाकिस्तान में अविश्वास प्रस्ताव आया। चुनाव आयोग ने 3 महीने में चुनाव कराने से इनकार कर दिया, जबकि संविधान के मुताबिक संसद भंग होने पर 90 दिन में चुनाव कराना EC का फर्ज है।

  • पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के नेता बिलावल भुट्टो ने कहा- संसद ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया। आज सिर्फ अविश्वास प्रस्ताव ही रखना था। आज वोटिंग नहीं हुई तो विपक्ष संसद से नहीं जाएगा। इमरान सिर्फ सत्ता के लालच में हैं। ये लड़ाई लोकतंत्र की है। कप्तान मैच हारने के खौफ से विकेट उठा कर भाग रहे।

  • PTI के मंत्री असद उमर ने कहा- सुप्रीम कोर्ट को संसद के काम में दखल नहीं देना चाहिए था। हम SC के फैसलों में दखलंदाजी नहीं करते। अगर सब कोर्ट ही तय करेगा तो संसद की क्या जरूरत है।

  • PPP के प्रेसिडेंट आसिफ अली जरदारी ने स्पीकर को चेतावनी देते हुआ कहा- अविश्वास प्रस्ताव पर आज हर हाल में वोटिंग कराई जाए। ऐसा न होने पर हम आपके खिलाफ भी SC जाएंगे।

शाह महमूद बोले- विपक्ष साजिश कर रहा, शहबाज भड़क गए

सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए स्पीकर ने पहले विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ से अपनी बात रखने को कहा। जैसे ही शहबाज ने अपनी बात रखनी शुरू की PTI के कुछ सांसद नारेबाजी करने लगे। शहबाज ने कहा- इमरान के गैरकानूनी काम को SC ने खारिज कर दिया है। अब SC के निर्देश के हिसाब से कार्यवाही होगी।

इस बीच, स्पीकर ने विदेशी साजिश के मुद्दे पर बहस करने को कहा। इस पर शहबाज शरीफ भड़क उठे। उन्होंने कहा- इमरान सरकार के खिलाफ कोई विदेशी साजिश नहीं हो रही है। संसद में इसका जिक्र भी नहीं होना चाहिए। हम सबको नंगा करेंगे। 

इसके बाद, इमरान सरकार के मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपना भाषण शुरू किया। कुरैशी ने कहा- अविश्वास प्रस्ताव का विरोध हमारा हक है। विपक्ष इमरान के खिलाफ एकजुट होकर साजिश कर रहा है। अब पाकिस्तान की अवाम तय करेगी की सत्ता किसके हाथों में रहनी चाहिए।

Pakistan Political Crisis 2022 : पाक संविधान का अनुच्छेद 5 क्या है जिससे विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गयाॽ इमरान की मांग पर संसद भी भंग

No-confidence motion against Pakistan | PM Imran Khan Live Updates | Pakistan President dissolves National Assembly | fresh polls to be held in 3 months | Pakistan military | Supreme Court of Pakistan | Pakistan political crisis

Like and Follow us on :

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *