WATCH VIDEO: जयपुर की प्रसिद्ध रावत कचौरी में निकली छिपकली: पहला बाइट खाते ही ग्राहक को दिखा छिपकली का कटा हुआ हिस्सा Read it later

rawat mishthan bhandar
जयपुर के सोडाला स्थित रावत मिष्ठान भंडार में छिपकली निकलने का मामला। फोटोः ट्वीटर

जयपुर के मशहूर रावत मिठाई (rawat mishthan bhandar) की दुकान पर आए एक शख्स को प्याज की कचौरी में छिपकली (Lizard Found In Jaipur Famous Rawat Ki Kachori) मिलने से बवाल मच गया। पीड़ित ने जब इसकी शिकायत स्टोर संचालक से की तो उसने भी गलती मानकर सारी कचौरी बेचना बंद कर दिया। मामले में शिकायत के बाद जयपुर सीएमएचओ ने कचौरी की सैंपलिंग व जांच के आदेश दे डाले हैं।

जानकारी के अनुसार वैशाली नगर निवासी अखिल अग्रवाल जयपुर के सोडाला स्थित रावत मिठाई की दुकान पर पहुंचे। और यहां उन्होंने प्याज की कचौरी लेकर दुकान पर ही खाना शुरू किया। इस दौरान पहला बाइट लेने के बाद जैसे ही दूसरा बाइट खाने लगे तो उसमें उन्हें छिपकली का कटा हुआ हिस्सा नजर आया। अखिल ने कचौरी में से टुकड़ा निकाला और वहां मौजूद सेल्समैन को दिखाया। सेल्समैन ने इसकी जानकारी वहां मौजूद स्टोर मैनेजर को दी। 

मैनेजर ने गलती मानकर कचोरी की बिक्री तुरंत रोक दी। आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी। इस मामले में पीड़ित अखिल अग्रवाल ने कहा- मिठाई की दुकान के मैनेजर ने गलती मान ली है। वे इस मामले को और आगे नहीं बढ़ाना चाहते।

जयपुर के सोडाला स्थित रावत मिष्ठान भंडार में छिपकली निकलने का मामला। फोटोः ट्वीटर
जयपुर के सोडाला स्थित रावत मिष्ठान भंडार में छिपकली निकलने का मामला। फोटोः ट्वीटर

Table of Contents

CMHO ने कचौड़ी-समोसे के नमूने के लिए

इधर, कम्प्लेन के बाद मिलने के बाद जयपुर सीएमएचओ ने सोमवार की देर शाम मामले की जांच के लिए खाद्य निरीक्षक की टीम शॉप पर भेजी। जयपुर के सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि कचौरी, समोसा और अन्य मिठाइयों के सैंपल लिए गए हैं। साथ ही मिठाई दुकान संचालक को नोटिस देकर साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि लिए गए सैंपल को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा।

कचोरी में छिपकली का मामला !
ग्राहक ने कहा ये क्या हो रहा… जयपुर के प्रसिद्ध रावत मिष्ठान भंडार में ?
सोडाला स्थित रावत मिष्ठान भंडार की कचोरी में निकली छिपकली
@rawatmisthanbhandar #rawatkachori #cmhorajasthan @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/RCYhRKAt8r

— Thumbs Up Bharat (@thumbsupbharat) June 20, 2022

मैनेजर ने कहा- युवक को ब्लैकमेल कर रहा

वहीं रावत मिठाई भंडार के प्रबंधक शंकरलाल ने कचौरी में छिपकली होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि जो वीडियो वायरल किया जा रहा है उसमें छिपकली नहीं मछली जैसा कुछ नहीं दिख रहा है। कचौरी में मच्छर-मक्खी निकला समझ में आता है, इतनी बड़ी चीज कचौरी से निकलना नामुमकिन है। वीडियो को वायरल करने वाला शख्स हमें कल से ही ब्लैकमेल कर रहा है। कानूनी कार्रवाई के लिए मैं खुद आयुक्त से मिला हूं। 

कुछ माह पहले जयपुर में ही बर्गर में बिच्छू निकलने का मामला सामने आया था

करीब 9 माह पहले जयपुर के गौरव टावर स्थित मैकडॉनल्ड्स में एक ग्राहक के बर्गर में बिच्छू निकलने का मामला आया था। जब ग्राहक ने इसकी शिकायत फूड स्टोर के स्टाफ से की तो उसने गलती मानने की बजाय बर्गर को उल्टा झपट कर फेंक दिया। इसके बाद पीड़ित ने जवाहर सर्कल थाने में शिकायत भी दी थी।

Lizard Found In Jaipur Famous Rawat Ki Kachori | 

आपको ये खबरें भी पसंद आ सकती हैं

ये भी पढ़ें – हे भावी अग्नि​वीरों! देश के रक्षक ही भक्षक क्यों बन गए, महज 4 दिन में 700 करोड़ का नुकसान, इतनी रकम में देश को मिल जाती 10 नई ट्रेनों की सौगात

ये भी पढ़ें –  Agneepath Scheme: IAF ने जारी किया भर्ती का ब्योरा, अग्निवीरों को साल में 30 छुट्टियां मिलेगी, ये होगा वेतन, पढ़िए योजना से जुड़े आपके सभी सवालों के जवाब

ये भी पढ़े – अग्निपथ के विरोध में बिहार और तेलंगाना से हिंसा के मास्टरमाइंड गिरफ्तार, जानिए क्या थी साजिश‚ केंद्र ने 35 वॉट्सएप ग्रुप्स को किया बैन

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *