देश-विदेश में अपराध की दुनिया में Lawrence Bishnoi का नाम तेजी से उभर रहा है, और उसका भाई Anmol Bishnoi इस गैंग को विदेश से ऑपरेट कर रहा है। बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान पर हमले की साजिश के बाद से एनआईए (NIA) ने अनमोल बिश्नोई पर शिकंजा कसते हुए उसके सिर पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। (Anmol Bishnoi 10 Lakh Reward) अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बरार ने कनाडा और अमेरिका से मिलकर इस गैंग का संचालन किया है। इस गैंग का आतंक देश के कई राज्यों में फैला हुआ है।
अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) पर एनआईए ने रखा 10 लाख का इनाम
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने Anmol Bishnoi के सिर पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा है। यह कदम एनआईए की तरफ से बिश्नोई गैंग पर शिकंजा कसने के लिए उठाया गया है। अनमोल बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है, जो कनाडा से इस गैंग का संचालन करता है।
विदेश से ऑपरेट कर रहा गैंग
अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बरार अमेरिका और कनाडा से गैंग चला रहे हैं। (Anmol Bishnoi gang) उनके अंडर में काम करने वाले सदस्य भारत में अपराधों को अंजाम देते हैं। एनआईए ने अनमोल को अपनी मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में डाल दिया है। इससे पहले मुंबई पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था।
सलमान खान के घर पर गोलीबारी और साजिश
14 अप्रैल को सलमान खान के घर पर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी अनमोल बिश्नोई ने ली थी। यह पहली बार नहीं था जब बिश्नोई गैंग ने सलमान को टारगेट किया। सलमान के खिलाफ यह साजिशें 1998 के काले हिरण शिकार मामले से जुड़ी हैं, जिसमें बिश्नोई समाज सलमान के खिलाफ है।
बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी हाथ
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से अनमोल का नाम फिर से सुर्खियों में आ गया है। 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की हत्या उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर कर दी गई थी।
स्नैपचैट से हमलावरों से संपर्क
सूत्रों के अनुसार, अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) ने स्नैपचैट के जरिए शूटरों से संपर्क साधा था, जिन्होंने बाबा सिद्दीकी की हत्या को अंजाम दिया। इस घटना (Baba Siddique Murder Case) के बाद से बिश्नोई गैंग की सक्रियता और बढ़ गई है।
मूसेवाला हत्याकांड से भी जुड़ा है अनमोल
अनमोल बिश्नोई का नाम Sidhu Moosewala Murder Case में भी सामने आया था। मई 2022 में गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी अनमोल ने ली थी। वह कनाडा में रहकर गैंग ऑपरेट करता है और अमेरिका भी आता-जाता रहता है।
बिश्नोई गैंग का नेटवर्क
Lawrence Bishnoi Gang का नेटवर्क पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, और बिहार सहित कई राज्यों में फैला हुआ है। इस गैंग का मुख्य फोकस टारगेट किलिंग और उगाही है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई खुद इस वक्त साबरमती जेल में है, लेकिन उनका गैंग देश-विदेश में सक्रिय है।
NIA की रिपोर्ट: नया अंडरवर्ल्ड
NIA की रिपोर्ट में बिश्नोई गैंग को नया अंडरवर्ल्ड बताया गया है। गैंग का खालिस्तानी संगठनों जैसे बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से भी संबंध बताया गया है। इस गैंग के जरिए लॉरेंस और उसके साथी देश में आतंक फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
अनमोल बिश्नोई की बढ़ती सक्रियता
अनमोल बिश्नोई की विदेश में मौजूदगी और वहां से गैंग चलाने की खबरों ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। अनमोल को भानू के नाम से भी जाना जाता है। उसकी सक्रियता और गैंग की उगाही व हत्या जैसी वारदातों के चलते एनआईए ने उसके सिर पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा है।
खतरनाक नेटवर्क और टारगेट किलिंग
लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई का नेटवर्क (Anmol Bishnoi crime network) बेहद संगठित है। इनके द्वारा की जाने वाली टारगेट किलिंग, धमकी और उगाही की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। भारत में उनके द्वारा संचालित किया जा रहा नेटवर्क अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय हो चुका है।
विदेश में बैठे-बैठे हथियार सप्लाई
अनमोल और गोल्डी बरार अपने गैंग के सदस्यों को विदेश में बैठे-बैठे हथियार उपलब्ध करवा देते हैं। वे अपने संपर्कों के जरिए बड़े अपराधों को अंजाम देते हैं, और लॉरेंस बिश्नोई जेल में रहते हुए भी पूरे गैंग को ऑपरेट कर रहे हैं।
बिश्नोई गैंग की फंडिंग और सपोर्ट
अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi funding) और गोल्डी बरार की फंडिंग के जरिए उनके गैंग को हथियार और अन्य संसाधन मिलते हैं। वे उद्योगपतियों, गायकों और खिलाड़ियों से उगाही करते हैं, और अगर उनके खिलाफ कोई कदम उठाया जाता है, तो वे टारगेट किलिंग का सहारा लेते हैं।
ये भी पढ़ें –
Lawrence Bishnoi hit list: बाबा सिद्दीकी के बाद मुन्नवर टार्गेट, एमसीबी का खुलासा
Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin