दिल्ली में अब राजपथ नहीं कर्तव्य पथ होगा नया नाम‚ भव्य वीडियो आया सामने‚ जानें क्या है खासियत‚ पीएम मोदी कल करेंगे उद्घाटन Read it later

Kartavya Path

दिल्ली की राजधानी दिल्ली के लुटियंस जोन में राजपथ का नाम अब कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा। (Central Vista Avenue)  राजपथ से इसका नाम अब कर्तव्य पथ (Kartavya Path) कर दिया गया है। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि संसद भवन से इंडिया गेट तक जाने वाले इस मार्ग का नाम अंग्रेजों की गुलामी की याद न दिलाए।  

आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय की ओर से भेजे गए प्रपोजल के बाद नई दिल्ली नगर परिषद (NDMC) ने बुधवार को हुई अपनी बैठक में राजपथ की जगह कर्तव्य पथ नाम रखने पर अपनी मुहर लगा दी। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी गुरुवार को इसका भव्य उद्घाटन करेंगे। कुछ माह बाद इसे आमजन के लिए खोल दिया जाएगा।

इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक का इलाका कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा

लोकसभा सांसद मीनाक्षी लेखी के अनुसार विशेष परिषद की बैठक में राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने का प्रपोजल पारित कर दिया गया है।  एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि  मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अरबन अफेयर्स ने इसे लेकर प्रस्ताव भेजा था। 

ऐसे में अब इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के स्टेच्यू  से लेकर राष्ट्रपति भवन तक का पूरा क्षेत्र अब भविष्य में ‘कर्तव्य पथ’ के नाम से जाना जाएगा। एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि एनडीएमसी की ओर से प्रपोजल पास होने के बाद इस संबंध में एक अधिसूचना भी जारी की जानी है। 

Kartavya Path

अकबर रोड भी बदलेगा नाम

गौरतलब है कि ब्रिटिश शासन के दौरान राजपथ को किंग्सवे के नाम से पहचाना जाता था। वहीं जिस मार्ग पर प्रधानमंत्री निवास है उस मार्ग का नाम भी 2015 में रेस कोर्स रोड था‚ जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर इसका मार्ग का नाम लोक कल्याण मार्ग रखा गया था। उसी साल औरंगजेब रोड का नाम भी बदला गया है उस मार्ग का नाम मिसाइलमेन एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा गया था। 

इसी तरह  2017 में डलहौजी रोड का नाम बदलकर दारा शिकोह मार्ग किया गया। वहीं 2018 में तीन मूर्ति चौक का नाम परिवर्तन कर तीन मूर्ति हाइफा चौक किया गया। वहीं अकबर रोड का नाम बदलने के भी कई प्रस्ताव आ चुके हैं‚ ऐसे में कहा जा रहा है कि जल्द ही इसका नाम बदला जाएगा। 

तीन किलोमीटर लंबे राजपथ का यूं हुआ रेनोवेशन और अब नए नाम के साथ होगा लॉन्च

देश की सियासत का गलियारा जाना जाने वाला सेंट्रल विस्टा पुर्निविकास परियोजना के अनुसार एक नए ट्रांयगल पार्लियामेंट‚ एक साझा सेंट्रल सेक्रेटेट‚  तीन किलोमीटर लंबे राजपथ का रनोवेशन, प्रधानमंत्री के नए निवास और ऑफिस और उपराष्ट्रपति के लिए नए एन्क्लेव पर विचार किया गया है।

इससे पहले भी कई रूटों के नाम बदले जा चुके

प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में कलोनियल यानी औपनिवेशिक मानसिकता को दर्शाने वाले प्रतीकों को समाप्त करने पर जोर दिया था। पीएम ने आगे के 25 वर्षों में 2047 तक सभी लोगों को अपने कर्तव्यों का पालन करने के महत्व पर जोर दिया है और इस भावना को कर्तव्य पथ के नाम से देखा जा सकता है। मोदी सरकार ने इससे पहले भी कई सड़कों के नाम बदलकर जन-केंद्रित नाम कर दिए हैं।

चौबीसों घंटे सुरक्षा की व्यवस्था रहेगी‚ 9 सितंबर से पूरा हिस्सा आमजन के लिए खाेला जाएगा

राजपथ के साथ सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में राज्यवार फूड स्टॉल, चारों ओर हरियाली के साथ लाल ग्रेनाइट वॉकवे, वेंडिंग जोन, पार्किंग स्थल और 24 घंटे सिक्योरिटी होगी। लोगों को इंडिया गेट से मान सिंह रोड तक गार्डन एरिया में खाने-पीने की इजाजत नहीं होगी। 

यह सेक्शन 20 महीने बाद जनता के लिए खुल जाएगा। उद्घाटन के दिन, आगंतुकों को इंडिया गेट से मान सिंह रोड तक जाने की अनुमति नहीं होगी, लेकिन वे शेष हिस्से का यूज  कर सकते हैं। 9 सितंबर से पूरा भाग आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

#WATCH | Delhi: Visuals from the redeveloped Kartavya Path that will soon be opened for public use pic.twitter.com/YUoNXFToRL

— ANI (@ANI) September 7, 2022

इंडिया गेट के पास पांच वेंडिंग जोन, दो ब्लॉक होंगे

केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी), परियोजना की एग्जिक्यूटिव एजेंसी ने पांच वेंडिंग जोन डवलप किए हैं, यहां 40 विक्रेताओं  को अनुमति दी जाएगी और उन्हें उद्यान क्षेत्र में आगंतुकों को अपना सामान बेचने की अनुमति नहीं मिलेगी। इंडिया गेट में दो ब्लॉक होंगे और प्रत्येक ब्लॉक में आठ शॉप्स होंगी। कुछ राज्यों ने अपने खदु के फूड स्टॉल स्थापित करने में रुचि दिखाई है। आइसक्रीम कार्ट को केवल वेंडिंग जोन में ही संचालित करने की अनुमति मिल पाएगी।

पूरे प्रिमाइसेस पर 16 पुल बने हैं‚ 1,125 वाहनों की पार्किंग मिलेगी

करीब 80 सिक्योरिटी गार्ड इस रूट पर पैनी नजर रखेंगे। कोई चोरी न हो और नई स्थापित सुविधाओं को नुकसान न पहुंचाया जाए‚ यह सुनिश्चित करने के लिए पुलिसकर्मियों और सुरक्षा गार्डों की भारी तैनाती यहां रहेगी। इस पूरे हिस्से पर 16 पुल हैं। वहीं यहां 1,125 वाहनों के लिए पार्किंग की जगह बनाई गई है। इसी तरह 35 बसों के लिए भी इंडिया गेट के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है। 

Central Vista | Central Vista Avenue | Central Vista Avenue video | Delhi | Kartavya Path | Kartavya Path video | PM Modi |  

ये भी पढ़ें –  

 Motherhood: बांधवगढ़ में 15 माह के बेटे को बचाने के लिए टाइगर से अकेले भिड़ी मां‚ जानें पूरी घटना

 Mohali Swing Break : मोहाली में भीषण हादसा‚ झूले में बैठे लोग समझते रहे मौजी और अचानक 50 फीट ऊंचाई से जमीन पर आ गिरा झूला, हादसे का भयावह VIDEO VIRAL 

 Cyrus Mistry Passed Away: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री सड़क दुर्घटना में निधन: मुंबई के करीब पालघर में हुआ हादसा

आखिर क्या है सिंथेटिक ड्रग्स Methamphetamine जिसे सुधीर ने जबरन सोनाली फोगट को दिया‚ तीव्र यौन इच्छा बढ़ा कर कैसे इंसान को तड़पाता है ये नशा‚ जानिए

Sonali Phogat Murder Case: PA सुधीर और सुखविंदर ने ही लिक्विड में मिलाकर ड्रग्स दी‚ जांच में ये हुआ खुलासा 

Sonali Phogat Passed Away: अभिनेत्री और हरियाणा से भाजपा नेता सोनाली फोगाट का हार्ट अटैक से निधन

 BJP संसदीय बोर्ड से गडकरी‚ शाहनवाज और शिवराज की छुट्टीःयेदियुरप्पा, सोनोवाल शामिल‚ ये है पार्टी की भावी रणनीति

जालौर की घटना पर पायलट की अपनी ही सरकार से पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग‚ कहा- ‘क्राइम हर राज्य में होता है, सिर्फ ये कह देना काफी नहीं’

 Bihar political crisis Update: BJP-JDU गठबंधन टूट के बाद भी बिहार में नीतीश की बहार

President Draupadi Murmu : शक्षिका को पुटी नाम पसंद नहीं था‚ उन्होंने ही द्रौपदी नाम रखा‚ इकलौती बेटी हैं बैंक अधिकारी तो दामाद में रग्बी प्लेयर‚ जानिए राष्ट्रपति की अनछुई बातें

Presidential Elections: राजेंद्र प्रसाद से कोविंद तक जानिए राष्ट्रपतियों से जुड़े रोचक तथ्य, आपकी GK में खूब काम आएंगे 

झुंझुनूं के जगदीप धनखड़ NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया ऐलान

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *