दिल्ली की राजधानी दिल्ली के लुटियंस जोन में राजपथ का नाम अब कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा। (Central Vista Avenue) राजपथ से इसका नाम अब कर्तव्य पथ (Kartavya Path) कर दिया गया है। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि संसद भवन से इंडिया गेट तक जाने वाले इस मार्ग का नाम अंग्रेजों की गुलामी की याद न दिलाए।
आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय की ओर से भेजे गए प्रपोजल के बाद नई दिल्ली नगर परिषद (NDMC) ने बुधवार को हुई अपनी बैठक में राजपथ की जगह कर्तव्य पथ नाम रखने पर अपनी मुहर लगा दी। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी गुरुवार को इसका भव्य उद्घाटन करेंगे। कुछ माह बाद इसे आमजन के लिए खोल दिया जाएगा।
इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक का इलाका कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा
लोकसभा सांसद मीनाक्षी लेखी के अनुसार विशेष परिषद की बैठक में राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने का प्रपोजल पारित कर दिया गया है। एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अरबन अफेयर्स ने इसे लेकर प्रस्ताव भेजा था।
ऐसे में अब इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के स्टेच्यू से लेकर राष्ट्रपति भवन तक का पूरा क्षेत्र अब भविष्य में ‘कर्तव्य पथ’ के नाम से जाना जाएगा। एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि एनडीएमसी की ओर से प्रपोजल पास होने के बाद इस संबंध में एक अधिसूचना भी जारी की जानी है।
अकबर रोड भी बदलेगा नाम
गौरतलब है कि ब्रिटिश शासन के दौरान राजपथ को किंग्सवे के नाम से पहचाना जाता था। वहीं जिस मार्ग पर प्रधानमंत्री निवास है उस मार्ग का नाम भी 2015 में रेस कोर्स रोड था‚ जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर इसका मार्ग का नाम लोक कल्याण मार्ग रखा गया था। उसी साल औरंगजेब रोड का नाम भी बदला गया है उस मार्ग का नाम मिसाइलमेन एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा गया था।
इसी तरह 2017 में डलहौजी रोड का नाम बदलकर दारा शिकोह मार्ग किया गया। वहीं 2018 में तीन मूर्ति चौक का नाम परिवर्तन कर तीन मूर्ति हाइफा चौक किया गया। वहीं अकबर रोड का नाम बदलने के भी कई प्रस्ताव आ चुके हैं‚ ऐसे में कहा जा रहा है कि जल्द ही इसका नाम बदला जाएगा।
तीन किलोमीटर लंबे राजपथ का यूं हुआ रेनोवेशन और अब नए नाम के साथ होगा लॉन्च
देश की सियासत का गलियारा जाना जाने वाला सेंट्रल विस्टा पुर्निविकास परियोजना के अनुसार एक नए ट्रांयगल पार्लियामेंट‚ एक साझा सेंट्रल सेक्रेटेट‚ तीन किलोमीटर लंबे राजपथ का रनोवेशन, प्रधानमंत्री के नए निवास और ऑफिस और उपराष्ट्रपति के लिए नए एन्क्लेव पर विचार किया गया है।
इससे पहले भी कई रूटों के नाम बदले जा चुके
प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में कलोनियल यानी औपनिवेशिक मानसिकता को दर्शाने वाले प्रतीकों को समाप्त करने पर जोर दिया था। पीएम ने आगे के 25 वर्षों में 2047 तक सभी लोगों को अपने कर्तव्यों का पालन करने के महत्व पर जोर दिया है और इस भावना को कर्तव्य पथ के नाम से देखा जा सकता है। मोदी सरकार ने इससे पहले भी कई सड़कों के नाम बदलकर जन-केंद्रित नाम कर दिए हैं।
चौबीसों घंटे सुरक्षा की व्यवस्था रहेगी‚ 9 सितंबर से पूरा हिस्सा आमजन के लिए खाेला जाएगा
राजपथ के साथ सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में राज्यवार फूड स्टॉल, चारों ओर हरियाली के साथ लाल ग्रेनाइट वॉकवे, वेंडिंग जोन, पार्किंग स्थल और 24 घंटे सिक्योरिटी होगी। लोगों को इंडिया गेट से मान सिंह रोड तक गार्डन एरिया में खाने-पीने की इजाजत नहीं होगी।
यह सेक्शन 20 महीने बाद जनता के लिए खुल जाएगा। उद्घाटन के दिन, आगंतुकों को इंडिया गेट से मान सिंह रोड तक जाने की अनुमति नहीं होगी, लेकिन वे शेष हिस्से का यूज कर सकते हैं। 9 सितंबर से पूरा भाग आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
#WATCH | Delhi: Visuals from the redeveloped Kartavya Path that will soon be opened for public use pic.twitter.com/YUoNXFToRL
— ANI (@ANI) September 7, 2022
इंडिया गेट के पास पांच वेंडिंग जोन, दो ब्लॉक होंगे
केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी), परियोजना की एग्जिक्यूटिव एजेंसी ने पांच वेंडिंग जोन डवलप किए हैं, यहां 40 विक्रेताओं को अनुमति दी जाएगी और उन्हें उद्यान क्षेत्र में आगंतुकों को अपना सामान बेचने की अनुमति नहीं मिलेगी। इंडिया गेट में दो ब्लॉक होंगे और प्रत्येक ब्लॉक में आठ शॉप्स होंगी। कुछ राज्यों ने अपने खदु के फूड स्टॉल स्थापित करने में रुचि दिखाई है। आइसक्रीम कार्ट को केवल वेंडिंग जोन में ही संचालित करने की अनुमति मिल पाएगी।
पूरे प्रिमाइसेस पर 16 पुल बने हैं‚ 1,125 वाहनों की पार्किंग मिलेगी
करीब 80 सिक्योरिटी गार्ड इस रूट पर पैनी नजर रखेंगे। कोई चोरी न हो और नई स्थापित सुविधाओं को नुकसान न पहुंचाया जाए‚ यह सुनिश्चित करने के लिए पुलिसकर्मियों और सुरक्षा गार्डों की भारी तैनाती यहां रहेगी। इस पूरे हिस्से पर 16 पुल हैं। वहीं यहां 1,125 वाहनों के लिए पार्किंग की जगह बनाई गई है। इसी तरह 35 बसों के लिए भी इंडिया गेट के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
Central Vista | Central Vista Avenue | Central Vista Avenue video | Delhi | Kartavya Path | Kartavya Path video | PM Modi |