VLC Player Banned in India: लैपटॉप या स्मार्टफोन पर फिल्म या कोई अन्य वीडियो चलाने करने के लिए भारत में वीएलसी प्लेयर (VLC Player) को बड़े स्तर पर पसंद किया जाता रहा है। लेकिन अब वीडियोज प्ले करने के लिए इंडियन यूजर्स को इसका नया विकल्प जल्द ही ढूंढना होगा। वजह ये कि भारतीय सरकार ने इस प्लेयर पर रोक लगा दी है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया है।
फिलहाल आधिकारिक तौर पर इसका कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। लेकिन यूजर्स जब वीएलसी प्लेयर के पेज का विजिट कर रहे हैं तो उन्हें इसका एक्सेस नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस प्लेयर को सरकार ने बैन कर दिया है। बता दें कि VLC को पेरिस की एक कंपनी वीडियोलैन (VideoLAN) ने डवलप किया है।
Twitter से यूजर्स को मिली VLC मीडिया प्लेयर बैन सूचना
इस बैन पर कंपनी और सरकार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है‚ लेकिन एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर इस प्लेयर (VLC Player) के बैन के बारे में बताया है। यूजर ने बताया कि इस प्लेटफॉर्म पर दो महीने पहले से ही बैन लगा हुआ है, यूजर ने बताया कि इस प्लेटफॉर्म को इंडिया में आईटी अधिनियम, 2000 के तहत मिनिस्ट्री ऑफ आइएंड बी इंडिया के आदेश पर बैन किया गया है।
If you are in India, please help us. https://t.co/rOpIjlx0q9
— VideoLAN (@videolan) August 12, 2022
प्लेयर कई माह से है ब्लॉक‚ लेकिन जिनके पास सेटअप पहले से मौजूद वे चला सकेंगे
ज्ञात हो कि साल 2010 से डिजिटल फ्रीडम का कैंपेन चला रही sflc.in के दावे पर यकीन किया जाए तो VLC Player को कई माह से ब्लॉक किया गया है। इसे इंडियन गवर्नमेंट के आईटी एक्ट, 2000 के तहत प्रतिबंधित करार दिया गया है। sflc.in के दावे के अनुसार ACTFibernet, Jio, Vodafone-idea और एयरटेल समेत सभी प्रमुख ISP पर यूजर्स videolan.org एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। वहीं यदि यूजर्स के कंप्यूटर्स में ये प्लेयर पहले से इंस्टॉल है या इसका सेटअप है तो वे इसे यूज कर सकते हैं। कुल मिलाकर अब जिन यूजर्स को नए तरीके साइट पर जाकर इसका यूज करना है तो वे अब नहीं कर पाएंगे।
इसलिए किया लगाया बैन
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक चीन सपोर्टिव हैकिंग ग्रुप सिकाडा (Cicada) इस प्लेटफॉर्म का यूज साइबर हमले के लिए कर रहा था। इसके चलते कुछ माह पहले भारत के सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट्स को ये पता चला कि सिकाडा लंबे समय से साइबर हमले के कैंपेन में एक मालवेयर लोडर के लिए VLC media Player का यूज कर रहा था।
VLC Player Banned in India | VLC media Player | Cicada | VideoLAN | Tech news Hindi | Tech news