किंग कोबरा पर बच्चे ने अनजाने में रखा पैर,सांप फन फैला डंसने ही वाला था कि मां ने बचाली मासूम की जान‚ हैरान कर देगा ये VIRAL VIDEO Read it later

Viral Video

Viral Video : भले ही नागपंचमी सांप की पूजा होती है‚ लेकिन जब जान पर बन आए तो इंसान उसे मारने से भी पीछे नहीं हटता। वैसे भी इंसान और सांप की दुश्मनी अभी से नहीं हजारों साल पुरानी है। इसलिए जब भी धोखेबाजी के लिए कहावत कही जाती है तो  ‘आस्तीन का सांप’  ही कहा जाता है।  वैसे माना जाता है कि सांप या किसी भी जानवर को जब तक न छेड़ा जाए तब वो किसी को हानि नहीं पहुंचाता है और यदि सांप काट ले तो ये भी कहा जाता है कि सांप का काटा पानी नहीं मांगता‚ ऐसा इसलिए कि जब तक सांप के जहर से अचेत हुए व्यक्‍ति के लिए पानी लाया जाए उतनी ही देर में उसकी मौत हो जाती है। सांप का काटा पानी नहीं मांगता‚ इसका मतलब सीधा यही है कि सांप का जहर बेहद कम समय में ही इंसान के प्राण पखेरू उड़ा देता है। 

बहरहाल एक किंग कोबरा सांप से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  इसमें एक 6 से 7 साल का बच्चा अचानक ही अनजाने में सांप पर पैर रख देता है‚ उसी दौरान सांप बचते हुए हमले के लिए विशाल फन फैला कर डसने ही वाला होता है कि मां चंद सैकंड पहले ही झट से बच्चे को खींच कर बचा लेती है।  

 हैरान कर देगा ये वीडियो (Viral Video)

सोशल मीडिया पर (Viral Video) वायरल हो रहा ये वीडियो  सीसीटीवी का है‚ जिसमें एक घर के बाहर का हिस्सा दिख आ रहा है और उसके सामने एक गली नजर आ रही है। घर से बाहर दो सीढ़ियां बनी हुई हैं। ती सीढ़ी के निचले हिस्से के किनारे से होकर एक बेहद लंबा सांप गुजर रहा है। उसी दौरान एक मां उसी घर से अपने बच्चे के साथ घर से बाहर आ रही है।  बच्चा जैसे ही अपना अगला कदम सीढ़ी के नीच रखता है तो उसका वो कदम सीधा सांप के मुंह पर पड़ा। तभी सांप ने खुद का बचाव करते हुए बेहद फुर्ती से खुद को बचाते हुए पीछे हट जाता है। 

सांप से ज्यादा फुर्ती मां ने दिखाई क्योंकि मां तो मां होती है

तभी बच्चे की मां की नजर सांप पर पड़ती है। वहीं सांप हमला करने के लिए पूरी तरह से अपना विशाल फन फैलाकर डसने के लिए पूरी तरह तैयार है। बस सांप बच्चे पर हमला करने ही वाला होता है कि चंद सेकेंड के अंतर में मां अपने बच्चे को सांप के फन से दूर खीच कर अपनी गोद में उठा लेती है।  

कुछ सैकंड भी मां को दे होती तो बच्चे की जान जा सकती थी

वहीं सांप भी खतरा टलने पर अपने रास्ते आगे की ओर बढ़ जाता है।  वीडियो में देखा जा सकता है कि मां द्वारा बच्चे को बचाने में कुछ सैकंड की भी देरी हो गई होती तो बच्चे की जान जा सकती थी। ये पूरा वाकया घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो जाता है।

 

कर्नाट का बताया जा रहा वीडियो

बहरहाल अब ये वीडियो विभिन्न सोशल प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है।  वीडियो को यूट्यूब पर भी पोस्ट किया गया है।  रिपोर्ट्सकिी मानें तो ये वीडियो कर्नाटक के मांड्या का इलाके का है। वीडियो को एनिमल रेस्क्यू इंडिया नाम के यूट्यूब चैनल ने यूट्यूब पर पब्लिश किय गया है। इस हैरान करने वाले वीडियो को यूजर्स तेजी से शेयर कर रहे हैं। वहीं कई यूजर्स समय रहते अपने बच्चे को बचाने के लिए मां की जमक तारीफ कर रहे हैं।  

Viral Videos | Cobra | King Cobra | Viral Video 2022 | Viral Video august 2022 | 

ये भी पढ़ें –  

 ‘Har Ghar Tiranga’ कैंपेन के तहत तिरंगा जरूर लहराएं‚ लेकिन राष्ट्रीय ध्वज की इन बातों को न करें नजरअंदाज

 राष्ट्रीय न्यूज चैनल की पत्रकार बिहारी अंजना ओम कश्यप अपने ही राज्य बिहार में लोगों के बीच घिरीं‚ VIDEO VIRAL

 Bihar political crisis Update: BJP-JDU गठबंधन टूट के बाद भी बिहार में नीतीश की बहार

President Draupadi Murmu : शक्षिका को पुटी नाम पसंद नहीं था‚ उन्होंने ही द्रौपदी नाम रखा‚ इकलौती बेटी हैं बैंक अधिकारी तो दामाद में रग्बी प्लेयर‚ जानिए राष्ट्रपति की अनछुई बातें

Presidential Elections: राजेंद्र प्रसाद से कोविंद तक जानिए राष्ट्रपतियों से जुड़े रोचक तथ्य, आपकी GK में खूब काम आएंगे 

झुंझुनूं के जगदीप धनखड़ NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया ऐलान

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *