Rajasthan Election 2023:कांग्रेसी ही टिकट कटवाने में जुटे Read it later

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के टिकटों को लेकर कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। दिल्ली में 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय और 15 जीरआजी स्थित वॉर रूम के बाहर राजस्थान से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जमघट लगा हुआ है। इनमें अधिकांश कार्यकर्ता किसी के टिकट की पैरवी के लिए नहीं, बल्कि दूसरे नेताओं के टिकट कटवाने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। (Rajasthan Election 2023) दरअसल, कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक मंगलवार शाम को वॉर रूम में शुरू हुई। जबकि केन्द्रीय चुनाव समिति (CEC) राजस्थान के उम्मीदवारों पर बुधवार को फैसला करेगी। इससे पहले टिकट के दावेदार ऐडी चोटी का जोर लगा रहे हैं। खुद को सबसे जिताऊ बताते हुए प्रतिद्वंदी का टिकट कटवाने के लिए कई तरह के जतन कर रहे हैं।

 

मालवीय नगर से अर्चना दो बार हार चुकीं, अब नए चेहरे को मिले मौका

पिछले तीन दिनों के दौरान कई बार कांग्रेस मुख्यालय व वॉर रूम में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर चुके हैं। मंगलवार को वॉर रूम के बाहर सबसे बड़ा प्रदर्शन जयपुर जिले की मालवीय नगर सीट से दो बार उम्मीदवार रह चुकी अर्चना शर्मा के खिलाफ हुआ। मालवीय नगर से टिकट के दावेदार राजीव अरोड़ा, महेश शर्मा व संगीता गर्ग एकसाथ आ गए और वॉर रूम के बाहर मार्च किया। इनका कहना है कि अर्चना दो बार चुनाव हार चुकी है, जिसके चलते अब नए चेहरे को मौका देना चाहिए। (Rajasthan Election 2023) वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के वॉर रूम में प्रवेश करते समय किशनपोल से विधायक अमीन कागजी (amin kagzi) के खिलाफ कुछ लोगों ने जमकर नारेबाजी की। इसके अलावा बांसवाड़ा से विधायक व मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया (Arjun Bamaniya) के खिलाफ मंगलवार सुबह टीएडी घोटाले में लिप्त होने के बैनर वॉर रूम के बाहर पुलिस बैरिकेड्स पर टांग दिए गए। हालांकि पुलिस ने इन्हें बाद में हटा दिया।

गहलोत के नजदीकी अरोड़ा पहुंचे पायलट के निवास, जोशी अमृत धवन से मिले (Rajasthan Election 2023)

मालवीय नगर से टिकट मांग रहे राजस्थान लघु उद्योग विकास निगम के चेयरमैन राजीव अरोड़ा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सबसे नजदीकी नेताओं में माने जाते हैं। वह अर्चना शर्मा को टिकट नहीं देने की मांग को लेकर राजस्थान विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष महेश शर्मा के साथ CWC के सदस्य सचिन पायलट के आवास पर पहुंचे। उधर, जलदाय मंत्री महेश जोशी ने पिछले कई दिनों से दिल्ली में डेरा डाल रखा है। (Rajasthan Election 2023) वह हवामहल से फिर से चुनाव लडना चाहते हैं। मंगलवार को जोशी ने सह प्रभारी अमृता धवन से मुलाकात कर अपनी बात रखी।

‘नोटिस के आधार पर टिकट नहीं काट सकते’ कोई जिताऊ है तो उसे टिकट मिलना चाहिए- अजय माकन

सूत्रों ने बताया कि पार्टी कोषाध्यक्ष अजय माकन (Ajay Makan) ने आलाकमान से राजस्थान के चुनावों को लेकर चर्चा की। 25 सितंबर 2022 की घटना के दौरान माकन राजस्थान के प्रभारी महासचिव के पद पर थे। इस घटना के चलते मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी व आरटीडीसी अध्यक्ष धमेन्द्र राठौड़ को कारण बताओ नोटिस दिया गया था। अब माकन ने इनको लेकर भी आलाकमान के समक्ष अपनी बात रखी, जिसमें उन्होंने कहा कि नोटिस के आधार पर किसी का टिकट नहीं काटा जा सकता है। यदि कोई जिताऊ है तो उसे टिकट देना चाहिए।

ये भी पढ़ें –

Assembly Election:‘जिताऊ’ या ‘टिकाऊ’ के कन्‍फ्यूजन में कांग्रेस

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *