Sri Lanka Cricket suspended: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। दरअसल ICC ने SLC में सरकार की दखलअंदाजी के बाद SLC की सदस्यता को तत्काल प्रभाव से छीन लिया है। जानकारी सामने आ रही है कि भारत में जारी वनडे वर्ल्ड कप (cricket world cup 2023) में श्रीलंका के खराब प्रदर्शन के चलते श्रीलंका के खेलमंत्री ने बोर्ड को भंग कर दिया था। जिसे लंंका की कोर्ट ने खारिज कर वापिस बोर्ड को बहाल कर दिया। इधर लंका की कि क्रिकेट टीम का बेहद निराशाजनक रहा है। टीम 9 में से 2 ही मुकाबले जीत पाई है।
श्रीलंका की बोर्ड (Sri Lanka Cricket suspended) पर खीज इसलिए भी दिख रही क्योंकि विश्वकप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही है। इसके चलते श्रीलंका सरकार भारतीय टीम की कामयाबी से तिलमिला गई थी। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने 302 रन से करारी शिकस्त देते हुए श्रीलंका को हराया था। माना जा रहा है कि श्रीलंका टीम के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए मौजूदा टीम से ऐसी उम्मीद नहीं थी, श्रीलंका की टीम का प्रदर्शन ऐसा रहा कि वह विश्वकप 3023 से बहुत जल्द ही बाहर हो गई। ऐसे में क्रिकेट टीम से तिलमिलाए श्रीलंका के खेल मंत्री रोशन रणसिंघे ने बोर्ड को ही बर्खास्त कर दिया था।
बोर्ड के भंग होने के बाद ICC ने ऑनलाइन मीटिंग में श्रीलंका (Sri Lanka Cricket suspended) को सस्पेंड किया
ICC की क्वार्टरली बैठक आगामी 18 से 21 नवंबर के मध्य वर्ल्ड कप के बीच ही अहमदाबाद में होनी है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को देश की ही सरकार ने पिछले दिनों पूरी तरह डिजॉल्व कर दिया था। ऐसे में ICC के अधिकारियों ने ऑनलाइन मीटिंग में लंका बोर्ड को सस्पेंड कर दिया।
ICC ने कहा है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड में सरकार की बेवजह दखलअंदाजी कुछ ज्यादा ही हो रही थी। इसके चलते ICC के कार्यों पर असर पड़ने लगा था। ICC ने कहा कि किसी भी ICC मेंबर के कार्य में किसी भी देश के बोर्ड में वहां की सरकार का दखल नहीं होना चाहिए। काउंसिल ने कहा कि हमेंं महसूस हुआ है कि पिछले कुछ दिनों से श्रीलंका बोर्ड खुलकर काम नहीं कर पा रहा था। ऐसे में बोर्ड को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का निर्णय लिया गया है।
International Cricket Council (ICC) Board has suspended Sri Lanka Cricket’s membership of the ICC with immediate effect.
The ICC Board met today and determined that Sri Lanka Cricket is in serious breach of its obligations as a Member, in particular, the requirement to manage… pic.twitter.com/mIk0EuwQw8
— ANI (@ANI) November 10, 2023
श्रीलंकन टीम के खेलने पर मीटिंग में होगा फैसला
जानकारी के अनुसार ICC की आगामी 18 से 21 नवंबर को होने जा रही मीटिंग में यह तय किया जााएगा कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket suspended) को काउंसिल में शामिल किया जाए या नहीं। हालांकि बर्खास्तगी के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम पर फिलहाल के लिए कुछ असर नहीं दिख रहा है। वजह यह कि श्रीलंकन टीम इस साल दिसंबर तक कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच नहीं खेलने वाली है और जनवरी 2024 तक बोर्ड को कोई फंड भी ट्रांसफर नहीं किया जाना है।
छिन सकती है अंडर-19 वर्ल्ड कप की मेजबानी
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) के सस्पेंशन के बाद खिलाड़ियों पर तो शायद असर पड़े लेकिन, ICC श्रीलंका बोर्ड को फंडिंग देने से मना कर सकता है। वहीं अगले ICC इवेंट के तौर पर अंडर-19 वर्ल्ड कप की मेजबानी भी काउंसिल छीन सकता है। (Sri Lanka Cricket suspended) बता दें कि अगले साल जनवरी-फरवरी 2024 के दौरान श्रीलंका में मेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप होंंगे।यदि ICC में बोर्ड की मेंबरशिप बहाल नहीं हो सकी तो इस टूर्नामेंट की मेजबानी भी श्रीलंका से ICC छीन सकता है।
श्रीलंका क्रिकेट टीम का वनडे वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन गिरता चला गया
ICC का यह फैसला श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के लिए ऐसे समय में आया है जब ये टीम वनडे विश्व कप 2023 में खेले गए कुल नौ लीग मैचों में से केवल दो में ही जीत पाई है। पॉइंट टेबल में SLC 9वें नंबर पर है। टेबल में इसकी मौजूदा स्थिति भी ज्यादा ठीक नहीं है। हैरानी की बात ये है कि वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी यह अफगानिस्तान और बांग्लालादेश जैसी टीम से भी निचले स्तर पर है। निलंबन से जुड़े इम्प्लीकेशन और वाइड सिचुएशन की समझ हासिल करने के लिए क्रिकेट की कम्युनिटी आईसीसी बोर्ड की बैठक के बाद आगे की कार्रवाई में जुटा है।
Cricket World Cup Points Table 2023
आईसीसी के मैंबर्स (List of International Cricket Council members) कौन कौन से देश हैं?
आपको बता दें कि इसकी तीन तरह से मैंबरशिप हैं
- फुल टाइम मैंबर्स : ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, आयरलैंड और अफगानिस्तान सहित कुल 12 देश हैं जो आईसीसी के फुल टाइम मैंबर्स हैं।
- एसोसिएट मैंबर्स : 39 एसोसिएट मैंबर्स देश हैं जहां क्रिकेट स्ट्रॉन्ग्ली स्टेब्लिश्ड और ऑर्गनाइज्ड है, लेकिन ऐसे देशों को अभी पूरी तरह से मैंबरशिप नहीं दी गई है।
- ODI स्टेटस के साथ एसोसिएट मैंबर्स : 8 देश ऐसे हैं जहां फिलहाल पुरुष सदस्यता की ही मेंबरशिप है।
आईसीसी के फंक्शन्स या कार्य क्या-क्या हैं? (What are the functions of ICC?)
- बता दें कि आईसीसी एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट्स आयोजित कराने वाली एक मात्र रिस्पॉन्सिबल ऑर्गनाइजेशन है। इसके मुख्य आयोजनों में क्रिकेट वर्ल्ड कप शामिल है।
- ICC में शामिल सभी अंपायर और रेफरी सभी Test Matches , ODI और T-20 इंटरनेशनल टूर्नामेंटों के सफल संचालन में अहम भूमिका निभाते हैं।
- यह क्रिकेट के लिए कोड ऑफ कंडक्ट के साथ-साथ डिसिप्लिन, करप्शन और मैच फिक्सिंग के खिलाफ कार्रवाई के प्रोफेश्नल स्टैंडर्ड को भी एड्रेस करता है।
- खास बात ये है कि ICC के पास अपने सदस्य देशों में होने वाले डोमेस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट्स को लेकर किसी तरह के नियम नहीं है।
- ICC क्रिकेट खेलने की स्थिति, बॉलिंग एक्शन रिव्यु और अन्य आईसीसी रूल्स को मॉनिटर करता है। हालांकि, ICC के पास खेल से संबंधित किसी तरह के कॉपीराइटेड कानून नहीं हैं। ये कॉपीराइट मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के पास ही हैं। और एमसीसी को ही क्रिकेट के नियमों में बदलाव करने के राइट्स हैं। वैसे नियमों में किसी भी बदलाव के लिए ‘एमसीसी’ को आईसीसी की एडवाइज लेना भी जरूरी है।
ICC की इनकम कैसे होती है? (How does ICC earn its income?)
आईसीसी की इनकम का मेन सॉर्स टूर्नामेंट्स (मुख्य रूप से क्रिकेट वर्ल्ड कप) ICC अपनी इनकम का एक बड़ा हिस्सा अपने मैंबर्स देशों के बीच डिस्ट्रीब्यूट करता है।
इनकम के दूसरे सॉर्सेज में ICC मैंबरशिप और स्पॉन्सरशिप इनकम के साथ इन्वेस्टमेंट इनकम भी होती है।
आईसीसी का का रैवेन्यू मॉडल क्या है? (What is ICC’s revenue model?)
ICC का रैवेन्यू साइकल 2015-2023 लगभग 2.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर होने की संभावना जताई जा रही है। इसमें BCCI की हिस्सेदारी लगभग 23 परसेंट है, जबकि इंग्लैंड की हिस्सेदारी 6 परसेंट और ऑस्ट्रेलिया की 10 परसेंट है। इसके अलावा बकाया राशि की सरप्लस अमाउंट सभी सहयोगी सदस्यों में शेयर किया जाता है।
ये भी पढ़ें –
ICC World Cup: इस फैसले पर विवाद अंपायर कैटेलबो ने नहीं दी वाइड, विराट को मिला शतक का मौका
Like and Follow us on :
Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin