ICC World Cup: इस फैसले पर विवाद अंपायर कैटेलबो ने नहीं दी वाइड, विराट को मिला शतक का मौका Read it later

ICC World Cup: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप (ICC World Cup IND Vs BAN) मैच में अपने वनडे करियर का 48वां शतक ठोका। उनके शतक से भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। लेकिन उनकी इस पारी पर कुछ सवाल भी खड़े हो रहे हैं।

क्‍या है पूरा मामला

दरअसल इस मैच में भारत को जीत के लिए दो और विराट को शतक के लिए तीन रन की दरकार थी। बांग्लादेश (ICC World Cup IND Vs BAN) के स्पिनर नसुम अहमद ने गेंद फेंकी, जो लेग स्टंप से बाहर जा रही थी, कोहली को लगा कि अंपायर इस गेंद को वाइड करार दे देंगे लेकिन मैदानी अंपायर रिचर्ड कैटेलब्रो (Umpire Richard Kettleborough) ने वाइड नहीं दी। अंपायर के फैसले से कोहली को अपना शतक पूरा करने का मौका मिला और उन्होंने दो गेंद बाद छक्का मारकर शतक पूरा करने के साथ ही भारत को जीत दिला दी।
अंपायर कैटेलब्रो की हो रही आलोचना
अंपायर कैटेलब्रो की इस बात को लेकर आलोचना हो रही है कि कोहली का शतक पूरा हो जाए इसलिए उन्होंने लेग स्टंप के बाहर जाती गेंद को भी वाइड नहीं दिया। सोशल मीडिया पर लोग दो धड़ों में बंट गए हैं। कुछ का कहना है कि यह सही फैसला है, जबकि कुछ ने इसे गलत करार दिया है।

ऐसे समझें…

पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर विनायक कुलकर्णी के अनुसार, वनडे क्रिकेट में सामान्य परिस्थिति में गेंद तब वाइड होती है, जब लेग-स्टंप के बाहर पिच होती है और बाहर की तरफ जा रही होती है (ICC World Cup IND Vs BAN) लेकिन इसके साथ एक शर्त भी होती है। अगर स्ट्राइकर अपनी जगह से नहीं हिलता और उस सूरत में गेंद उससे जा लगती तो उस सूरत में लेग स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को भी वाइड करार नहीं दिया जाता है। इस मैच में भी नसुम के गेंद फेंकने से पहले विराट ऑफ साइड की तरफ मूव कर गए थे। ऐसे में अंपायर का यह फैसला सही था।

 

ये भी पढ़ें –

World Cup Fever:भारतीय पिच पर टॉस जीत फील्डिंग क्‍यों चुन रहीं टीमें

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *