CBI के नए डायरेक्टर बने 1985 बैच के IPS सुबोध कुमार, NDA की परीक्षा में हुए थे तीन बार फेल Read it later

 

CBI के नए डायरेक्टर बने 1985 बैच के IPS सुबोध कुमा

1985 बैच के IPS सुबोध कुमार जायसवाल को CBI का नया डायरेक्टर बनाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई हाई लेवल कमिटी की मीटिंग में इसका फैसला लिया गया। इस कमिटी में भारत के चीफ जस्टिस एनवी रमना और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल थे।  मंगलवार को पर्सनल मिनिस्ट्री ने उनकी नियुक्ति का ऑर्डर जारी किया। CBI डायरेक्टर का पद फरवरी से खाली है। अभी अतिरिक्त निदेशक प्रवीण सिन्हा इसके अंतरिम प्रमुख हैं।

CBI डायरेक्टर की दौड़ में उत्तर प्रदेश के DGP एचसी अवस्थी, SSB के DG कुमार राजेश चंद्रा और गृह मंत्रालय के विशेष सचिव वीएसके कौमुदी आगे चल रहे थे, लेकिन आखिर में सुबोध कुमार जायसवाल का नाम फाइनल किया गया। वे दो साल तक इस पद पर रहेंगे। सुबोध कुमार जायसवाल महाराष्ट्र के DGP और ATS चीफ रह चुके हैं। अभी वह CISF के चीफ हैं।

जायसवाल को माना जाता है जासूसों का मास्टर

CBI के नए डायरेक्टर बने 1985 बैच के IPS सुबोध कुमार

आईपीएस जायसवाल को जासूसों का मास्टर भी माना जाता है। उन्होंने रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) में भी काम किया है। उन्होंने कैबिनेट सचिवालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में भी काम किया है। जायसवाल ने कई बड़े मामलों में जांच का नेतृत्व किया है। मुंबई पुलिस में रहते हुए, वह करोड़ों रुपये के नकली स्टंप पेपर घोटाले की जांच की विशेष टीम के प्रमुख थे। 2006 के मालेगांव विस्फोट की भी जांच सुबोध कुमार जायसवाल ने की थी। वह प्रधानमंत्री, पूर्व PM और उनके परिवारों की सुरक्षा करने वाले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) में भी काम कर चुके हैं।

NDA की परीक्षा में तीन बार फेल

36 साल के करियर में चार प्रधानमंत्रियों के साथ काम कर चुके सुबोध कुमार ने एक कार्यक्रम में बताया कि वह झारखंड के एक छोटे से गांव से हैं. उन्होंने स्नातक और एमबीए करते हुए तीन बार राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की परीक्षा दी, लेकिन तीन बार असफल रहे। उन्होंने तब बताया था कि यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद उन्हें नहीं पता था कि इसके बाद कौन सी नौकरी मिलेगी।

CBI डायरेक्टर | CISF के चीफ | new cbi director | ministry of home affairs | Subodh Kumar Jaiswal | Subodh Kumar Jaiswal is a 1985-batch IPS officer of Maharashtra cadre

Like and Follow us on :

Facebook

Instagram

Twitter
Pinterest
Linkedin
Bloglovin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *