sushant suicide case : सुब्रमण्यम स्वामी का मोदी को खत- CBI जांच हो, बोले दुबई के डॉन से जुड़े इंडस्ट्री के बड़े नाम इसे खुदकुशी दिखाना चाहते हैं Read it later

sushant suicide case

बॉलीवुड न्यूज.  सुशांत सिंह राजपूत की मौत के संबंध में सीबीआई जांच की मांग बढ़ती जा रही है। 14 जून को आत्महत्या करने के बाद, सुशांत के प्रशंसकों, बॉलीवुड सेलेब्स और बिहारराज्य के कई पॉलिटियंस ने मामले की सीबीआई से जांच कराने मांग की है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी को लेटर लिखकर मामले में संज्ञान की मांग की है।

उद्योग के कई बड़े नाम दुबई के डॉन के संपर्क में 

पत्र में लिखा गया- मुझे यकीन है कि आप सुशांत की अकाल मृत्यु के बारे में जानते हैं। सुशांत की कथित आत्महत्या के कारणों की मेरे वकील ईशान भंडारी ने जांच की है। हालांकि, पुलिस एफआईआर के बाद भी सुशांत मामले को लेकर गहनता से जांच में जुटी हुई है। मेरे को अपने संपर्क से  जानकारी मिली है कि दुबई के सो कॉल्ड डॉन से जुड़े तार फिल्म उद्योग में कई बड़े स्तर के नाम पुलिस पर सुशांत की मौत के मामले को दबाने का प्रेशर डाल रहे है।
Dr @Swamy39 letter to @narendramodi for CBI investigation for full & Transparent Justice to Sushant Singh Rajput.

He will the explain it at 4 pm in easy language for non lawyers-

Link- https://t.co/JZAZwSOfRs pic.twitter.com/mwY5jHF0dG

— Ishkaran Singh Bhandari (@ishkarnBHANDARI) July 15, 2020

मैं आपसे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को एडवाइस देने का अनुरोध करता हूं, कि वे सुशांत की सीबीआई जांच का समर्थन करें। पब्लिक का भरोसा बनाए रखने के लिए मामले की सीबीआई से जांच कराना अब जरूरी हो गया है। यदि आप उनको सलाह देंगे तो शायद वे इस मामले में सीबीआई जांच के लिए राजी हो जाएं।

स्वामी ने 5 दिन पहले जांच के लिए बात की थी

राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने वकील ईश्करन भंडारी से पूछा था कि इस मामले में सीबीआई जांच की गुंजाइश क्या है। स्वामी ने कई ट्वीट्स के माध्यम से इस मामले के बारे में कहा था – इसे आत्महत्या माना जाएगा और सीबीआई जांच के साक्ष्य सामने आने के बाद यह चार्जशीट में हत्या का आरोप बन जाएगा।

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *