कानपुर के बिकरु गांव में (kanpur vikas dubey encounter) दो जुलाई की रात दबिश देने पहुंची पुलिस पार्टी पर हमला कर गैंगस्टर विकास दुबे और उसके साथियों ने सीओ बिल्हौर रहे देवेंद्र मिश्र समेत आठ पुलिसवालों की हत्या कर दी थी। पुलिसवालों ने एक निर्माणाधीन शौचालय के पास छिपकर जान बचाने की कोशिश की थी।
टॉयलेट की दीवारों को पार कर गई थीं गोलियां (kanpur vikas dubey encounter)
विकास दुबे और उसके साथियों ने घायल पुलिसकर्मियों के पास जाकर उनके सीने में दोबारा गोली उतार दी थी। इस दौरान गोलियों के निशान उस टॉयलेट पर मिले थे, जहां पुलिसकर्मियों ने छिपकर अपनी जान बचाने की कोशिश की थी।
कानपुर शूटआउट मामलों की पैरवी के लिए एसएन तिलहरी विशेष अधिवक्ता नियुक्त
योगी सरकार ने कानपुर शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे और उसके साथियों के एनकाउंटर से संबंधित मुकदमों में सुप्रीम कोर्ट में पक्ष रखने के लिए सीनियर एडवोकेट शिवनाथ तिलहरी को विशेष अधिवक्ता नियुक्त किया है।
अब तक 6 मारे जा चुके, 3 गिरफ्तार; 11 की तलाश
बिकरु गांव में हुए शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे को पुलिस ने 9 जुलाई को उज्जैन से गिरफ्तार किया था। 10 जुलाई की सुबह कानपुर से 17 किमी पहले भौंती में पुलिस ने उसका एनकाउंटर कर दिया था।