Karnataka Hijab Controversy: मुस्कान पर इनामों की बौछार, कैश इनाम के बाद, आइफोन और अब मालेगांव में उर्दू घर का नाम रखा ‘मुस्कान’‚ इधर महिलाओं पर कमेंट- क्या नहाते समय भी पहनती होॽ Read it later

Karnataka Hijab Controversy

कर्नाटक में हिजाब विवाद(Karnataka Hijab Controversy) में जयश्री राम के नारों के के जवाब में अल्लाह हू अकबर का नारा लगाने वाली मुस्लिम युवती मुस्कान(Muskan) इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई हैं। उसे मुस्लिम समाज में मुस्लिम लड़कियों का चेहरा माना जा रहा है।

वहीं उधर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर मुस्कान की तस्वीर लगा रखी है।

र्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर मुस्कान की तस्वीर लगा रखी है

मुस्कान पर सम्मान की बौछार, मुंबई के कांग्रेस एमएलए ने दिया आईफोन, बताया कर्नाटका की शेरनी

अल्लाह हू अकबर का नारा लगाने वाली मुस्कान को मुंबई के बांद्रा से कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी भी कलर्रटका मांड्या में मुस्कान के घर पहुंचे। उन्होंने मुस्कान को कर्नाटक की शेरनी बताते हुए आईफोन और स्मार्टवॉच तोहफे में दी। जीशान ने खुद इसे सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है।

Karnataka Hijab Controversy

वहीं मालेगांव की मेयर ताहिरा शेख ने (Malegaon Mayor Tahira Sheikh) भी मुस्कान के इस कारनामें से काफी प्रभावित हुई हैं। उन्होंने घोषणा की कि मालेगांव में उर्दू घर का नाम(Urdu household in Malegaon) अब मुस्कान(Muskan) के नाम पर रखा जाएगा। क्योंकि मुस्कान मुस्लिम लड़कियों का चेहरा बनी है। गई हैं।

मेयर की मानें तो मुस्कान ने जिस तरह से बेखौफ होकर उन तथाकथित फिरकापरस्त राम भक्तों का सामना किया उसके बदले उसको ये सम्मान देना उचित ही हैं। हालाकि, मेयर ताहिरा शेख ने ये भी बताया कि यदि मुस्कान की जगह कोई हिंदू लड़की होती तो भी वे ऐसा ही कदम उठातीं।

बता दें कर्नाटक हिजाब विवाद के चलते मुस्लिम गर्ल मुस्कान हिजाब और बुर्का पहनकर मांड्या के PES कॉलेज में प्रवेश कर रही थी इसी दौरान वहां प्रदर्शन कर रहे छात्र जय श्री राम के नारे लगाते हुए मुस्कान की तरफ बड़ रहे थे तभी मुस्कान भी अल्लाह हू अकबर का नारा लगाते हुए आगे बड़ गई इसके बाद जैसे ही इसका वीडियो वायरल हुआ वैसे ही मुस्कान हिजाब विवाद में तथाकथित मुस्लिम लड़कियों का चेहरा बनकर सामने आ गईं।

14 फरवरी को सुनवाई‚ अंतिम फैसला तक धार्मिक परिधन शिक्षण संस्थानों में बैन

हिजाब विवाद कर्नाटक हाई कोर्ट में है। बड़ी बेंच की सुनवाई के बाद चीफ जस्टिस ऋतुराज अवस्थी ने स्कूल-कॉलेज खोलने का आदेश जारी किया, साथ ही कहा कि अंतिम फैसला आने तक किसी के भी कपड़े पहनकर स्कूल-कॉलेज में एंट्री नहीं दी जाएगी। धर्म। वहीं दूसरी तरफ कपिल सिब्बल ने भी हिजाब विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। लेकिन अदालत ने तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया।


इधर इस विवाद के बाद अब मुस्लिम महिलाएं इसके समर्थन  में अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रही हैं। जानिए क्या कहा।

ट्रोलर्स ने मुझे कहा पाकिस्तान चली जाओ….

जब 2017 में फ्रांस में बुर्के पर बैन की घोषणा की गई थी, तो मैं गुस्सा और परेशान थी क्योंकि फ्रांस मुस्लिम महिलाओं को अपने कपड़े उतारने के लिए मजबूर कर आधुनिकता को थोप रहा था। मैंने एक स्लैम कविता रिकॉर्ड की जो वायरल हो गई थी। कुछ लोगों ने मेरी तारीफ की। लेकिन अपमानजनक टिप्पणी अधिक थी। ट्रोलर्स ने मुझे पाकिस्तान जाने को कहा। मैं एक ऐसे इलाके में रह रही थी‚ जो मुस्लिम बस्ती में था। 

जब मैंने दिल्ली में पढ़ाई की  तो मैं इन दो सोच के मध्य लटक रही थी‚  एक जिसे निर्दयी‚ डोमिनेटर और आदिम माना जाता था और दूसरी सोच ये कि जिसे आधुनिक माना जाता था। मुझे हिजाब को लेकर घूरने और हर तरह के कमेंट सुनने को मिले। जैसे आप इसे नहाते समय पहनती हैं? मर्द क्या इसे क्यों नहीं पहनते?’ कुछ लोग वास्तव में इसे समझना चाहते थे। लेकिन कुछ देर बाद आप समझाइश देते-देते थक जाते हैं।

हमारे पास एक सिख प्रधानमंत्री थे‚ लेकिन एक मुस्लिम महिला को हिजाब में भारत का पीएम बनने की कल्पना करना न के बराबर मानी जाती है।

यह आपको हर बार हर जगह बताने की जरूरत पड़ती है क‍ि मैं मुस्‍लिम हूं और ह‍िजाब मेरा वजूद है। इसे समझना कितना मुश्किल है? सिख समाज के लोग पगड़ी पहनते हैं‚ लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्हें हर जगह पर इसके लिए डिस्क्लेमर देना पड़ता होगा। हमारे पास एक सिख प्रधानमंत्री थे‚ लेकिन एक मुस्लिम महिला को हिजाब में भारत का पीएम बनने की कल्पना करना न के बराबर मानी जाती है।  

मैं स्लैम कविता और ओपन माइक कार्यक्रमों में जाती तो वहां  मैं सिर्फ एक ही हिजाबी लड़की होती और हर कोई मुझे घूरता रहता था। क्योंकि उनके लिए एक मुस्लिम महिला को हिजाब के साथ बौद्धिक स्थान पर बोलते हुए देखना अबनॉर्मल लगता था। यह उन लोगों की सदियों पुरानी धारणा को तोड़ देता है कि मुस्लिम महिलाओं पर जुल्म किया जाता है‚ उनके घर तक सीमित है और उनका एकमात्र काम अपने पतियों को खुश रखना होता है।

Karnataka Hijab Controversy | karnataka hijab row | Malegaon | Malegaon Mayor Tahira Sheikh | Mayor Tahira Shaikh | Muskan | Muskan Khan Urdu Ghar | Urdu household in Malegaon | 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *