Mayur-Shelke की बहादुरी की दुनिया हो रही फैन‚ आनंद महिंद्रा और पीयूष गोयल ने कहा‚ आप असली हीरो Read it later

mayur-shelke

तालियों की गूंज के बीच आप  इस व्यक्ति (Mayur-Shelke) को नहीं पहचान रहे होंगे, लेकिन आपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल देखा होगा, जिसमें एक नेत्रहीन मां का 6 साल का बच्चा गलती से प्लेटफॉर्म से ट्रैक पर गिर गया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 बच्चा जब गिरा तो उसकी नेत्रहीन माँ को समझ में नहीं आया कि आखिर बच्‍चा कहां है ‚ ऐसे में वह इधर-उधर हाथ पैर मारकर बच्चे को खोजने लगती है। चिल्लाने लगती हैं। बच्चा ट्रैक के ऊपर प्लेटफार्म पर चढ़ने की कोशिश करता है, लेकिन इसी बीच ट्रेन आ जाती है। बस कुछ सेकंड की ही दूरी बची थी, मौत करीब आ रही थी … और फिर कहानी में सुपर हीरो की एंट्री होती है‚ जी हां रीयल सुपर हीरो‚ क्‍योंकि फिल्‍मों में तो आपने सुपर हीरो कई देखें होंगे लेकिन असली जिंदगी में सुपर हीरो या सुपरमेन ऐसे ही होते हैं‚इस सुपरमेन का नाम  है   Mayur-Shelke  महज 7 सेकंड का समय और इस दौरान बच्‍चे को प्‍लेटफॉर्म पर चढ़ाया और खुद भी उपर आ गए। वीडियो में आप एक बार फिर देख सकते हैं कि मौत कितने करीब थी।  लेकिन मयूर ने ऐसा साहस दिखाया, जो हमेशा फिल्‍मों में ही देखा जाता है।

वीडियो को ध्यान से देखने पर यह भी पता चलता है कि एक सेकंड के लिए मयूर को भी शक था कि क्‍या वह तेज ट्रेन को देखकर बच्चे को बचा पाएंगे। लेकिन अगले ही पल उन्होंने फैसला किया कि बच्चे को बचाना है। असली हीरो ऐसे ही होते हैं जो परिस्‍थिति के अनुसार तुरंत निर्णय लेते हैं और  दूसरों के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं।

यह घटना मुंबई के पास वांगनी रेलवे स्टेशन की है और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। मयूर रेलवे में एक पॉइंटमैन के रूप में काम करते हैं और  एक फील्ड वर्कर है। उनका काम यह देखना है कि ट्रेन सिग्नल ठीक से काम कर रहा है या नहीं। बता दें कि अब पूरी दुनिया मयूर के साहस को सलाम कर रही है। रेलवे अधिकारियों ने मयूर को विशेष रूप से सम्मानित किया । 

Mayur काे महिंद्रा ग्रुप गिफ्ट करेगा जावा बाइक

Pointsman Mayur Shelke’s courage has the Jawa Motorcycles family in awe. Humbled by his act of exemplary bravery, truly the stuff of legends. And we’d like to honour this brave gentleman by awarding him with a Jawa Motorcycle as part of the #JawaHeroes initiative. @RailMinIndia pic.twitter.com/QJfDJb5kr9

— Anupam Thareja (@reach_anupam) April 20, 2021

मयूर के इस कारनामे के महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) और जावा मोटरसाइकिल्स (Jawa Motorcycles) के निदेशक अनुपम थरेजा (Anupam Thareja) भी कायल हो गए हैं। दरअसल  क्लासिक लीजेंड्स के हेड अनुपम थरेजा ने घोषणा की है कि महिंद्रा ग्रुप  Jawa Heroes initiative के तहत शेलके को नई Jawa मोटरसाइकिल पेश करेगा

अनुपम थरेजा के साथ महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने भी मयूर शेलके की बहादूरी को सराहा है। उन्होंने कहा कि मयूर शेलके के ने सुपरहीरो से कहीं अधिक साहस दिखाया। Jawa परिवार की तरफ से हम सभी सदस्‍य उन्‍हें सेल्‍यूट करते हैं‚ आनंद महिंद्रा ने कहा कि मुश्किल समय में, मयूर ने हमें सिखाया है कि हमें बस अपने आस-पास के लोगों की मदद करनी चाहिए‚ ये हमें एक बेहतर दुनिया की राह दिखाते हैं।

Mayur Shelke didn’t have a costume or cape, but he showed more courage than the bravest movie SuperHero. All of us at the Jawa family salute him. In difficult times, Mayur has shown us that we just have to look around us for everyday people who show us the way to a better world.. https://t.co/O66sPv0A3k

— anand mahindra (@anandmahindra) April 20, 2021

रेलवे शेलके को 50 हजार का इनाम देगा

Shri Mayur Shelkhe the ‘real life hero’ appreciated by staff & DRM of Mumbai Division of Central Railway. 💐💐 pic.twitter.com/8fCSR6S4Vy

— Ministry of Railways (@RailMinIndia) April 19, 2021

Mayur-Shelke की इस बहादूरी के चलते रेलवे विभाग ने उन्‍हें 50 हजार का पुरस्‍कार देने की घोषणा की है।  

A Good Samaritan:

At Vangani station of Central Railway, Pointsman Mr. Mayur Shelkhe saved the life of a child just in the nick of the time. He risked his life to save the life of the child.

We salute his exemplary courage & utmost devotion to the duty. pic.twitter.com/V6QrxFIIY0

— Ministry of Railways (@RailMinIndia) April 19, 2021 

वहीं रेल मंत्री ने भी मयूर की जमकर तारीफ करते हुए ट्वीट किया कि मयूर ने जिस तरह की बहादूरी का परिचय दिया है उसके लिए कोई  भी पुरस्‍कार कम है।

Very proud of Mayur Shelke, Railwayman from the Vangani Railway Station in Mumbai who has done an exceptionally courageous act, risked his own life & saved a child’s life. pic.twitter.com/0lsHkt4v7M

— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) April 19, 2021

वहीं मयूर को एशियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ ट्रांसपोर्ट डवलपमेंट ने 50 हजार रुपए का इनाम दिया है। वहीं बच्‍चे की मां संगीता शिरसत ने बताया कि मयूर का जितना धन्‍यवाद दिया जाए उतना कम है।

vangani railway station |  viral video vangani railway station | video railway pointsman saves child | railway official saves child fallen on tracks | railway employee mayur shelke | mumbai railway station viral video |  mayur shelke video |  mayur shelke railway pointsman |  mayur shelke railway |  Mayur Shelke

Like and Follow us on :

Facebook

Instagram

Twitter
Pinterest
Linkedin
Bloglovin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *