Kinnaur Landslide: जयपुर की डॉ. दीपा ने घटना से पहले फोटो खींचे, ट्वीट किया-मां प्रकृति के बिना जीवन कुछ नहीं, कुछ देर बाद उसी की गोद में लीन Read it later

हिमाचल लैंड स्लाइडिंग हादसा: जयपुर की आयुर्वेदिक डॉ. दीपा शर्मा ने घटना से पहले फोटो खींचे
हादसे के कुछ घंटे पहले दीपा ने उसी ब्रिज के सामने फोटो खींचे ‚ जो कि लैंड स्लाइडिंग के कारण टूटकर ढह गया।

Kinnaur Landslide: रविवार को हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में हुए लैंड स्लाइड में राजस्थान के चार पर्यटकों की मौत हो गई। इनमें सीकर में रहने वाले एक ही परिवार के तीन सदस्य थे। इसके अलावा मृतक दीपा शर्मा (34) जयपुर स्थित गुर्जर की थड़ी के शांति नगर की रहने वाली थी।

वह पेशे से एक आयुर्वेदिक डॉक्टर थीं और घर पर ही क्लीनिक चलातीं थी। उनके इस घर में सिर्फ दीपा और उनकी मां ही रहती हैं। हाल ही में वे एक ट्रेवलर  में हिमाचल प्रदेश घूमने गईं थी।

हादसे पहले सुबह कई फोटो सोशल एकाउंट पर शेयर किए
रविवार को ही डॉ. दीपा शर्मा की सोशल मीडिया पर अपलोड तस्वीरें


हादसे पहले सुबह कई फोटो सोशल एकाउंट पर शेयर किए

बता दें कि डॉ. दीपा शर्मा (Ayurvedic Doctor Deepa Sharma) ने हादसे से चंद घंटे पहले ही मौके के आसपास काफी सारी फोटोग्राफी की थी. इनमें से कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की हैं।

इनमें से एक ट्वीट में उन्होंने अपनी फोटो के साथ लिखा कि प्रकृति मां के बिना जीवन में कुछ भी नहीं। कुछ घंटों के बाद डॉ. दीपा शर्मा उसी मां प्रकृति की गोद में लीन हो गईं। डॉ. दीपा पढ़ाई में बेहद टैलेंटेड थीं।

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 7 . में जीते थे 6.40 लाख रुपए

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 7 . में जीते थे 6.40 लाख रुपए

दीपा के पड़ोसियों ने बताया कि दीपा ने साल 2013 में कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) सीजन 7 में हिस्सा लिया था। जिसमें दीपा ने 6.40 लाख रुपये की राशि भी जीती थी।

वह पंचकर्म विशेषज्ञ थीं। पड़ोसियों ने बताया कि दीपा शर्मा के पिता रामभरोसी शर्मा मूल रूप से करौली के रहने वाले हैं। उनके बड़े भाई महाराष्ट्र पावर ग्रिड में इंजीनियर हैं। जबकि छोटी बहन बेंगलुरु में रहती है।

 

मां छोटी बेटी के पास बैंगलुरु गई हुई थी

डॉ. दीपा के हिमाचल दौरे से पहले ही उनकी मां छोटी बेटी के पास गई हुईं थीं। उनके परिवार को रविवार शाम हिमाचल प्रदेश पुलिस से हादसे की जानकारी मिली।

वहीं, मीडिया में इस खबर के आने के बाद दीपा के पड़ोसी और परिजन सदमे में हैं। दीपा का एक घर मानसरोवर में हीरा पथ पर भी है। लेकिन वे यहां से शिफ्ट हो चुकीं थीं और परिवार का कोई सदस्य नहीं रहता है।

हादसे के पहले डॉ. दीपा ने ट्वीटर पर हिमाचल ट्यूर के फोटो शेयर किए
हादसे के पहले डॉ. दीपा ने ट्वीटर पर हिमाचल ट्यूर के फोटो शेयर किए

 

 कोरोनाकाल में की थी कई लोगों की मदद

पिछले 15 साल से दीपा और उनकी मां शांति नगर के एक घर में रहते हैं। पड़ोसियों के मुताबिक, दीपा ने कोरोना काल में भी कई लोगों की मदद की. वह बहुत सक्रिय थी।

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने बताया कि राजस्थान के रहने वाले चारों मृतक एक ही ट्रेवलर में यात्रा कर रहे थे। दीपा के पार्थिव शरीर को नई दिल्ली स्थित हिमाचल भवन भेजने की व्यवस्था की गई है। जहां शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Kinnaur Landslide | Land Slide In Kinnaur Of Himachal Pradesh | Delhi, Rajasthan And Chandigarh Tourist Died | Land Slide In Kinnaur | Rajasthan Four Tourist Died In Land Slide In Kinnaur |  Jaipur’s Ayurvedic Doctor Deepa Also Died | Jaipur’s Ayurvedic Doctor Deepa Sharma

Like and Follow us on :

Telegram  Facebook  Instagram  Twitter  Pinterest  Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *