Aryan Khan ड्रग्स केस के बाद पहली बार पब्लिकली बहन Suhana के साथ IPL-15 ऑक्शन में शामिल हुए, जुही चावला की बेटी जाह्नवी भी थीं साथ Read it later

Aryan Khan ड्रग्स केस के बाद पहली बार पब्लिकली बहन Suhana के साथ IPL-15 ऑक्शन में शामिल हुए
जूही चावला की बेटी के साथ ऑक्शन में आर्यन। फोटोः सोशल मीडिया।

इंड‍ियन प्रीमियर लीग (IPL) मेगा ऑक्शन की शुरुआत शनिवार से हो गई है। ऑक्शन में इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक शाहरुख खान की जगह उनके के बेटे आर्यन खान शामिल हुए। पिछले साल ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी के बाद Aryan का यह पहली सार्वजनिक मौजूदगी थी जो लोगों को पसंद आई। 

KKR की सहयोगी जूही चावला की बेटी जाह्नवी भी निलामी में मौजूद थीं। दोनों की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों KKR की टीम के साथ बिडिंग टेबल पर बोली लगाते दिख रहे हैं। 

किंग खान की बेटी सुहाना भाई आर्यन के साथ ऑक्शन में मौजूद थी
ऑक्शन में आर्यन अपनी बहन सुहाना के साथ। फोटोः सोशल मीडिया।

किंग खान की बेटी सुहाना भाई आर्यन के साथ ऑक्शन में मौजूद थी

बॉलीवुड बादशाह की बेटी सुहाना भी ऑक्शन में मौजूद रहींं। शाहरुख, गौरी खान (रेड चिलीज एंटरटेनमेंट), जूही चावला और उनके पति जय (मेहता ग्रुप) कोलकाता नाइटराइडर्स के ओनर्स हैं। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रा.लि. 55% और मेहता ग्रुप 45% के सहयोगी है।

यूजर्स बोले- हम बेहद खुश हैं...
आर्यन और सुहाना ऑक्शन के दौरान। फोटोः सोशल मीडिया।

यूजर्स बोले- हम बेहद खुश हैं…

निलामी में आर्यन खान के हिस्सा लेने पर एक यूजर ने लिखा, “इतने लंबे समय बाद आर्यन को देखकर अच्छा महसूस हुआ। आर्यन एक मुश्क‍िल पर‍िस्थ‍ित‍ि से बाहर निकले और उनका पर‍िवार भी, अब वे वापस पब्लिकली दिखाई दे रहे हैं। उनके एडोरेबल लुक्स को देखने के लिए हम तैयार हैं। दूसरे ने लिखा, “शेर का बच्चा वापस आ गया।” अन्य ने लिखा, “वो वापस आ गया है, राजकुमार आर्यन हम हमेशा आपके साथ हैं।” एक यूजर ने लिखा, “हम बेहद खुश हैं। yayyyy।”

आर्यन और जाह्नवी पहले भी निलामी में हिस्सा ले चुके
जूही चावला की बेटी के साथ ऑक्शन में आर्यन। फोटोः सोशल मीडिया।

आर्यन और जाह्नवी पहले भी निलामी में हिस्सा ले चुके 

कुछ साल पहले भी आर्यन और जाह्नवी मेहता IPL ऑक्शन में शाहरुख और जूही की जगह KKR का रिप्रेजेंट कर चुके हैं। उस दौरान उनकी फोटोज काफी वायरल हुई थीं। उस वक्त दोनों के ऑक्शन में शामिल होने पर जूही चावला ने कहा था, “कई तरह की यादें और बातें दिमाग में आती हैं। एक बात ये कि प्रकृति कितनी शानदार है। एक झलक में आर्यन यंग शाहरुख की तरह लग रहा है और जाह्नवी मुझसे मिलती-जुलती दिख रही है।”

खुश हूं कि हमारे बच्चे टीम में  दिलचस्पी दिखा रहे हैं
आईपीएल ऑक्शन से पहले बहन और अन्य के साथ आर्यन खान। फोटोः सोशल मीडिया।

 खुश हूं कि हमारे बच्चे टीम में  दिलचस्पी दिखा रहे हैं

जूही चावला ने उस दौरान कहा था कि दोनों को क्रिकेट में काफी दिलचस्पी है। जूही ने कहा था, “मैं खुश हूं कि बच्चे टीम में रुचि ले रहे हैं। उन्हें ऐसा करने के लिए कहा नहीं जा रहा है, उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वे वास्तव में खुद चाहते हैं। दोनों खेल को लेकर काफी उत्सुक  हैं। जाह्नवी रातों को जागकर दुनियाभर में चल रहे कई टूर्नामेंट्स के मैच देखती हैं।”

आर्यन पिछले साल अक्टूबर में ड्रग्स केस में अरेस्ट हुए थे
 ऑक्शन के दौरान आर्यन। फोटोः सोशल मीडिया।

आर्यन पिछले साल अक्टूबर में ड्रग्स केस में अरेस्ट हुए थे

आर्यन बीते साल अक्टूबर में ड्रग्स केस में संदिग्ध तौर पर जुड़े होने के आरोप में अरेस्ट हुए थे।  करीब एक माह जेल में बिताने के बाद उन्हें जमानत मिल गई थी। आर्यन, फिल्म अभिनेता शाहरुख खान और उनकी इंटीरियर डिजाइनर पत्नी गौरी खान के बड़े बेटे हैं। दोनों की बेटी सुहाना और छोटा बेटा अबराम है।

Reaction of Aryan when Auctioneer collapsed

Tensed #AryanKhan and shows how humble he is .

Aryan Khan is so well mannered !#IPL2022Auction | #IPL2022 | #TATAIPLAuction | #IPL | #KKR | pic.twitter.com/Z3OMcRSdrS

— MASRUR SRKian (@Masrur2srk_) February 12, 2022

10 टीमें निलामी में 590 खिलाड़ियों पर लगा रही हैं बोली

शनिवार और रविवार को होने वाले IPL 2022 के ऑक्शन में इस बार 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। IPL गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल के अनुसार इस बार 2 नई टीमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जॉयंट्स जुडी हैं। सभी टीमें ऑक्शन में 590 खिलाड़ियों पर बोली लगा रही हैं।

He is the most expensive uncapped player ever – WOW
Congratulations @LucknowIPL @Avesh_6 pic.twitter.com/ppRQKE0T4u

— IndianPremierLeague (@IPL) February 12, 2022

ऑक्शन में 217 खिलाड़ी सलेक्ट होंगे 

बेंगलुरु में चल रहे इस ऑक्शन में 217 खिलाड़ी चुने जा रहे हैं। ऑक्शन में सबसे पहले 10 मार्की खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई। इसके बाद बाकी खिलाड़ियों की नीलामी चल रही है। IPL 2022 27 मार्च से शुरू होने वाला है। पहले ही 33 खिलाड़ी 343.7 करोड़ रुपए में टीमें रीटेन कर चुकी हैं। नीलामी का कुल बजट 900 करोड़ रुपए है। इसलिए, ऑक्शन में सभी टीमों के पास 556.3 करोड़ रुपए का पर्स बचा है।

IPL Auction 2022 | IPL Auction 2022 highlights and updates | IPL auction 2022 live updates | Aryan khan |jhanvi | Suhana khana | How many players are there in IPL auction 2022? | ipl auction 2022 official website | 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *