Tennis Player Roger Federer: रोजर फेडरर के कॅरियर की ये रोचक बातें शायद आप जरूर जानना चाहेंगे Read it later

Tennis Player Roger Federer
फोटो | सोशल मीडिया।

रोजर फेडरर (Tennis Player Roger Federer) ने गुरुवार (15 सितंबर) को अचानक ही प्रोफेशनल टेनिस से सन्यास की घोषणा कर अपने प्रशंसकों को चौंका दिया। बता दें कि 20 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले रोजर फेडरर ने 41 साल की उम्र में संन्यास लेने का फैसला किया है। रोजर फेडरर ने जुलाई 2021 में विंबलडन के बाद से कोई टूर्नामेंट नहीं खेला था। इसी दौरान उनके घुटने के कई ऑपरेशन हुए।

बता दें कि दिग्गज टेनिस प्लेयर फेडरर ने 41 साल की उम्र में टेनिस को अलविदा कहने का निर्णय लिया है। 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले फेडरर जुलाई 2021 में विंबलडन में खेलने के बाद से कोर्ट में नहीं उतरे थे। इसके बाद उन्होंने घुटने की कई सर्जरी भी करवाई।

स्विस प्लेयर रोजर ने कहा कि आगामी लेवर कप सीजन उनका आखिरी एटीपी टूर्नामेंट होगा। गौरतलब है कि फेडरर ने अपने कॅरियर के 24 साल में 1500 से ज्यादा मैच खेले हैं, हालांकि पिछले तीन साल उनके टेनिस जीवन के लिए स्ट्रगलिंग के रहे। 

So grateful for this moment ❤️#Wimbledon | @rogerfederer pic.twitter.com/ECe89cFmQS

— Wimbledon (@Wimbledon) September 15, 2022

फेडरर ने 2003 में सिर्फ 21 साल की उम्र में विंबलडन में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था, वहीं उनका आखिरी खिताब 2021 फ्रेंच ओपन में था, जहां उन्होंने तीसरे दौर की जीत के बाद संन्यास ले लिया था। इसके बाद से वे कोर्ट में वापसी के प्रयास कर रहे थे, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए।

What a career, @rogerfederer. We fell in love with your brand of tennis. Slowly, your tennis became a habit. And habits never retire, they become a part of us.

Thank you for all the wonderful memories. pic.twitter.com/FFEFWGLxKR

— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 15, 2022

🕰 24 years.
🎾 1526 singles matches.
🎉 1,251 wins.
🥇 310 weeks as No. 1.
🏆 103 titles.
2️⃣0️⃣ Grand Slams.
💪 0 match retirements.

Roger. Federer.@rogerfederer | #RForever pic.twitter.com/fJsAafHVCi

— ATP Tour (@atptour) September 15, 2022

Roger Federer’s #18 is one of the most incredible sporting moments of all time. No debate. pic.twitter.com/Pxt01SU29y

— Rush 🐠 (@drivevolleys) September 15, 2022

  • रोजर फेडरर ने केवल 22 साल की उम्र में 2003 में विंबलडन में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था
  • जब फेडरर ने 2003 में विंबलडन में अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता, तो पीट सैम्प्रास के नाम पुरुषों में सबसे अधिक एकल ग्रैंड स्लैम का रिकॉर्ड था। उन्होंने ऐसे 14 खिताब जीते थे।
  • फेडरर अपनी बेहतरीन ‘फोरहैंड सर्व’, ‘फुटवर्क’ और अग्रेसिव गेम के लिए जाने जाएंगे।
  • 2018 में फेडरर को 36 साल की उम्र में सबसे उम्रदराज होने के बावजूद दुनिया का नंबर 1 टेनिस प्लेयर बनने का गौरव प्राप्त हो चुका है। इस स्विस आइकन ने अपने कॅरियर में 223 डबल मैच खेले।
  • पिछले कुछ वर्षों में, फेडरर ने पुरुष सिंगल टेनिस में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। फेडरर ने 20 ग्रैंड स्लैम और 103 ऍरियर एटीपी खिताब जीते हैं।
  • फेडरर ने अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम खिताब 2018 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीता था। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन में मारिन सिलिच को हराया था।
  • रोजर फेडरर 2019 विंबलडन के फाइनल में पहुंचे, जहां उन्हें एक शानदार मैच में नोवाक जोकोविच से हार खानी पड़ी थी। इसके बाद वे घुटने की चोट की वजह से उन्हें लंबे समय तक टेनिस से दूर रहना पड़ा।
  • रोजर फेडरर 2018 ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में मारिन सिलिच को हराकर 20 कॅरियर ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पहले पुरुष टेनिस खिलाड़ी भी बने।
  • आखिरी बार रोजर फेडरर ने 2021 फ्रेंच ओपन में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने तीसरे दौर की जीत के बाद संन्यास ले लिया था।
  • फेडरर ने आठ विंबलडन चैंपियनशिप, छह ऑस्ट्रेलियन ओपन, पांच यूएस ओपन और एक रोलैंड-गैरोस जीते हैं। उन्होंने टूर पर 103 खिताब जीते।
  • रोजर ने स्विट्जरलैंड के लिए दो ओलंपिक पदक भी जीते हैं। बीजिंग ने 2008 में डबल में ओलंपिक स्वर्ण और 2012 में सिंगल में रजत पदक जीता था।
  • फेडरर ने एक बार दुनिया में नंबर 1 रैंकिंग वाले खिलाड़ी के रूप में लगातार 237 हफ्तों का रिकॉर्ड बनाया था। वह अपने कॅरियर में 310 हफ्तों तक दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रहे।
  • राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच ने ग्रैंड स्लैम खिताब के मामले में रोजर फेडरर को पीछे छोड़ दिया है।
  • रोजर अब राफेल नडाल (22) और नोवाक जोकोविच (21) के बाद सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने वाले तीसरे पुरुष खिलाड़ी हैं।
  • फेडरर का आखिरी मैच 7 जुलाई 2021 को हुआ था, जब वे सेंटर कोर्ट पर विंबलडन क्वार्टर फाइनल में ह्यूबर्ट हर्काज़ से हारे थे। इसके तुरंत बाद ही  फेडरर ने अपने दाहिने घुटने की सर्जरी कराई थी। डेढ़ साल में उनके घुटने का तीन बार ऑपरेशन हुआ।
  •  छोटे उम्र के शीर्ष खिलाड़ियों को उन्होंने कई बार कड़ी टक्कर भी दी। इसमें उन्होंने 36 साल के नडाल और 35 साल के जोकोविच के खिलाफ कई यादगार मैच अपने नाम किए। 
  • फेडरर की पत्नी मिर्का भी टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं। दोनों पहली बार ओलिंपिक में आए थे। दोनों के चार बच्चे हैं‚ इनमे से दो ट्विन्स हैं। 
  • फेडरर ने कुल 20 मेजर जीतने के लिए पीट सम्प्रास के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने विंबलडन में आठ चैंपियनशिप, ऑस्ट्रेलियन ओपन में छह, यूएस ओपन में पांच और फ्रेंच ओपन में एक चैंपियनशिप जीती। रोजर ने 2009 में फ्रेंच ओपन में जीत के साथ अपने कॅरियर का ग्रैंड स्लैम पूरा किया था।

Roger Federer | Tennis News | Roger Federer Retirement | 

Table of Contents

ये भी पढे़ं – 

‘मारो मुझे मारो’ वाले पाक फैन से मिले विराट कोहली तो देखें प्रशंसक ने कैसे दी फाइनल खेलने की स्वीट धमकी

आर्थिक तंगी से जूझ रहे Vinod Kambli: भारत रत्न सचिन के बचपन के दोस्त ने कहा मुझे असाइनमेंट चाहिए‚ मेरी भी फैमिली है… 

Commonwealth Games Upadates: बॉक्‍सिंग में निकहत जरीन का हुआ गोल्ड, TT में शरथ-साथियान की जोड़ी को सिल्वर‚ अब तक पदकों में भारत का अर्द्धशतक‚ देखें पूरी लिस्ट

India Vs New Zealand Hockey Bronze Medal:16 साल बाद कॉमनवेल्थ विमेंस हॉकी में भारत को मेडल

 Commonwealth Games 2022 Update:  सुनहरा हुआ बजरंग‚ दीपक और साक्षी भी सोने से चमके‚ कुश्ती में देश की गोल्डन हैट्रिक

Commonwealth Games 2022 Updates: मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड

Commonwealth Games 2022: भारतीय खिलाड़ियों की धमाकेदार एंट्री‚ सिंधु और मनप्रीत ने ध्वजवाहक बन किया प्रतिनिधित्व‚ 72 देशों के एथलीट हो रहे शामिल

कबड्डी मैच खेलते खिलाड़ी की मौत: विपक्षी खिलाड़ी को छूकर भागते वक्त गिरा तो फिर नहीं उठा- VIDEO वायरल

 Sam Northeast: इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने तोड़ा ब्रायन लारा के 400 रन का रिकॉर्ड!

WWE के खूंखार Omos के Money in the bank 2022 में कैसे उड़े होश, 7 रेसलरों ने मिल कर दी धुनाई 

 तेंदुलकर को लेकर अख्तर का कन्फेशन : कहा-2006 के कराची टेस्ट में हर कीमत पर सचिन को चोटिल करना चाहता था..

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *