Asia cup 2023: टीम इंडिया की जर्सी पर पाक का नाम, पहनना जरूरी Read it later

Asia cup 2023 का आगाज इसी महीने 30 अगस्त से होगा। बता दें कि पाकिस्तान की मेजबानी में यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जााना है । माॅडल के तहत कुछ मैच पाकिस्तान में होंगे, पाक में हाेने वाले मैचों में टीम इंडिया हिस्सा नहीं लेगी। वहीं कुछ मैच श्रीलंका में होंगे, जहां भारतीय टीम भी शामिल होगी। इसी बीच एक खबर ने क्रिकेट प्रेम‍ियों को चौंका दिया है। कहा जा इससे देश स्‍तर पर हंगामा खड़ा हो सकता है। दरअसल एशिया कप में टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम भी मेंशन किया गया है। बता दें कि यह नियमाानुसार ऐसा करना मजबूरी है।

रिपोर्ट के अनुसार यह पहली बार है जब टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखा नजर आएगा। इसके पीछे बड़ा कारण ये है कि एशिया कप (Asia cup 2023) की मेजबान पाकिस्तान ही है। ऐसे में जर्सी पर एशिया कप लोगो के ठीक नीचे की ओर पाकिस्तान लिखा होगा। वजह यह कि एशिया कप या आईसीसी इवेंट में जर्सी पर मेजबान देश का ही नाम होने का नि‍यम है।

पाकिस्तान को मिली सिर्फ 4 मैचों की मेजबानी

एशिया कप 2023 (Asia cup 2023) को लेकर भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच लंबी बहस और तनातनी चली थी। दरअसल बीसीसीआई ने पाकिस्तान का दौरा करने से साफ मना कर दिया था। ऐसे में टूर्नामेंट को न्‍यूट्रल प्‍लेस पर आयोजित कराने की डिमांड की जा रही थी। लेकिन पाकिस्तान इसके लिए तैयार नहीं था, फि‍र एशियन क्रिकेट काउंसिल के हस्तक्षेप के बाद हाइब्रिड मॉडल पर मुहर लगाई गई।

ऐसे में एशिया कप (Asia cup 2023) के सिर्फ चार मैच ही पाक में खेले जाएंगे जबकि 13 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। यानी पाक‍ि‍स्‍तान मेजबान होते हुए भी मेजबान नहीं है। क्‍योंकि पाकिस्तान को हाइब्रिड मॉडल पर मेजबानी पर संतोष करना पड़ा है। यदि पाकिस्‍तान बोर्ड इसपर सहमत न होता तो टीम इंडिया टूर्नामेंट से पीछे हट सकती थी।

2 सितंबर को भारत-पाक के बीच जंग

एशिया कप (Asia cup 2023) की शुरुआत 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच होने वाले मैच से होगी। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को मैदाने जंग होगी। श्रीलंका के कैंडी में होने वाले इस मैच के लिए दोनों टीमें अपना दम-खम दिखाएंगी। वहीं दोनों देशों के फेन्‍स भी इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें –

आयरलैंड में टी20 सीरीज की टीम इंडिया में ये ट्वि‍स्‍ट:जसप्रीत बुमराह कप्‍तान

Kohli-Gambhir Clash: फ‍िर भिड़े विराट कोहली और गौतम गंभीर, दोनों का पुराना है 36 का आंकड़ा, जानिए Inside Story

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *