IND vs BAN 3rd ODI: जानिए कैसे अकेले किशन से हारा बांग्लादेश‚ कोहली ने भंगड़ा कर मनाया जश्न‚ देखें VIDEO Read it later

IND vs BAN 3rd ODI: लगातार दो मैच हारकर पहले ही सीरीज गंवा चुकी टीम इंडिया ने बांग्लादेश को तीसरे वनडे (IND vs BAN) में 227 रन से हरा दिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने खुद को क्लीन स्वीप होने से बचा लिया। वनडे क्रिकेट में रनों के लिहाज से ये भारत की बांग्लादेश पर अब तक की सबसे बड़ी जीत है। बता दें कि पिछला रिकॉर्ड 200 रन का था। इंडिया ने साल 2003 में ढाका में बांग्लादेश को इन रनों के अंतर से पटकनी दी थी।

चटगांव में शनिवार को बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय किया। भारत ने इशान किशन (210) के दोहरे शतक (ishan kishan) और विराट कोहली (113) के 44वें वनडे शतक (virat kohli) की मदद से 50 ओवर में 8 विकेट खोकर  409 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।  ईशान के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड भी बन गया है। उन्होंने महज़ 126 गेंदों में ही दोहरा शतक जमा दिया।

IND vs BAN 3rd ODI जवाब में बांग्लादेश की टीम 34 ओवर में 182 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश का कोई भी खिलाड़ी 50 के आंकड़े नहीं छू सका। शाकिब अल हसन ने सबसे अधिक 43 रन बनाए।  शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। यानीकि बांग्लादेश की पूरी टीम ईशान किशन के स्कोर तक नहीं पहुंच पाई।

 

विराट ने पहले से जश्न मनाना शुरू किया (IND vs BAN 3rd ODI)

जब 35वें ओवर की दूसरी गेंद पर ईशान किशन (ishan kishan) 197 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। उसी दौरान मुस्ताफिजुर की गेंद पर ईशान ने कवर ड्राइव मारा और विराट दौड़ते हुए भंगड़ा करने लगे। उन्हें लग रहा था कि गेंद चौके के लिए जाएगी और किशन को दोहरा शतक लग जाएगा. लेकिन, फील्डर ने गेंद को बाउंड्री से पहले ही रोक लिया। ईशान दूसरा रन लेने के लिए दौड़े, लेकिन विराट ने उन्हें मना कर दिया।

 

दोहरे शतक के बाद विराट ने किया भंगड़ा डांस

ईशान ने 35वें ओवर में मुस्ताफिजुर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया। सिंगल पूरा करने के बाद किशन ने मैदान में दौड़कर अपना दोहरा शतक मनाया। वहीं दूसरे छोर पर उनका साथ दे रहे विराट ने डांस कर इस पल को सेलिब्रेट किया। ईशान ने पहले अपने दोनों हाथ डांस करने के लिए उठाए, फिर विराट को गले लगा लिया।

 

मैच में कोहली और किशन ने 190 गेंदों में 290 रनों की साझेदारी की

 

लिटन ने विराट का आसान कैच छोड़ा

विराट कोहली के बल्ले से 1214 दिन बाद वनडे शतक निकला। शतक के लिए उनका इंतजार और लंबा होता अगर बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने उन्हें 7वें ओवर में कैच करा दिया होता। मेहदी हसन मिराज के ओवर की तीसरी गेंद पर विराट ने फुलर लेंथ की गेंद को फ्लिक किया। गेंद शॉर्ट मिडविकेट पर खड़े लिटन के हाथों में गई. लेकिन, उन्होंने एक आसान कैच छोड़ दिया। विराट तब 7 गेंदों में एक रन पर खेल रहे थे। कोहली ने 113 रन बनाए। लिटन ने सीरीज के पहले वनडे में डाइव लगाकर विराट का कैच लपका था।

 

ये भी पढे़ं –

‘मारो मुझे मारो’ वाले पाक फैन से मिले विराट कोहली तो देखें प्रशंसक ने कैसे दी फाइनल खेलने की स्वीट धमकी
आर्थिक तंगी से जूझ रहे Vinod Kambli: भारत रत्न सचिन के बचपन के दोस्त ने कहा मुझे असाइनमेंट चाहिए‚ मेरी भी फैमिली है… Commonwealth Games Upadates: बॉक्‍सिंग में निकहत जरीन का हुआ गोल्ड, TT में शरथ-साथियान की जोड़ी को सिल्वर‚ अब तक पदकों में भारत का अर्द्धशतक‚ देखें पूरी लिस्ट

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *