Rajasthan Politics: गुजरात और हिमाचल के चुनाव नतीजों के बाद एक बार फिर गहलोत (ashok gehlot) और सचिन पायलट (sachin pilot) की नेतृत्व क्षमता को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। साल 2013 में राजस्थान में चुनाव हारने के बाद अशोक गहलोत ने 2017 में गुजरात में कांग्रेस को बेहतर स्थिति में पहुंचाकर राजनीति में अपना जलवा दिखाया उसी दौरान यानी 2018 में सचिन ने प्रदेश अध्यक्ष रहते राजस्थान में जीत दर्ज की‚ लेकिन मुख्यमंत्री की सीट गहलोत खेंच ले गए। लेकिन अपकी बार जादूगर गहलोत का जादू गुजरात में नहीं चला। वे राजस्थान की योजनाओं और गहलोत सरकार के कामकाज को गुजरात की जनता तक नहीं पहुंचा सके। नतीजा भाजपा की बंपर जीत‚ लेकिन उधर हिमाचल में पायलट ने कमान संभाली थी। यहां पायलट की जनसभाओं में न सिर्फ भीड़ उमड़ पड़ी , बल्कि कांग्रेस के पक्ष में नतीजे आए और अब वहां कांग्रेस की सरकार बन रही है।
The confidence level of @SachinPilot over Himachal Pradesh victory. 🔥🤞🏻 pic.twitter.com/TeF2XPCl0z
— Shantanu (@shaandelhite) December 9, 2022
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरन पिछले दिनों राहुल गांधी (rahul gandhi) ने किसान के घर टी ब्रेक लिया था। इस समय उनके साथ सीएम अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट के अलावा रणदीप सुरजेवाला, धीरज गुर्जर और राम लाल जाट सहित अन्य नेतागण मौजूद थे। एक ओर जहां कई नेता अपनी जगह खड़े रहकर चाय पीते दिखे थे‚ वहीं राहुल गांधी, अशोक गहलोत और सचिन पायलट एक ही टेबल पर चाय की चुस्कीयां लेते दिखे थे।
#Himachal जीत कर @SachinPilot जी ने Ashok Gehlot को पीछे छोड़ा, Rajasthan की राजनीति पर होगा बड़ा असर pic.twitter.com/WjjJwnGxrE
— Devraj Khatana (@Devrajkhatana95) December 9, 2022
ये पहला मौका था जब राजस्थान कांग्रेस में बीते दिनों हुए हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद गहलोत और सचिन राहुल के करीब एक साथ दिखे। इससे पहले भारत जोड़ यात्रा की तैयारियों के दौरान भी दोनों ने मीडिया के समक्ष एक मंच साझा कर कांग्रेस में सबकुछ ठीक होने की बात कही थी।
हिमाचल की जीत का इनाम सचिन को राजस्थान में मिलेगाǃ
पॉलिटिकल एनालिस्ट्स हिमाचल की जीत का हीरो राजस्थान के फॉर्मर डिप्टी सीएम और कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट (Sachin Pilot) को मान रहे हैं। वहीं साल 2023 में राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने वाले हैं। ऐसे में पायलट के प्रयासों से मिली ये जीत राजस्थान कांग्रेस में कमान हासिल करने के लिए सचिन पायलट के लिए ही संजीवनी साबित हो सकती है। सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा की जा रही है कि क्या हिमाचल की जीत का पायलट को राजस्थान की कमान के रूप में इनाम मिलेगा।
पायलट हिमाचल में कांग्रेस के पर्यवेक्षक के तौर पर थे और पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा को साबित किया
Rajasthan Politics: सत्तारूढ़ बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस हाईकमान ने सचिन पायलट को हिमाचल चुनाव की कमान सौंपी थी। पार्टी ने उन्हें सुपरवाइजर और स्टार प्रचारक बनाकर राजस्थान से हिमाचल भेजा था। वहीं, पायलट ने शिमला, कांगड़ा, मंडी व अन्य विधानसभा क्षेत्रों में जमकर जनसभाएं कर व्यापक प्रचार-प्रसार किया। बीजेपी की डबल इंजन सरकार को आड़े हाथों लेते हुए हुए देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों को जनता तक पहुंचाया था। नतीजा यह रहा कि कांगड़ा क्षेत्र की 15 सीटों में से 11 सीटें कांग्रेस की झाेली में आ गईं।

राहुल ने कहा सचिन भरेंगे राजनीति की ऊंची उड़ानǃ (Rajasthan Politics)
राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा में हर दिन राहुल गांधी के साथ सचिन की तस्वीरें गहलोत गुट की चिंता बढ़ा रही हैं। इस तस्वीर में राहुल अपने हाथ से फ्लाइट की ऊंची उड़ान का संकेत देते दिख रहे हैं। इस तस्वीर को देखकर लोग कयास लगा रहे हैं कि राहुल सचिन से कह रहे हैं कि ‘पायलट अब आपकी राजनीतिक उड़ान भरने को तैयार हैं।
पूरा राजस्थान राहुल जी की #BharatJodoYatra से जुड़ रहा है, क्या आप आ रहे हैं ? pic.twitter.com/4AG9PYIbqA
— Sachin Pilot (@SachinPilot) December 3, 2022
भारत जोड़ो यात्रा में प्रमुखता से एक्टिव हैं सचिन
सचिन पायलट भारत जोड़ो यात्रा में लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं। यात्रा मार्ग पर सुबह से शाम तक राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। राजस्थान में इस यात्रा के आगमन से पहले पायलट ने खुद का एक वीडियो शूट किया था। सोशल मीडिया पर इसका प्रचार किया गया था और लोगों से इसमें शामिल होने की अपील की गई थी। अब यात्रा के दौरान पार्टी लेवल के अलावा वे खुद भी रोजाना वीडियो हाइलाइट्स के जरिए यात्रा का प्रचार-प्रसार करते दिख रहे हैं।
#BharatJodoYatra के कुछ और रंग pic.twitter.com/MOmWdkAkxg
— Sachin Pilot (@SachinPilot) December 9, 2022
सचिन की स्लोगन वाली टी-शर्ट भी नेताओं में चर्चा का विषय बनी (Sachin’s slogan T-shirt in discussions)
सफर के दौरान सचिन पायलट की टी-शर्ट चर्चा चहुओर हो रही है। हर दिन वे कोई नया मुद्दा लेकर जनता के बीच आ रहे हैं। वे रोजाना ऐसी टी-शर्ट पहनते हैं, जिस पर कोई न कोई स्लोगन जरूर लिखा होता है। जैसे “आओ साथ चले” की अपील के साथ नए संदेश लिखे मिलते हैं। पहले दिन उन्होंने ‘बेरोजगारी से रोजगार की ओर… साथ चलो’ लिखे टी-शर्ट को पहन रखा था। वहीं इसके बाद वे ‘महंगाई की हार तक’, ‘किसानों के अधिकार तक’, ‘बहनों के सम्मान तक’ जैसे मुद्दों के स्लोगन लिखी टी शर्ट पहनी थी। अब उनके समर्थक और फॉलोअर्स इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि सचिन अब कौनसा मुद्दा उठाने वाले हैं।
म्हारो राजस्थान में #BharatJodoYatra pic.twitter.com/UcghDpTopE
— Sachin Pilot (@SachinPilot) December 8, 2022
सचिन पायलट का अब तक का राजनीतिक सफर कैसा रहा…ॽ (Political journey of Sachin Pilot)
सचिन का राजनीतिक सफर काफी दिलचस्प‚ खास और सफल कहा जा सकता है। महज 26 साल की छोटी उम्र में वे संसद पहुंच गए थे। साल 2004 में पहली बार सचिन दौसा से सांसद चुने गए थे। इसके बाद 2006 में, वे केंद्र सरकार के गृह विभाग में एक समिति सदस्य और नागरिक उड्डयन मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य के पद पर रहे। इसके बाद साल 2009 में दूसरी बार अजमेर से सांसद चुने गए। 2012 में सरकार ने उन्हें केंद्रीय राज्य मंत्री नियुक्त किया था। साल 2014 में कांग्रेस पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया। 2018 में, वे राजस्थान विधानसभा चुनाव में टोंक सीट जीतकर विधायक पद पर काबिज हुए। इस दौरान वे मुख्यमंत्री पद पर काबिज होने ही वाले थे कि उसी दौरान अशोक गहलोत बाजी मार गए। इसके बाद सचिन को गहलोत सरकार में उपमुख्यमंत्री के पद से संतोष करना पड़ा। बता दें कि सचिन राजस्थान के 5वें उपमुख्यमंत्री बने थे।
ये भी पढ़ें –
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में आसान नहीं होगी अशाेक गहलोत की राह‚ जानिए सबसे बड़ी वजहǃ
गुजरात पुलिस ने केजरीवाल को ऑटो ड्राइवर के साथ बैठकर जाने से रोकाः CM ने कहा आप जबरन सुरक्षा न दें
PK का नीतिश पर 2024 की तैयारी पर करारा तंजः दो चार नेताओं से मिल चाय पी ले ने से सत्ता परिवर्तन नहीं होते
RSS की सहमति से निपटे गडकरी‚ जानिए शिवराज को क्यों दिखाया बाहर का रास्ता?
दिल्ली में अब राजपथ नहीं कर्तव्य पथ होगा नया नाम‚ भव्य वीडियो आया सामने‚ जानें क्या है खासियत‚ पीएम मोदी कल करेंगे उद्घाटन
Motherhood: बांधवगढ़ में 15 माह के बेटे को बचाने के लिए टाइगर से अकेले भिड़ी मां‚ जानें पूरी घटना
Mohali Swing Break : मोहाली में भीषण हादसा‚ झूले में बैठे लोग समझते रहे मौजी और अचानक 50 फीट ऊंचाई से जमीन पर आ गिरा झूला, हादसे का भयावह VIDEO VIRAL
Cyrus Mistry Passed Away: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री सड़क दुर्घटना में निधन: मुंबई के करीब पालघर में हुआ हादसा
आखिर क्या है सिंथेटिक ड्रग्स Methamphetamine जिसे सुधीर ने जबरन सोनाली फोगट को दिया‚ तीव्र यौन इच्छा बढ़ा कर कैसे इंसान को तड़पाता है ये नशा‚ जानिए
Sonali Phogat Passed Away: अभिनेत्री और हरियाणा से भाजपा नेता सोनाली फोगाट का हार्ट अटैक से निधन
BJP संसदीय बोर्ड से गडकरी‚ शाहनवाज और शिवराज की छुट्टीःयेदियुरप्पा, सोनोवाल शामिल‚ ये है पार्टी की भावी रणनीति
जालौर की घटना पर पायलट की अपनी ही सरकार से पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग‚ कहा- ‘क्राइम हर राज्य में होता है, सिर्फ ये कह देना काफी नहीं’
Bihar political crisis Update: BJP-JDU गठबंधन टूट के बाद भी बिहार में नीतीश की बहार
President Draupadi Murmu : शक्षिका को पुटी नाम पसंद नहीं था‚ उन्होंने ही द्रौपदी नाम रखा‚ इकलौती बेटी हैं बैंक अधिकारी तो दामाद में रग्बी प्लेयर‚ जानिए राष्ट्रपति की अनछुई बातें
Presidential Elections: राजेंद्र प्रसाद से कोविंद तक जानिए राष्ट्रपतियों से जुड़े रोचक तथ्य, आपकी GK में खूब काम आएंगे
झुंझुनूं के जगदीप धनखड़ NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया ऐलान
ये भी पढ़ें – President Election 2022: द्रौपदी मुर्मू NDA की राष्ट्रपति उम्मीदवार- जीतने के बाद बनेंगी देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति
यदि भारत में हर एक माह में स्टार्टअप कंपनी यूनिकॉर्न बन रही तो नौकरियां क्यों जा रहीं?
सावन की डोकरी की खत्म होती जिंदगी, बारिश के मौसम में ही निकलता है ये कीड़ाजानिए सुपरमून ‚ ब्लडमून के बारे में वो जानकारी जो शायद आप नहीं जानते होंगे
जानिए सुपरमून ‚ ब्लडमून के बारे में वो जानकारी जो शायद आप नहीं जानते होंगे