CSK Vs LSG LIVE SCORE: एविन लुइस ने फास्टेस्ट फिफ्टी लगाकर लखनऊ को जीताया, 19वें ओवर में 25 रन बनाकर मैच की जीत LSG की झोली में Read it later

 

CSK Vs LSG LIVE SCORE
PHOTO |  IPL  twitter

IPL का सातवां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) (CSK Vs LSG LIVE SCORE) के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी को 211 रनों का लक्ष्य दिया। एलएसजी ने यह लक्ष्य 20वें ओवर में हासिल किया। एक समय एलएसजी हारती दिख रही थी, लेकिन एविन लुईस ने सबसे तेज अर्धशतक लगाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। लुईस ने 55 रन बनाए और युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी ने उनका साथ दिया। बडोनी ने 9 गेंदों में 19 रन बनाकर जीत को आसान बना दिया।

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर बने ब्रावो,  मलिंगा को छोड़ा पीछे

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। ब्रावो ने दीपक हुड्डा को आउट कर यह रिकॉर्ड बनाया। उनसे पहले इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (170) के नाम था।

19वें ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने धोनी
PHOTO |  IPL  twitter

19वें ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने धोनी

धोनी 19वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए और छक्का लगाकर खाता खोला। इसके साथ ही वह आईपीएल के 19वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। 19वें ओवर में माही अब तक 36 छक्के लगा चुके हैं। आरसीबी के पूर्व स्टार एबी डिविलियर्स ने भी 36 छक्के लगाए। 

तीसरे नंबर पर आंद्रे रसेल (26) और चौथे नंबर पर कीरोन पोलार्ड (24) हैं। धोनी ने मैच में 6 गेंदों में नाबाद 16 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी का 15वां रन बनाने के साथ ही टी20 प्रारूप में अपने 7,000 रन भी पूरे किए। 

धोनी इस प्रारूप में 7000 रन बनाने वाले भारत के छठे खिलाड़ी बने। उनसे पहले विराट कोहली (10326), रोहित शर्मा (9936), शिखर धवन (8818), रॉबिन उथप्पा (7120) का नाम आता है। साथ ही आईपीएल इतिहास में पहली बार धोनी ने छक्का लगाकर खाता खोला।

𝗪𝗛𝗔𝗧. 𝗔. 𝗪𝗜𝗡! 👌 👌

A mighty batting performance from @LucknowIPL to seal their maiden IPL victory. 👏 👏 #TATAIPL | #LSGvCSK

Scorecard ▶️ https://t.co/uEhq27KiBB pic.twitter.com/amLhbG4w1L

— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2022

CSK को दो कैच छोड़ना भारी पड़ा

चेन्नई ने पहले 10 ओवर में लखनऊ के दो आसान कैच छोड़े। पहला कैच मोईन अली ने छठे ओवर में गिराया। उस समय डी कॉक (30) पर बल्लेबाजी कर रहे थे। 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर तुषार देशपांडे ने केएल राहुल का दूसरा कैच छोड़ा। केएल उस वक्त 36 रन पर खेल रहे थे।

अर्धशतक में एक रन से चूके शिवम

शिवम दुबे ने बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में 49 रन बनाए। दुबे छक्के के साथ अपना अर्धशतक बनाना चाहते थे, लेकिन अवेश खान ने डीप मिड विकेट पर एविन लुईस को अपना कैच दे दिया।

रॉबिन उथप्पा की तूफानी फिफ्टी
PHOTO |  IPL  twitter

 रॉबिन उथप्पा की तूफानी फिफ्टी

रॉबिन उथप्पा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का 26वां अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, पचास रन बनाने के बाद, वह बिश्नोई की 27 गेंदों पर 50 रन की पारी में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।

पावर प्ले में चेन्नई की शानदार परफॉर्मेंस

पहले 6 ओवर में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 200+ के स्ट्राइक रेट से 1 विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाए। पावर प्ले में उथप्पा और मोईन ने 10 चौके और 3 छक्के लगाए।

 उथप्पा को आवेश ने बाउंसर से किया परेशान

चेन्नई की पारी के पहले ही ओवर में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। उथप्पा ने अवेश की दो गेंदों पर चौका लगाया। तीसरी गेंद पर डॉट था, लेकिन चौथे पर आवेश ने अपने बाउंसर से रॉबिन को करारा जवाब दिया। चौथी गेंद सीधे उथप्पा के हेलमेट पर जा लगी। इस ओवर की आखिरी गेंद पर अवेश ने एक बार फिर बाउंसर फेंकी। अगले ओवर की दूसरी गेंद पर दुष्मंत चमीरा ने भी ऋतुराज गायकवाड़ को बाउंसर से परेशान किया।

जडेजा को फिर टॉस में भाग्य का साथ नहीं मिला

IPL के इस सीजन में टॉस काफी अहम भूमिका निभा रहा है। टॉस जीतकर हर टीम फील्डिंग करना पसंद करती है। वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई और लखनऊ दोनों टीमों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच गंवा दिया। ब्रेबोर्न स्टेडियम की स्थिति अलग नहीं है। 

यहां भी टॉस जीतने वाली टीम को पहले गेंदबाजी करने का फायदा है। लेकिन जडेजा लगातार दूसरी बार टॉस के मामले में बदकिस्मत रहे। इससे पहले, वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने कप्तानी के डेब्यू मैच में भी टॉस हार गए थे।

CSK Vs LSG LIVE SCORE | CSK | LSG | IPL LIVE Score Update | IPL 2022 Updates | IPL 2022 | MS DHONI | Lucknow Super Giants | 

Like and Follow us on :

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *