आज 4 बजे तक की बड़ी खबरें: गोवा के बिट्स पिलानी परिसर में 24 छात्र संक्रमित, IPL में KKR-PBKS की टक्कर, आज से कमर्शियल सिलेंडर महंगा,PM की परीक्षा पे चर्चा Read it later

गोवा के बिट्स पिलानी परिसर में 24 छात्र संक्रमित, IPL में KKR-PBKS की टक्कर

दक्षिण गोवा जिला प्रशासन ने वास्को शहर के नजदीक बिट्स पिलानी परिसर में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24 मामले सामने आने के बाद सभी छात्रों और शिक्षकों की कोविड-19 जांच के आदेश दिए हैं।

भगवंत मान की चंडीगढ़ को पंजाब में शामिल करने की मांग 

भगवंत मान की चंडीगढ़ को पंजाब में शामिल करने की मांग

चंडीगढ़ को पंजाब को तुरंत देने का प्रस्ताव शुक्रवार को पंजाब विधानसभा में पारित हो गया। इस दौरान कांग्रेस, अकाली दल और बसपा ने इसका समर्थन किया। उधर, भाजपा ने इसका विरोध किया और मान सरकार की मंशा पर सवाल उठाए। प्रस्ताव पारित होने के बाद सीएम भगवंत मान ने कहा कि वह पंजाब को बचाने के लिए संसद के अंदर और बाहर और सड़कों पर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। 

मोदी की परीक्षा पे चर्चा 2022

मोदी की परीक्षा पे चर्चा 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘परीक्षा पे चर्चा’ के दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों से बातचीत की। कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किया गया। 2:30 घंटे तक चले इस कार्यक्रम में पीएम ने करीब 1 हजार छात्रों से सीधे बात की और उनके सवालों के जवाब भी दिए। 

#ParikshaPeCharcha with my young friends. https://t.co/VYwDO6PLLz

— Narendra Modi (@narendramodi) April 1, 2022

इसमें कई तरह के प्रश्न शामिल थे, जैसे परीक्षा के कारण तनाव कैसे कम करें, प्रेरणा के लिए क्या करें, माता-पिता को सपने कैसे समझाएं। कार्यक्रम में छात्रों के अभिभावकों और शिक्षकों ने भी भाग लिया।

यूक्रेन का पहली बार रूस के अंदर हवाई हमला

रूस और यूक्रेन के बीच जंग 37वें दिन भी जारी है। रूसी हमलों के जवाब में अब यूक्रेन की आर्मी ने रूस के शहर पर हमला किया है। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, रूस के पश्चिमी शहर बेलगोरोड गवर्नर का कहना है कि शुक्रवार को यूक्रेन के 2 हेलिकॉप्टरों ने उनके यहां ऑयल डिपो पर एयरस्ट्राइक की। इस हमले में दो लोग घायल हो गए।

बंगाल हिंसा पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने बताया टीएमसी को माफिया


बंगाल हिंसा पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने बताया टीएमसी को माफिया


बंगाल हिंसा में 10 मौतों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने एक इंटरव्यू में कहा कि ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के भीतर संघर्ष जारी है। जहां हिंसा हुई थी वहां के बोगतुई गांव से कोई रेत और पत्थर का ट्रक नहीं गुजर सकता। 

एक कमीशन 200 से 500 रुपये तक लिया जाता है। टीएमसी के स्थानीय नेता पिछले 10-12 साल से यह पूरा कलेक्शन कर रहे हैं। इसका हिस्सा थाने से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचता है। 

आयोग के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद भादू शेख की हत्या कर दी गई थी और फिर टीएमसी के एक अन्य धड़े ने एक दर्जन घरों में आग लगा दी थी।

आज KKR-PBKS का मुकाबला: दोनों टीमों के बीच 29 बार टकराए, 19 में KKR तो 10 में पंजाब जीता

आज KKR-PBKS का मुकाबला


IPL 2022 का 8वां मैच आज शाम 7:30 बजे से पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। सीजन के अपने पहले मैच में आरसीबी की ओर से 206 रनों के बड़े लक्ष्य को पीबीकेएस ने 19 ओवर में विस्फोटक बल्लेबाजों से भरे लाइन-अप के दम पर हासिल कर लिया। वहीं, सीएसके जैसी मजबूत टीम को अपने शुरुआती मैच में हराने के बाद केकेआर को दूसरे मैच में आरसीबी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

IPL में अब तक KKR और PBKS की टीमें 29 बार आमने-सामने हो चुकी हैं। इनमें कोलकाता को 19 बार, जबकि पंजाब ने 10 बार जीत हासिल की है। KKR ने 2018 में PBKS के खिलाफ एक पारी में सर्वाधिक 245 रन बनाए थे, जबकि उनका न्यूनतम स्कोर 109 था। वहीं, पंजाब ने कोलकाता के खिलाफ एक पारी में सर्वाधिक 214 रन बनाए थे और उन्होंने सबसे कम 119 रन का आंकड़ा छुआ था। पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए थे। दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता था।

LPG सिलेंडर के दाम बढ़े:कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 250 रुपए महंगा, दिल्ली में कीमत 2553 रुपए

LPG सिलेंडर के दाम बढ़े:कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 250 रुपए महंगा


महीने के पहले दिन यानी 1 अप्रैल को 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 250 रुपये महंगी हो गई है। अब यह दिल्ली में 2553 रुपये में उपलब्ध होगा। फिलहाल 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, पिछले 10 दिनों में 9 गुना दाम बढ़ाने के बाद आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसमें अब तक कीमत में 6.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है।

आज से कार खरीदना भी महंगा: BMW, टोयोटा, मर्सिडीज, और ऑडी की कारें हो गई महंगी

आज से कार खरीदना भी महंगा


1 अप्रैल यानी आज से एक बार फिर कार खरीदना हो गया है महंगा BMW, Toyota, Mercedes-Benz और Audi जैसी कंपनियों ने अपनी कारों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है। इन सभी कंपनियों का तर्क है कि कच्चे माल के दाम बढ़ने से उन पर बोझ बढ़ रहा है। इस वजह से उन्हें कारों के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं। कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने इस साल जनवरी में इनपुट कॉस्ट के चलते कीमतें बढ़ाई थीं। इनमें BMW की कारें 3.5% तक, टोयोटा की कारें 4%, मर्सिडीज-बेंज की कारें 3% और ऑडी की कारें 3% तक अब महंगी मिलेगी।

Vehicle Scrapping Policy भी आज से लागू

Vehicle Scrapping Policy भी आज से लागू


पर्यावरण की रक्षा और वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार 1 अप्रैल 2022 से व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी लागू करने जा रही है। इस नीति में अब 10 साल पुराने कमर्शियल और 15 साल पुराने निजी वाहनों के इस्तेमाल के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होगी। अगर ये वाहन फिटनेस टेस्ट में फेल हो जाते हैं, तो इन्हें ऑफ-रोड कबाड़ में बदल दिया जाएगा।

श्रीलंका में आर्थिक संकट

श्रीलंका में आर्थिक संकट


श्रीलंका में बिजली बचाने के लिए स्ट्रीट लाइट भी बंद रखी जा रही है। श्रीलंका के बिजली मंत्री पवित्रा वनियाराची ने गुरुवार को कहा कि राज्य बिजली एकाधिकार ने भी 13 घंटे बिजली कटौती की है क्योंकि उसके पास जनरेटर के लिए डीजल नहीं है। मंत्री ने कहा कि हमने बिजली बचाने में मदद करने के लिए अधिकारियों को देश भर में स्ट्रीट लाइट बंद करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि दशकों बाद देश में ऐसा आर्थिक संकट पैदा हुआ है, जिससे यहां के प्रमुख बाजारों की बिजली कटौती का निराशाजनक फैसला लिया गया है।

इधर, देश में बढ़ती आर्थिक समस्या को लेकर लोग सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार देर रात हजारों लोगों ने राष्ट्रपति गोटभाया राजपक्षे के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। लोग पोस्टर लहराते हुए नारे लगा रहे थे। इस दौरान हुई हिंसा में कम से कम 10 लोग घायल हो गए हैं।

Big news till 3 pm today | 24 students infected in Goa’s BITS Pilani | PM pariksha pe charchaa 2022 | Commercial Gas Cylinder Is Costlier By Rs 250 | KKR-PBKS 2022 IPL | KKR VS PBKS IPL LIVE Score | 

Like and Follow us on :

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *