PAK vs ENG Test Series, रावलपिंडी: पाकिस्तान दौरे पर गई इंग्लिश टीम को बड़ा झटका लगा है। हरफनमौला खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन चोट के चलते पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं इंग्लैंड के बाद पाकिस्तान को भी झटका लग गया है। तूफानी गेंदबाज हारिस रऊफ इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में 9 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं।
दस दिनों तक आराम की सलाह
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अनुसार, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हारिस राऊफ मुल्तान टेस्ट के लिए अनुपलब्ध रहेंगे। फिजियो ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन चोटिल होने के बाद अगले दस दिनों तक पूर्ण आराम की सलाह दी है।
तीसरे टेस्ट में शामिल होने की भी संभावना नहीं
हारिस 17 दिसंबर से कराची के नेशनल स्टेडियम में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि, अगले साल पाकिस्तान क्रिकेट टीम की प्रतिबद्धताओं को देखते हुए तीसरे टेस्ट में उनके शामिल होने की संभावना नहीं है।
अजहर अली भी बाहर
इस तरह पाकिस्तान को एक के बाद एक झटके लग गए हैं। पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज अजहर अली भी टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन के हाथ में चोट लगने के बाद रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए।
पीसीबी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “अजहर को अपनी दाहिनी तर्जनी की नोक पर चोट लगी थी और वह इस समय चिकित्सा कर्मचारियों की निगरानी में है। अधिक जानकारी मिलने पर मैं अपडेट प्रदान करूंगा।”
ये भी पढे़ं –
India Vs New Zealand Hockey Bronze Medal:16 साल बाद कॉमनवेल्थ विमेंस हॉकी में भारत को मेडल
Commonwealth Games 2022 Updates: मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड
Sam Northeast: इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने तोड़ा ब्रायन लारा के 400 रन का रिकॉर्ड!
WWE के खूंखार Omos के Money in the bank 2022 में कैसे उड़े होश, 7 रेसलरों ने मिल कर दी धुनाई
Like and Follow us on :
Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin