PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान को लगा सबसे बड़ा झटका, तूफानी गेंदबाज बाहर Read it later

PAK vs NZ Test Series, कराची: इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी, जहां कीवी टीम 27 दिसंबर से टेस्ट सीरीज खेलेगी। ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) में पाकिस्तान की मौजूदगी के लिए महत्वपूर्ण हैं, लेकिन इससे पहले ही पाकिस्तान को एक के बाद एक कई झटके लग रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले तेज गेंदबाज हारिस राउफ बाहर हो चुके हैं तो वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से तूफानी गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी बाहर हो गए हैं।

 

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए Shaheen Afridi

पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले शाहीन शाह के रूप में ये बहुत बड़ा झटका है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी न्यूजीलैंड के खिलाफ 27 दिसंबर से कराची में शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।

 

T20 WC फाइनल के दौरान लगी थी चोट

शाहीन अफरीदी को एमसीजी में वर्ल्ड टी20 फाइनल के दौरान चोट लग गई थी। श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान घुटने की चोट के बाद अफरीदी ने टी20 विश्व कप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज रविवार को रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया शुरू करने के लिए लाहौर पहुंचा।

 

रीहैब में लगेंगे 15 दिन

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एक अधिकारी ने कहा कि शाहीन के रीहैब में लगभग 15 दिन लगेंगे, जिसके बाद वे उसकी चोट की स्थिति का फिर से आकलन करेंगे। इसलिए शाहीन इस महीने के अंत में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली दो मैचों की श्रृंखला के लिए चयन के लिए अनुपलब्ध रहेंगे।

उन्होंने कहा: “चूंकि अगले साल राष्ट्रीय टीम की कुछ महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताएं हैं, पीसीबी चाहता है कि शाहीन पूरी तरह से चोट से उबर जाए जिससे वह पाकिस्तान के तेज आक्रमण की अगुआई कर सके।”

 

रिहैबिलिटेशन की सलाह

पीसीबी ने टी20 विश्व कप फाइनल में शाहीन की चोट के बाद साझा किया था कि उनके स्कैन में “चोट के कोई निशान नहीं” दिखाई दिए थे, लेकिन उन्हें दो सप्ताह के रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई थी।

पीसीबी के बयान में कहा गया है, “पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को रविवार को मेलबर्न में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल के दौरान हैरी ब्रूक का कैच लेने के दौरान अजीब तरह से उतरने के बाद दो सप्ताह के रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई है।”

 

ये रही चोट की वजह

बोर्ड ने कहा कि टीम के पाकिस्तान रवाना होने से पहले किए गए स्कैन में चोट के कोई निशान नहीं दिखे। इसमें कहा गया है कि घुटने की परेशानी का स्रोत “लैंडिंग के दौरान जबरन घुटने को मोड़ने के कारण” होने की संभावना थी। पीसीबी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नजीबुल्लाह सूमरो और ऑस्ट्रेलियाई घुटने के विशेषज्ञ डॉ. पीटर डी’एलेसेंड्रो के बीच चर्चा के बाद यह बयान साझा किया गया।

 

 

ये भी पढे़ं –

‘मारो मुझे मारो’ वाले पाक फैन से मिले विराट कोहली तो देखें प्रशंसक ने कैसे दी फाइनल खेलने की स्वीट धमकी

आर्थिक तंगी से जूझ रहे Vinod Kambli: भारत रत्न सचिन के बचपन के दोस्त ने कहा मुझे असाइनमेंट चाहिए‚ मेरी भी फैमिली है… 

Commonwealth Games Upadates: बॉक्‍सिंग में निकहत जरीन का हुआ गोल्ड, TT में शरथ-साथियान की जोड़ी को सिल्वर‚ अब तक पदकों में भारत का अर्द्धशतक‚ देखें पूरी लिस्ट

India Vs New Zealand Hockey Bronze Medal:16 साल बाद कॉमनवेल्थ विमेंस हॉकी में भारत को मेडल

 Commonwealth Games 2022 Update:  सुनहरा हुआ बजरंग‚ दीपक और साक्षी भी सोने से चमके‚ कुश्ती में देश की गोल्डन हैट्रिक

Commonwealth Games 2022 Updates: मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड

Commonwealth Games 2022: भारतीय खिलाड़ियों की धमाकेदार एंट्री‚ सिंधु और मनप्रीत ने ध्वजवाहक बन किया प्रतिनिधित्व‚ 72 देशों के एथलीट हो रहे शामिल

कबड्डी मैच खेलते खिलाड़ी की मौत: विपक्षी खिलाड़ी को छूकर भागते वक्त गिरा तो फिर नहीं उठा- VIDEO वायरल

 Sam Northeast: इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने तोड़ा ब्रायन लारा के 400 रन का रिकॉर्ड!

WWE के खूंखार Omos के Money in the bank 2022 में कैसे उड़े होश, 7 रेसलरों ने मिल कर दी धुनाई 

तेंदुलकर को लेकर अख्तर का कन्फेशन : कहा-2006 के कराची टेस्ट में हर कीमत पर सचिन को चोटिल करना चाहता था..

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *