PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट (PAK vs ENG 1st Test) के चौथे दिन मैच दिलचस्प मोड़ पर है। पाकिस्तान ने पहली पारी में 657 रन के जवाब में 579 रन बनाए। चौथे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए निचले क्रम में आघा सलमान ने जबरदस्त अर्धशतक जमा दिया। वहीं जाहिद महमूद ने भी दो चौके और एक छक्का लगाकर घरेलू फैंस का दिल जीत लिया। दरअसल महमूद ने इतना बड़ा छक्का मारा कि इंग्लैंड की ओर से तैनात 7 फील्डर हैरान रह गए।
7 फील्डर्स के बीच से गोली की तरह निकली बॉल
ये शानदार वाकया 149वें ओवर में देखने को मिला। 556 रन पर पाकिस्तान के 8 विकेट गिर चुके थे। जाहिद महमूद (Zahid Mehmood) 38 गेंदों में 5 रन बनाकर खेल रहे थे। इंग्लैंड को लगा कि जाहिद को आसानी से घेर कर मैदान से बाहर भेजा जा सकता है। तभी जैक लीच (jack leach) ने जाहिद के आसपास 7 फील्डर जमा दिए। जैसे ही लीच ने ओवर की पांचवीं गेंद फेंकी, ज़ाहिद महमूद ने अपना बल्ला उठाया (Zahid Mehmood Six) और उसे मिड विकेट के ऊपर से छक्के के लिए फेंक दिया। इससे जाहिद का बल्ला चटक भी गया।
Flair 💥
Zahid Mehmood smashes his first six in Test cricket!#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/RTqNNxepfJ
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 4, 2022
गेंद नीचे होती तो चोटिल हो सकता था खिलाड़ी
गेंद ऊंची थी, नहीं तो शॉर्ट लेग और सिली मिड ऑन के फील्डर को चोट गंभरी चोट का सामना करना पड़ सकता था। ये छक्का इतना तूफानी था कि इंग्लिश खेमा सन्न रह गया। खास बात ये भी थी कि हमूद के टेस्ट कफरियर का ये पहला सिक्सर था। जाहिद महमूद 48 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें विल जैक्स की गेंद पर ओली पोप ने स्टंप आउट कर पवेलियन लौटा दिया।
पाकिस्तान को 343 रन का टारगेट मिला
मैच (pak vs eng) की बात करें तो इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 267 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। पाकिस्तान को जीत के लिए 343 रन का टारगेट दिया गया है। पाकिस्तान के दो बल्लेबाज 42 रन पर आउट हो गए जबकि अजहर अली रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से लौट गए हैं। यहां से मैच किस करवट लेता है, यह देखना दिलचस्प होगा।
ये भी पढे़ं –
India Vs New Zealand Hockey Bronze Medal:16 साल बाद कॉमनवेल्थ विमेंस हॉकी में भारत को मेडल
Commonwealth Games 2022 Updates: मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड
Sam Northeast: इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने तोड़ा ब्रायन लारा के 400 रन का रिकॉर्ड!
WWE के खूंखार Omos के Money in the bank 2022 में कैसे उड़े होश, 7 रेसलरों ने मिल कर दी धुनाई