Commonwealth Games Trial: कॉमनवेल्थ गेम्स ट्रायल में रेसलर सतेंदर मलिक ने रेफरी को मारा थप्पड़, आजीवन प्रतिबंध लगा Read it later

Life ban is imposed on wrestler Satender Malik

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए दिल्ली में ट्रायल चल रहे हैं। (Commonwealth Games Trial) इस दौरान एक बड़ा विवाद हो गया है। रेसलर सतेंदर मलिक (Satender Malik) 125 किलोग्राम वर्ग के लिए मंगलवार को अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे, वो मैच हार गए और फैसला उनके खिलाफ गया। 

इसके बाद उन्होंने एक सीनियर रेफरी जगबीर सिंह (Referee Jagbir Singh) के साथ जमकर मारपीट की, इसके बाद कुश्ती फेडरेशन ने तुरंत एक्शन लेते हुए उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है। जगबीर को सतेंदर ने गाली दी और थप्पड़ भी जड़ दिया, वो वहीं जमीन पर गिर गए।

Life ban is imposed on wrestler Satender Malik by the Wrestling Federation of India (WFI) after he thrashed referee Jagbir Singh. pic.twitter.com/wj24KbKyQU

— ANI (@ANI) May 17, 2022

सतेंदर (Satender Malik) के इस व्यवहार की वजह

सेना के पहलवान सतेंदर (Satender Malik) का मुकाबला वायुसेना के पहलवान से था। मुकाबला खत्म होने से 18 सेकंड पहले सतेंदर 3-0 से आगे थे, लेकिन वायुसेना के मोहित ने उन्हें टेक-डाउन किया और मैट से बाहर धकेल दिया।

मैच के रेफरी विरेन्द्र मलिक ने मोहित को टेक डाउन के दो अंक नहीं दिए और तभी इस पहलवान ने फैसले को चुनौती दी। इस बाउट के जूरी सत्यदेव मलिक थे और उन्होंने निष्पक्षता का हवाला देते हुए खुद को इस निर्णय से अलग कर दिया, क्योंकि सत्यदेव और सतेंदर एक हीं गांव से आते हैं। इसके बाद फैसला जगबीर सिंह के पास गया।

Wrestling Federation of India (WFI) impose a life ban on wrestler Satender Malik after he thrashed referee Jagbir Singh during CWG trials: WFI’s Assistant Secretary Vinod Tomar to ANI

— ANI (@ANI) May 17, 2022

उन्होंने टीवी रिप्ले की मदद से मोहित को तीन अंक देने का फैसला सुनाया। इसके बाद स्कोर 3-3 हो गया और आखिर तक बरकरार रहा। मैच का अंतिम अंक हासिल करने पर मोहित को विजेता घोषित किया गया। इस फैसले के कारण सतेंदर ने जगबीर पर हमला कर दिया।

सतेंदर 57 किग्रा के मुकाबले के मैट गए जहां रवि दहिया और अमन के बीच फाइनल मैच हो रहा था वहीं, जगबीर भी थे और वह उनके साथ मारपीट करने लगे।

WFI (Wrestling Federation of India) ने सतेंदर को लेकर क्या कहा?

सतेंदर मलिक (Satender Malik) को लेकर WFI (Wrestling Federation of India) के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा, ‘हमने सतेंद्र मलिक पर आजीवन प्रतिबंध लगाया है। यह फैसला WFI अध्यक्ष ने लिया है। उस मुकाबले के रेफरी को भी स्पष्टीकरण के लिए बुलाया जाएगा कि मोहित को अंक क्यों नहीं दिए गए, जबकि उसने साफ तौर पर ‘टेक डाउन’ किया था। उन्होंने स्थिति को हाथ से निकलने क्यों दिया।’

I was in charge of the mat & when the game had come under suspicious circumstances the main judge asked me to watch the video & give a decision on the basis of that. After I announced the decision, the wrestler (Satender Malik) started to fight & attacked me: Referee Jagbir Singh pic.twitter.com/l2XhB2zWoH

— ANI (@ANI) May 17, 2022

जगबीर सिंह ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि वह ऐसा कुछ करेगा। उस मुकाबले से मेरा कोई लेना-देना नहीं था। मैंने 97 किग्रा और 65 किग्रा के फाइनल में अंपायरिंग की थी। मैंने उसमें फैसला तभी दिया, जब मुझे ऐसा करने के लिए कहा गया।

Wrestling Federation of India | Satender Malik | Life ban is imposed on wrestler Satender Malik | Referee Jagbir Singh | 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *