U-19 WC semi-final: मेजबान को हरा भारत फाइनल में पहुंचा Read it later

U-19 WC semi-final: भारत ने बेहतरीन परफॉर्म करते हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में एंट्री ले ली है। मंगलवार (6 फरवरी) को खेले गए इस सेमीफाइनल मैच में भारत ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से हरा दिया। यह मैच साउथ अफ्रीका के बेनोनी में खेला गया था। भारत 9वीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है। इस मैच में भारतीय कप्तान उदय सहारन ने जबरदस्‍त कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 81 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी। ओपनर सचिन धस ने 95 गेंदों में 96 रन की पारी खेली।

भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी को चुना। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रनों का लक्ष्य दिया था। वहीं भारत की शुरुआत खराब रही और टीम ने 32 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद उदय और सचिन ने मिलकर 171 रनों की साझेदारी की और भारत को जीत तक पहुंचा दिया।

भारत का बेहतरीन रेकॉर्ड (U-19 WC semi-final)

बता दें कि ये भारत का 9वां अंडर-19 विश्व कप फाइनल होगा। अंडर-19 में भारत सबसे ज्यादा 5 बार वर्ल्ड कप जीतने वाला देश है। वहीं, भारत को तीन बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। दक्षिण अफ्रीका तीन बार फाइनल में पहुंचा है, लेकिन वो सिर्फ एक बार 2014 में विश्व चैंपियन बनाा था। दक्षिण अफ्रीका को दो बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।

सचिन धास रहे मैच के हीरो

इस मैच के हीरो सचिन धास रहे। वे अपना शतक तो पूरा नहीं कर सके लेकिन उन्‍होंने 11 चौके और 1 छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाने में बड़ा योगदान दिया। ये भारतीय टीम के लिए बड़ी उपलब्धि का कारण बनी। टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फाइनल में भी भारत का प्रदर्शन अच्छा रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

फाइनल में होगा तगड़ा मुकाबला होगा

भारत का फाइनल मैच 11 फरवरी को होना है। इससे पहले दूसरा सेमीफाइनल मैच 8 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और पाक के मध्‍य खेला जाएगा। इस मैच का विजेता दक्षिण अफ्रीका के बिनोनी में भारत के साथ फाइनल मैच में भिड़ेगा।

 

ये भी पढ़ें –

U-19 WC 2024: पाक को आयरलैंड से जीत में आया पसीना, इधर भारत की न्‍यूजीलैंड पर धमाकेदार जीत

 

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *