कोल्ड ड्रिंक देख बिफरे Ronaldo: प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पुर्तगाली कप्तान ने गुस्से में बोतल उठाई और नीचे रख कर चिल्लाए- पानी पीने की आदत डालिए Read it later

कोल्ड ड्रिंक देख गुस्से में आए Ronaldo

यूरो कप डिफेंडिंग चैंपियन पुर्तगाल टीम के कप्तान cristiano ronaldo प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोल्ड ड्रिंक देखकर बिफर गए और उन्होंने नाराजगी जताई। रोनाल्डो गुस्से से चिल्लाए और बोले- कोल्ड ड्रिंक नहीं, पानी पीने की आदत डालिए। आपको बता दें कि दरअसल 36 साल के रोनाल्डो फिट रहने के लिए किसी भी तरह के कोल्ड ड्रिंक्स और एयरेटेड ड्रिंक्स से दूर रहते हैं।

कोका-कोला UEFA यूरो कप का ऑफिशियल स्पॉन्सर है

कोका-कोला 11 देशों में खेले जा रहे UEFA यूरो कप का आधिकारिक प्रायोजक है। कंपनी ने ब्रांड वैल्यू बढ़ाने के लिए सभी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोतल को डिस्प्ले के तौर पर लगाने का फैसला किया था। 

हंगरी के खिलाफ मैच से पहले जब रोनाल्डो और पुर्तगाल के कोच फर्नांडो सैंटोस प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंचे तो वहां टेबल पर कोका-कोला की दो बोतलें पड़ी थीं। 

अपनी अनुशासित डाइट के लिए जाने जाने वाले रोनाल्डो बोतल को देखकर नाराज हो गए और तुरंत उसे वहां से हटा दिया।

🥤👀 Cristiano Ronaldo wasn’t pleased with the bottles of coke at his press conference and shouted ‘drink water!’…#POR | #CR7 pic.twitter.com/QwKeyKx2II

— The Sportsman (@TheSportsman) June 14, 2021

Ronaldo अपनी डाइट को लेकर काफी जागरूक हैं

रोनाल्डो यहीं नहीं रुके। मीडिया को पानी की बोतल दिखाते हुए उन्होंने कहा- पानी पी लो. रोनाल्डो अपनी डाइट को लेकर काफी सचेत रहते हैं। 

उनका डाइट रूटीन भी काफी खास है। फिट रहने के लिए वह किसी भी तरह के एयरेटेड ड्रिंक्स से दूर रहते हैं। इसका जिक्र उन्होंने खुद कई बार किया है। 

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और कई एथलीट फिटनेस के मामले में रोनाल्डो को फॉलो करते हैं।

क्रिस्टियानो ronaldo एक दिन में 6 बार भोजन 5 बार 90-90 मिनट की नींद लेते हैं

पिछले साल ईएसपीएन ने रोनाल्डो की डाइट को लेकर एक रिपोर्ट दी थी। इस हिसाब से रोनाल्डो दिन में 6 बार खाना खाते हैं और 5 बार 90-90 मिनट की नींद लेते हैं। वे नाश्ते में मटन और पनीर के साथ दही खाते हैं। 

दिन में वह भूख लगने पर एवोकाडो टोस्ट के साथ नाश्ता करते हैं। वे अधिक एनर्जी के लिए दोपहर का भोजन दो बार और रात का भोजन दो बार करते हैं। 

यही कारण है कि 36 साल की उम्र में भी वह किसी भी अन्य फुटबॉलर से ज्यादा फिट दिखते हैं और गोल करते हैं।

पुर्तगाल को मौत के समूह में रखा गया है

पुर्तगाल की टीम को इस साल ग्रुप-एफ यानी ग्रुप ऑफ डेथ में रखा गया है। पुर्तगाल के साथ जर्मनी, फ्रांस और हंगरी समूह में हैं। 

फ्रांस फीफा वर्ल्ड कप चैंपियन है। वहीं, जर्मनी 3 बार का यूरो चैंपियन है। पुर्तगाल ने 2016 यूरो कप के फाइनल में फ्रांस को हराया और पहली बार यूरोप का चैंपियन बना।

Cristiano Ronaldo | UEFA | Cristiano Ronaldo Removes Soft Drink Bottles From Table | 

Like and Follow us on :

Facebook

Instagram

Twitter
Pinterest
Linkedin
Bloglovin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *