Instant Loan App: मिनटों में लोन के झांसे से सावधान रहें, जानिए कैसे Read it later

Instant Loan App:  वेबसाइट्स विजिट करते समय, यूट्यूब चलाते समय या सोशल मीडिया पर आपने फटाफट, सस्ते ब्याज दर वाले, इंस्टेंट और ईजी लोन (Instant Loan App) के विज्ञापन तो आपने खूब देखे होंगे। सस्‍ती ब्‍याज पर आपको लोन देने के लिए कॉल्‍स भी आती होंगी। एेसे प्रलोभन से बहद सावधान रहने की जरूरी है। एेसे झांसे जिनमें कहा जाता है, मिनटो में अकाउंट में होगा क्रेडिट लोन, बस कीजिए हमें एक फोन, हमारा ऐप डाउनलोड करें और पाएं पांच मिनट में लोन मिलेगा। ये विज्ञापन आसानी से हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं।

 

ऐसे फ्रॉड में हो रहा (Instant Loan App) एआई का जमकर इस्तेमाल..

कई बार पैसे की कमी से जूझ रहे लोग खुद ही गूगल पर लोन के लिए सर्च करते हैं तो सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के कारण ये ऐप्स सबसे ऊपर दिखाई देने लगते हैं। आसान और सस्ते ब्याज वाले लोन के चक्कर जैसे ही वे ऐप डाउनलोड करते हैं, तो ब्लैकमेलिंग और पैसे लूटने का खेल शुरू हो जाता है। ऐसे ऐप्स इंस्टॉल करते समय कुछ परमिशन मांगते हैं जैसे कॉन्टैक्ट्स, मैसेज, फाइल्स और मीडिया, गैलरी और लोकेशन को एक्सेस करना। इन ऐप्स को इस तरह डेवलप किया जाता है कि इन परमिशन को दिए बिना ये ऐप्स काम ही नहीं करते हैं। इसके बाद ये ऐप्स महज कुछ मिनटों में ही चाहे गए लोन या इसका कुछ हिस्सा यूजर के अकाउंट के क्रेडिट कर देते हैं।

 

मनमानी ब्याज दरें और फिर धमकी

यूजर को इन्हें लोन देने के कुछ दिनों के भीतर ही पैसे लौटाने को कहा जाता है। कई बार लोन की आधी अमाउंट क्रेडिट करने पर भी पूरी अमाउंट मांगी जाती है। पैसे न लौटा पाने पर अलग-अलग नंबरों से धमकी भरे फोन आने लगते हैं।
फोन कॉल्स का ये सिलसिला कभी नहीं रुकता है। सस्ते ब्याज के नाम पर भारी भरकम ब्याज लगाया जाता है, क्योंकि यह लोन सिर्फ कुछ दिनों के लिए ही दिया जाता है।

पीडि़त व्यक्ति के परिजन तक परेशान: पीडि़त व्यक्ति के कॉन्टेक्ट लिस्ट में शामिल लोगों को भी कॉल और व्हाट्सप्प मैसेज करके परेशान किया जाता है।

 

बचने के उपाय

– कोई भी ऐप इंस्‍टॉल (Instant Loan App) होने के बाद फोन की कॉन्‍टैक्‍ट लिस्‍ट, फोटो गैलरी और अन्‍य पर्सनल डेटा को एक्सेस करने की परमिशन मांगता है, ऐसी ऐप को परमिशन ना दें!

– कोई भी लोन लेने से पहले लोन देने वाली कंपनी की जांच पड़ताल जरूर कर लें।

– लोन हमेशा आरबीआई रेगुलेटेड संस्था से ही लें। आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको इन ऐप्स, बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के नामों की लिस्ट मिल जाएगी।

फ्रॉड होने पर क्या करें?

इस मामले में साइबर क्राइम सेल में तुरंत शिकायत करें। आप 1930 पर कॉल करके भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
–  मुकेश चौधरी, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट

 

ये भी पढें –

 

Smart Home: नई तकनीक से अपने घर को बना पाएंगे हाईटेक

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *