OLA S1 PRO स्कूटर में आग लगने की भीषण घटना सामने आई है। मामला पुणे, महाराष्ट्र का बताया जा रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 31 सेकेंड के इस वीडियो में OLA S1 PRO इलेक्ट्रिक स्कूटर सड़क किनारे खड़ा दिख रहा है, जिसमें धुआं और आग की लपटें उठ रही हैं।
News18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, OLA ने आग लगने की घटना की पुष्टि की है। कंपनी का कहना है कि उसे पुणे के ओला एस1 प्रो (OLA S1 PRO) में आग लगने की सूचना मिली है और वह आग के कारणों की जांच कर रही है। कंपनी ने कहा कि स्कूटर के चालक पूरी तरह से सुरक्षित हैं। आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह लिथियम आयन बैटरी के क्षतिग्रस्त होने या शॉर्ट-सर्किट के कारण हो सकता है।
EV (Electric Vehicle) में आग लगने का मुख्य वजह बैटरी
भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बढ़ते बाजार को देखते हुए स्कूटर में आग लगना गंभीरता का विषय है। दरअसल बीते साल प्योर ईवी और ओकिनावा जिनके ई-स्कूटर में आग लगी थी। उस दौरान इन्होंने आश्वासन दिया था कि वे घटनाओं की जांच कर रहे हैं। फिलहाल इस बात से भी नकारा नहीं जा सकता कि ईवी में आग लगने का मुख्य कारण बैटरी है।
ईलेक्ट्रोनिक व्हीकल (electric vehicle) की बैटरी में आग क्यों लगती है?
बैटरी में आग लगना ऑटो इंडस्ट्रीज के लिए कोई नई बात नहीं है, लेकिन आग के सही इंडेप्थ वजह का पता लगाना बहुत मुश्किल रहा है। कारण ये कि इन वाहनों में एक साधारण शॉर्ट सर्किट से भी आग लग जाती है। हालांकि ICE वाहन के विपरीत, EVs बड़ी और हैवी लिथियम आयन बैटरी का यूज करते हैं।
इनमें आग लगने का खतरा बना रहता है, लेकिन ऐसा सिर्फ उस स्थिति में होता है, जब बैटरी या तो सही तरीके से तैयार नहीं की गई हो या वह डैमेज हो गई हैं। इसके अलावा बैटरी को ओपरेट करने वाले सॉफ़्टवेयर को सही तरह से डिज़ाइन नहीं किया गया हो।
Ola S1 Pro Caught Fire in Maharashtra. The vehicle already has temperature management issues as reported by many YouTubers and auto experts. #OlaS1 #OLAFIRE #olas1pro #evfire #ev #bhash @OlaElectric @bhash @varundubey pic.twitter.com/KLFTCnoVAV
— Manjunatha M (@nileshj100) March 26, 2022
बीते साल भी आए थे इलैक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने के मामले
बीते साल भी इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटनाएं सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों ने कहा है कि वे इलेक्ट्रिक वाहनों में लिथियम आयन बैटरी के प्रोडक्शन और स्टोरेज पर दिशानिर्देशों को गंभीरता से फॉलो कर रही हैं।
वहीं एक कंपनी ने तो डीलरों और इन्वेस्टर्स को भेजे गए चार पन्नों के इंटरनल कम्यूनिकेशन नोट में कहा कि उसने कारखाने में दो क्षतिग्रस्त स्कूटरों में से एक को वापस बुला लिया है, और अधिक जानकारी के लिए घटना की जांच कर रही है।
ब्रांड कंपनी के स्कूटर में आग लगने से अब क्वालिटी पर भी सवाल
बता दें कि ओला स्कूटर 115kmph की टॉप स्पीड और 180KM तक की फुल चार्जिंग रेंज के साथ बाजार में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इस स्कूटर की कीमत 1,29,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.98kWh की बैटरी दी गई है।
बैटरी के अंदर की सेल्स को छोड़कर, ओला एस 1 पूरी तरह से लोकल प्रोडक्ट बताया जाता है। गौरतलब है कि बीते साल भी कई इलेक्ट्रिक स्कूटरो में आग लगने की खबरें सामन आई, लेकिन अब ओला जैसे ब्रांड के स्कूटर में आग लगाना क्वालिटी पर सवाल खड़ा कर रहा है।
Electric Vehicles | Scooter | Ola | ola s1 pro electric scooter catches fire in pune |
Like and Follow us on :