फोटो सोशल मीडिया। |
फोटो सोशल मीडिया। |
चेहरे पर मास्क पहन रखा था
नेचरल बर्थवर्क्स बर्थ सेंटर में काम करने वाली मिड वाइफ (दाई) लोबैना और सुजैन के पति जोसेफ डिलिवरी के समय सुजैन के पास ही खड़े थे। उन्होंने सुजैन की मदद की। जोसेफ और लोबैना ने कोरोना वायरस के इंफेक्शन से बचाव के लिए चेहरे पर मास्क पहन रखे थे।
सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया
जिस वक्त सुजैन की डिलिवरी हो रही थी, तभी पास में खड़े दो महिला पुलिसकर्मी भी उन्हें देख रही थीं। लेकिन, उन्होंने कोविड-19 इंफेक्शन से बचाव के लिए सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया और इस कपल के पास नहीं आईं। सुजैन को बेटी हुई। इस कपल ने अपनी प्यारी सी बेटी का नाम जूलिया रखा है।
पहली डिलिवरी नॉर्मल हुई थी
सुजैन कहती हैं मेरे पहली डिलिवरी नॉर्मल हुई थी। पहले बच्चे को जन्म देने में मुझे लगभग दो घंटे का समय लगा था। लेकिन, दूसरा बच्चे का जन्म इस तरह होगा, मैंने कभी नहीं सोचा था। जब सुजैन सेंटर आ रही थी तो लोबैना ने सेंटर में डिलिवरी की पूरी तैयार कर ली थी।
जन्म देते ही उसे हाथ में लिया
लोबैना ने सुजैन के लिए कमरा तैयार कर दिया था। उसने हाथ में ग्लव्स भी पहन रखे थे। उसे भी इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि सुजैन की डिलिवरी सड़क पर ही हो जाएगी। लोबैना ने डिलिवरी के समय सुजैन की मदद की। उसने सुजैन द्वारा बच्चे को जन्म देते ही उसे लपक कर हाथ में थाम लिया और बाद में एक साफ कपड़े में लपेट लिया।
बच्चा नीचे गिर जाता और उसे चोट लग सकती थी
लोबैना कहती है सुजैन के पति और मैं डिलिवरी से पहले ही सुजैन को मेडिकल सेंटर के अंदर ले जाने की पूरी कोशिश कर रहे थे, लेकिन हमारे पास इतना समय ही बचा नहीं था। अगर उस वक्त हम ये प्रयास करते तो हो सकता था कि बच्चा नीचे गिर जाता और उसे चोट लग सकती थी।
सेंटर के टब जरूरत ही नहीं पड़ी
बर्थिंग सेंटर में काम करने वाली एक अन्य मिड वाइफ ने बताया कि सुजैन की नॉर्मल डिलिवरी के लिए हमने खूबसूरत टब का इंतजाम कर रखा था। हम उसे एरोमाथैरेपी भी देना चाहते थे। लेकिन इन सबकी उसे जरूरत ही नहीं पड़ी।
आतंक के बीच सबसे दर्दनाक तस्वीर : दादा आतंकियों के बुलेट्स से छलनी, पोते के हाथ में खून से सने बिस्किट थे
बेबी बर्थ को फील किया
सुजैन ने इस पल को समझदारी के साथ हैंडल किया। वे कहती हैं ये मेरी दूसरी डिलिवरी थी। इससे पहले भी मैने एक बार बेबी बर्थ को फील किया है। शायद इसीलिए मैं शांत बनी रही। अब मैं एक बार फिर मां बनने की उसी खुशी को महसूस कर रही हूं।