चुपके से कहीं धीरे से मगर.. कह दिया.. अलविदा: कोलकाता में KK को गन सैल्यूट,आज मुंबई पहुंचेगी पार्थिव देह, कल वर्सोवा में अंतिम विदाई Read it later

Gun salute accorded to singer KK

बॉलीवुड सिंगर KK (कृष्ण कुमार कुन्नथ) की पार्थिव देह (kk singer death) एयर इंडिया की AI 773 फ्लाइट से बुधवार शाम 8 बजे के आसपास मुंबई पहुंचेगी। गुरुवार को उनके घर के पास वर्सोवा श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाना है।

इससे पहले कोलकाता में  बंगाल सरकार की ओर से उन्हें राजकीय सम्मान (Gun salute accorded to singer) के साथ श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर उनकी पत्नी ज्योति कृष्णा, बेट नकुल और बेटी तमारा समेत परिवार के अन्य लोग भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कोलकाता के रबीन्द्र सदन पहुंची और KK के शव को अंतिम श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उनके परिवार के लोगों से भी मुलाकात कर उन्हें सांत्वाना दी।

#WATCH | West Bengal: Gun salute accorded to singer #KK at Rabindra Sadan in Kolkata. CM Mamata Banerjee and members of the family of KK are also present here.

KK passed away in Kolkata last night after a live performance here. pic.twitter.com/A4ZTkOSm79

— ANI (@ANI) June 1, 2022

CCTV फुटेज खंगालेगी पुलिस

KK ने मंगलवार को कोलकाता के नजरूल मंच ऑडिटोरियम में लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया। परफॉर्मेंस के बाद वह होटल पहुंचे, जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें तुरंत पास के CMRI (कोलकाता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट) हॉस्पिटल ले जाया गया। 

लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि उनके सिर में चोट थी। वहीं कोलकाता के न्यू मार्केट पुलिस स्टेशन में सिंगर की अननैचुरल डेथ का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा है कि वह कॉन्सर्ट की CCTV फुटेज की जांच करेगी।

Gun salute accorded to singer
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रबीन्द्र सदन पहुंचकर केके को दी श्रद्धांजलि।

PM मोदी​ ने जताया शोक​​​​​​

PM मोदी ने केके के निधन पर दुख जताया है। PM ने कहा केके के निधन से दुखी हूं, उनके गानों से हर उम्र के लोग जुड़े हुए हैं। वो अपने गानों के जरिए हमारे दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे। ईश्वर उनके परिवार को शक्ति दे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी केके के निधन पर शोक जताया है।

केके के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में दुख का माहौल है। अभिनेता अक्षय कुमार, सिंगर अरमान मलिक, एक्ट्रेस सोनल चौहान और मुनमुन दत्ता समेत कई सेलेब्स ने उनके निधन पर दुख व्य​क्त किया है। देश ने पिछले 2 दिन में परफॉर्मेंस के दौरान केके समेत दो सिंगर्स को खोया है।

यदि केके की बॉलीवुड में एंट्री की बात करें तो उन्होंने ‘माचिस’ फिल्म के ‘छोड़ आए हम’ गाने से डेब्यू किया था। फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के गाने ‘तड़प तड़प’ से बड़ा ब्रेक मिला था। इसके अलावा केके ने ‘यारो’, ‘पल’, ‘कोई कहे कहता रहे’, ‘मैंने दिल से कहा’, ‘आवारापन बंजारापन’, ‘दस बहाने’, ‘अजब सी’, ‘खुदा जाने’ और ‘दिल इबादत’, ‘तू ही मेरी शब है’ जैसे तमाम खूबसूरत गाने गाए हैं।

साल 2000 में केके को फिल्म हम दिल दे चुके सनम के ‘तड़प-तड़प’ गाने के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला था। 2008 में भी ओम शांति ओम फिल्म के ‘आंखों में तेरी’ और 2009 में बचना ए हसीनों फिल्म के ‘खुदा जाने’ के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला।

म्यूजिक एलबम ‘पल’ से सिंगिंग करियर की शुरुआत की

2021 में केके को मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। उन्होंने दिल्ली के माउंट सेंट मेरी स्कूल से पढ़ाई की और ग्रेजुएशन किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया था। 1999 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए केके ने ‘जोश ऑफ इंडिया’ गाना गाया था। उनके इस गाने में कई भारतीय क्रिकेटर भी नजर आए थे। केके ने म्यूजिक एलबम ‘पल’ से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी।

इससे जुड़ी खबरें यहां पढ़ें… 

kk | kk singer | singer kk | kk songs | kk news | k k | k k singer | krishnakumar kunnath | kk singer songs | kk singer news | kk singer full name | kk full name | kk singer death | k k singer death news | kk songs list | kk age | cardiac arrest | Gun salute accorded to singer

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *